शनिवार, मई 3, 2025
होम ब्लॉग पेज 848

मनरेगा जांच के लिये गांव पहुंची टीम

 

 

चांदपुर के जलीलपुर ब्लाक क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मनरेगा की जांच करने पहुंच टीम और ग्रामीणो के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई, ग्रामीणो ने रोजगार सेवक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, बताया जा रहा है कि ग्रामीणो ने एक साल पहले जांच के लिये प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन शिकायत की जांच के बाद ग्रामीण संतुष्ट नही थी जिसके बाद आज दोबार जांच के लिये टीम गांव पहुंची तो ग्रामीणो ने टीम पर बिना सूचना आने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया जिसके बाद अब टीम को दोबारा जांच के लिये आना पड़ेगा

ग्रामीणों और जांच टीम के बीच नोंकझोंक

 

 

 

स्योहारा के ग्राम बेरखेड़ा टांडा में ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जांच के लिये पहुंची जाँच जांच टीम पर ग्रामीणो ने जांच के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है दरअसल ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यो के नाम पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए विकास कार्यो की जांच कराने की मांग को लेकर शिकायत की थी, जिसपर जांच टीम गांव पहुंची और खुली बैठक के दौरान शिकायतों ने जांच टीम के सामने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यो के नाम पर पैसो की बंदरवाट और धांधली करने का आरोप मंढ़ा, खुली बैठक के दौरान ग्राम प्रधान और शिकायतकर्ताओं के बीच नोंकझोंक भी हुई, ग्रामीणो ने जांच टीम पर भी जांच के नाम पर खानापूर्ति करने का अरोप लगाया है

मैकेनिक की गला रेंतकर हत्या

 

 

रामपुर में एक बिजली मैकेनिक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई, घटना कैमरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है युवक का शव कैमरी डैम के नीचे पड़ा मिला, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि जुबेर नामक ये युवक बिजली मैकेनिक था और कई दिनो से घर से लापता था, युवक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान भी मिले है फिलहाल पुलिस ने शव पीएम के लिये भिजवा दिया है और इस मामले की तफ्शीश में जुट गई है

फैक्ट्री में ब्लास्ट से 6 कर्मचारियों की मौत

0

 

 

 

बिजनौर में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक कैमिकल फैक्ट्री में लगे बायलर में अचानक ब्लास्ट हो गया, इस हादसे में 6 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोगो को ही हालत गंभीर बताई जा रही है, हादसे के बाद एक कर्मचारी लापता भी बतायाजा रहा है घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाली मोहित पेट्रोकैमिकल फैक्ट्री की है बताया जा रहा है कि हादसा फैक्ट्री में लगे शीरे के टैंक के बायरल में वैल्डिंग के दौरान हुआ, जानकारी है कि कुछ कर्मचारी शीरे के बायलर टैंक में वैल्डिंग कर रहे थे तभी अचानक टैंक में आग लगने के बाद मीथेन गैस बनने पर जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसमें 6 लोगो की मौत हो गई, घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, हादसे के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए, पुलिस ने घायलो को अस्पताल भिजवाया और षवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, इस हादसे के बाद फैक्ट्री के अधिकारी और मालिक फरार हो गये है
उधर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अटल कुमार राय और पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत हो गई और 2 लोगो की हालत गंभीर है अधिकारियों की माने तो हादसे की जांच कराई जा रही है और जो कोई भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी, फिलहाल प्रशासन ने मृतक परिजनो के लिये मुआवजे की भी घोषणा कर दी है
वही इस हादसे के बाद किसान यूनियन के लोग मृतक परिजनो को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रषासनिक अधिकारियों से मिलने पहुंचे और अधिकारियों ने वार्ता की, मुआवजे की मांग पर जिला प्रशासन ने हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया

प्राचार्य के खिलाफ धरने पर शिक्षक, शिक्षण कार्य ठप

0

 

 

 

धामपुर के आरएसएम डिग्री कालेज में कार्यवाहक प्राचार्य और शिक्षकों बीच पिछले लंबे समय से चला आ रहा विवाद उस वक्त बढ़ गया जब प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे शिक्षक आज कालेज में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये, शिक्षकों ने कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य पर हठधर्मिता, तानाशाही और पक्षतापूर्ण रवैया अपने का आरोप लगाया है आरोप है कि कार्यवाहक प्राचार्य कालेज मेें गुटबाजी कर पठन पाठन के कार्य और कालेज के माहौल को खराब कर रहे है मांग को लेकर शिक्षकों ने प्रबंध समिति से कार्यवाहक प्राचार्य को हटाने की मांग की थी लेकिन जब मांग पूरी नही हुई तो आज कालेज के शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये, कार्यवाहक प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर शिक्षक संघ के बैनर तले षुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने में अब आरएसएम डिग्री कालेज के षिक्षको के अलावा, बिजनौर और मुरादाबाद कालेज से भी आये षिक्षको ने अपना समर्थन दिया, षिक्षक संघ के अनिश्चितकालीन धरने के बाद अब कालेज में पठन पाठन का कार्य ठप हो गयाउधर शिक्षक संघ के निशाने पर आये कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य के समर्थन में आये पूर्व डीन डा. वीके सिंह ने धरना रत शिक्षक स्वराज सिंह पर ही अभद्रता करने का अरोप लगाया है
फिलहाल शिक्षा के क्षेत्र में आसपास के इलाके में भी अपना महत्वपूर्ण रसूख रखने वाले जिस आरएसएम कालेज में क्षेत्र के दूरदराज के इलाको से छात्र-छात्रायें अपना भविष्य सवारने के लिये आते है वहां अब कार्यवाहक प्राचार्य के खिलाफ शिक्षकों की नारेबाजी हो रही है कालेज की कक्षाओं में पठन पाठन के स्थान पर षिक्षको का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है बहरहाल कार्यवाहक प्राचार्य और षिक्षक संघ के बीच की इस तनातनी में छात्र-छात्राओं का नुकसान हो रहा है

अस्पताल का औचक निरीक्षण

 

 

रामपुर में विधान परिशद की प्रश्न एवं संदर्भ समिति के अध्यक्ष मिसबाहुद्दीन ने रामपुर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने अस्पताल के वार्डो में जाकर मरीजो से जानकारी ली, इस दौरान मरीजो ने डाॅक्टरो पर बाहर से दवाईयां लिखने और अस्पताल में डाॅक्टरो की कमी का भी मुद्दा उठाया, जिस पर उन्होने डाॅक्टरो की संख्या को लेकर षासन को अवगत कराने की बात कही

 

 

 

विकास कार्यो की जांच करने पहुंची टीम

 

 

 

नूरपुर ब्लाक के ग्राम फजलपुर ढ़ाकी में ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यो की जांच करने के लिये जिलाधिकारी के निर्देष पर आज जांच टीम गांव पहुंची , बताते चले कि ग्राम प्रधान पर आवासीय योजना और शौचालय निर्माण सहित कई विकास कार्यो में अनियमिता को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर जांच टीम गांव पहुंची, इस दौरान टीम ने गांव में बने आवास, शौचालय , सीसी रोड, और अन्य विकास कार्यो का निरीक्षण किया, जांच के दौरान टीम को भारी अनयिमितायें भी मिली, इस दौरान ग्राम प्रधान पति पर टीम के सामने ही दंबगई करने का भी अरोप लगा, जांच टीम में अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करने की बात कही

पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण

 

 

 

नजीबाबाद में तहसील के सामने से गुजरने वाले ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण रहता है पुल के नीचे अतिक्रमण का आलम कुछ इस कदर है कि गाड़िया तो दूर लोगो को यहां से पैदल गुजरना भी दुभर हो गया है इसी के चलते आज नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकरी अरूण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सघन अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया, अभियान के दौरान पुलिस ने सड़को के किनारे अवैध तरीके से खड़े ठेले और वाहनो को हटवाया और दोबार अतिक्रमण न करने की भी चेतावनी भी दी

नोडल अधिकारी की चैकिंग से झोलाछापो में मचा हड़कंप

0

 

 

 

जलीलपुर ब्लाक क्षेत्र में आज नोडल अधिकारी द्वारा चलाये गये चैकिंग अभियान से झोलाछाप डाॅक्टरो में हड़कंप मचा गया, दरअसल क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में एक झोलाछाप डाॅक्टर के यहां प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनो ने अस्पताल पहुंचकर डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी कर दिया था, औैर बीते दिन सड़क पर एक भ्रूण मिलने की भी सूचना मिली थी, मामले के बाद नोडल अधिकारी एसके निगम गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली, टीम के गांव पंहुचने से पहले ही महिला चिकित्सक अपना क्लिनिक बंद कर मौके से फरार हो गई, उसके बाद नोडल अधिकारी भ्रूण मिलने वाले स्थान पर पहुंचे जांच पड़ताल की, इस दौरान क्षेत्र के झोलाछाप डाॅक्टरो में हड़कंप मचा रहा और झोलाछाप अपनी अपनी दुकानो के शटर गिराकर रफूचक्कर हो गये, नोडल अधिकारी ने झोलाछाप चिकित्सको पर कार्यवाही की बात कही है उधर नोडल अधिकारी की चैकिंग में जलीलपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी ताला लटका मिला, सरकारी अस्पताल पर ताला लटका मिलने से खुद नोडल अधिकारी भी सकते में पड़ गये

दोयज मेले में उमड़ी भक्तो की भीड़

0

 

 

 

 

 

 

जनपद भर में आज बूढ़े बाबा सिद्ध स्थलो पर दोहेज मेले का आयोजन किया गया, इस दौरान हल्दौर के प्राचीन बूढ़े बाबा स्थल पर भी दोहेज मेला लगाया गया, मेले में सुबह सवेरे से भी प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो को तांता लगा रहा, और दूर दराज के इलाको से भी आये लोगो ने प्रसाद चढ़ाया, मान्यता है कि जो कोई भी यहां सच्चे मन से प्रसाद चढ़ाता है उसे चर्म रोगो से छुटकारा मिल जाता है मेले को देखते हुए नहटौर बिजनौर रोड पर वाहनो का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भी खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ा