नवरात्र के आठवें दिन मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
205

भारतीय हिंदू नव वर्ष संवत 2080, 22 मार्च को शुरू हुआ है। इसी दिन से 9 दिन तक नवरात्र प्रारंभ हुए। नवरात्र के आठवें दिन महाभारत कालीन सिद्ध पीठ देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गांव देहात के हजारों श्रद्धालुओं ने देवी मंदिर पर आकर मां देवी के दर्शन किए तथा प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। नवरात्र में देवी मंदिर पर पहली बार श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लाइन बिजनौर चांदपुर हाईवे पर काफी दूर तक लगी थी। चांदपुर स्थित महाभारत कालीन सिद्ध पीठ देवी मंदिर सिद्ध स्थान है, यहां पर महाभारत कालीन वटवृक्ष के नीचे मां दुर्गा निवास करती है, वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्रों में श्रद्धालु जन माता के दर्शन करके धर्म लाभ उठाते हैं। ग्रीष्मकालीन नवरात्र में सिद्ध पीठ देवी मंदिर पर 8 दिन तक भव्य आयोजन होता है। जिसमें श्रद्धालु जन मां देवी के दर्शन करके धर्म लाभ कमाते हैं। व्यवस्था में मोहित अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार, महेश त्यागी, वीरेंद्र अग्रवाल, सत्येंद्र चंद्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply