अफज़लगढ़ के गांव कादराबाद में गुलदार ने एक पालतू कुत्ते को निशाना बनाते हुए मार डाला। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़कर वन क्षेत्र में छुड़वाने की मांग की है।ग्रामीण ध्यान सिंह, भूदेव सिंह, मंगल सिंह, इन्द्रपाल, नन्हे सिंह, ज़ाहिद तथा मनोज कुमार आदि का कहना है कि गुलदार अक्सर गांव के आबादी के आसपास सहित खेतों पर नजर आ रहा है उधर इस सम्बन्ध में वन दरोगा सुनील राजौरा ने ग्रामीणो से सतर्कता बरतने व गुलदार को पकड़कर जंगल में छोड़े जाने की बात कही है।
जनपद बिजनौर के सभी पुलिस अधिकारियों व यूपी 112 पीआरवी के वाहनों में जीपीएस डैशबोर्ड कैमरे एवं नगर के मुख्य स्थानों व चौराहों पर आईपी सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित किये गये है। जिनको इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम में लगे आधुनिक सुविधाओं से युक्त एलईडी टीवी से जोड़कर उनकी अनवरत मॉनिटरिंग रिकार्डिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारियों एवं यूपी 112 के पीआरवी वाहनों में लगे जीपीएस के माध्यम से उनकी लोकेशन को इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मॉनिटर रिकार्ड किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के वाहनों में लगे डैशबोर्ड कैमरे के माध्यम से सम्बन्धित वाहनों की रनिंग लोकेशन को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है, तथा तत्समय घटनास्थल पर घट रही घटना को इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मॉनिटर रिकॉर्ड किया जा रहा है। आईपी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मुख्य स्थानों व चौराहों पर अनवरत रूप से इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के द्वारा निगरानी रिकार्डिंग की जा रही है। जिससे संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन को आसानी से मॉनिटर किया जा सकता है एवं जनपद के मुख्य स्थान एवं चौराहों पर यातायात व्यवस्था को भी सुगम एवं सुव्यवस्थित रखने में सहायक सिद्ध होगे।
बिजनौर में शादी का झांसा देकर एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। एसपी सिटी, सीओ और शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का है जहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि पास के ही रहने वाले युवक सैफी ने एक किशोरी को बहला फुसलाकर कमरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती की शिकायत के डर से आरोपी ने किशोरी को शादी का झांसा दिया और शादी से इंकार कर धोखा देकर फरार हो गया। देर शाम एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, सीओ सिटी अनिल सिंह, शहर कोतवाल नरेंद्र गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की और तहरीर के आधार पर आरोपी युवक सैफी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक कश्मीर भाग गया है। वहीं इस मामले में जाटान चौकी इंचार्ज जुगेंद्र तेवतिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
चांदपुर के कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादीयों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। थाना समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और मौके पर सभी समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए। प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को प्रदेश के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन कराया जाता है। थाना समाधान दिवस में पुलिस अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचकर जन समस्या सुनते हैं। और समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान कराया जाता है। जन समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश कर रखे है। जन समस्याओं को लेकर समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाए। इसी के मद्देनजर चांदपुर कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी, सर्वम सिंह एवं उप जिलाधिकारी रीतु सिंह द्वारा जन समस्याये सुनी गई। थाना समाधान दिवस में मात्र 7 फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कराया गया है। अन्य शिकायतों के लिए टीम बनाकर शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण कराए जाने के आदेश दे दिए गए हैं
उत्तर प्रदेश सरकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद चांदपुर ने पुलिस फोर्स के साथ नेहरू मूर्ति से अंबेडकर चौक तक अतिक्रमण हटवाया तथा दुकानदारों को चेतावनी दी। कि अगर उन्हेंने दुकान का सामान, ठेले, खोके सड़क के किनारे रखे गए तो चालान काटने की कार्यवाही की जाएगी। नगरपालिका के जे ई व शहर लेखपाल की संयुक्त टीम के साथ भारी पुलिस बल ने बाजार की सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए अभियान चलाया। शहर लेखपाल का कहना है कि प्रदेश सरकार के सख्त आदेश है कि सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। अतिक्रमण से भीड़ भाड़ होती है तथा दुर्घटनाएं घटती हैं। ऐसी स्थिति में कब्जा धारकों को चेतावनी देकर अतिक्रमण वाले स्थान से हटाया जाए।
चांदपुर नगर के बास्टा रोड स्थित अकौंधा गांव में दोनों बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर होने से दोनों मोटरसाइकिल पर जा रहे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल 5 लोगों 25 वर्षीय सोनू ,40 वर्षीय समीर ,21 वर्षीय मोहम्मद फैसल , 8 वर्षीय रूबी तथा एक अन्य घायल को सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया गया है। जहां से बच्चे सहित तीन की हालत सीरियस देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइकों की रफ्तार बहुत तेज थी। बाइक कंट्रोल ना होने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चांदपुर की अंबेडकर चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 3 की हालत ज्यादा गंभीर है फिलहाल इलाज कराया जा रहा है ।
रेहड़ में जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा अमानगढ़ एवम पीली डैम का निरीक्षण किया। और अधिकारियों को सभी कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने अमानगढ़ में चल रहे पर्यटन कार्याे का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़के साफ एवम स्वच्छ होनी चाहिए जिलाधिकारी ने गेस्ट हाउस निर्माण की धीमी गति पर असंतोष जताया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गेस्ट हाउस में रुकने वाले पर्यटको को खेलकूद व मनोरंजन आदि सुविधा मिलनी चाहिये। जिलाधिकारी ने पीली डैम पर पहुंचकर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियो से वाटर स्पोर्ट्स के लिए जल्दी जल्दी सभी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ पूर्ण बोहरा, एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह, डीएफओ अरुण कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार, सीओ अफजलगढ़ भरत सोनकर सहित लेखपाल आदि मौजूद रहे।
नहटौर में भगवान महावीर की जयन्ती पर नगर में जैन समाज के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में सात सूंड वाला ऐरावत हाथी आकर्षण का केंद्र रहा। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर जैन समाज के लोग दिगम्बर जैन मंदिर में एकत्र हुए तथा धार्मिक आयोजनों के साथ पंडित जैन द्वारा मन्त्र द्वारा भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गई। समाज के लोगो ने अपने परिवार की सुख सम्रद्धि की कामना की। साथ ही भगवान महावीर की प्रतिमा को लेकर सौ धर्म इंद्र बने सत्य जैन सात सूंड वाला ऐरावत हाथी पर सवार होकर शोभायात्रा में चले। शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वज लेकर यात्रा की अगवानी करते हुए बैंड धार्मिक धुने बजाते हुए चल रहे थे। साथ ही जैन समाज के महिला पुरुष भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर अपने निर्धारित मार्गाे से होती हुई जैन विधा मंदिर इंटर कालेज पहुचीं। उसके पश्चात पालकी यात्रा वापस मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा प्रबंधक राजीव जैन, नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय जैन महासंघ ऋषभ जैन, बंटी जैन, पूर्व सभासद पंकज जैन, अनीता जैन, मनीषा जैन, स्वेता जैन, नेहा जैन आदि समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
रेहड़। पोषण पखवाड़े की समाप्ति पर आंगनबाड़ी सेंटरो पर मोटे अनाजो के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा भी करायी गयी।रीता देवी सीडीपीओ अफजलगढ़ ने बताया की पिछले माह की 20मार्च से 4 अप्रैल तक आंगनबाड़ी सेंटरों पर पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया था। पोषण पखवाड़े में रैलियो माध्यम से लोगो को कुपोषण से लड़ने के लिए पौष्टिक आहार के महत्व को बताया गया। समापन दिवस पर सोमवार को क्षेत्र के अधिकांश केंद्रों पर रैली निकाली गई। जबकि अम्मा की रसोई के अंतर्गत मोटे अनाज जैसे बाजरा ,मक्का, चना,ज्वार आदि से पकवान बनाकर परम्परागत थाली सजाई गई। केंद्रों पर बच्चो के साथ आये लाभार्थियों को मोटे अनाज की महत्ता बताते हुए इन्हें में शामिल करने पर बल दिया गया। इसके अलावा एक से छह साल तक के बच्चों के मध्य स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा आयोजित कराई गयी। जिसमे लाल अथवा पीले वर्ग में नही आने वाले तथा सभी टीके लगवाने वाले तीन बच्चों को चयन किया गया। विकास क्षेत्र के कासमपुरगढ़ी , मानियावाला, माधोवाला आदि सहित सभी केंद्रों पर इन कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
एंकर- शादी समारोह की खुशियां एक परिवार की उस वक्त चकनाचूर हो गई जब कार में सवार होकर चार लोग घर से काशीपुर शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे की इसी दौरान बीच रास्ते मे नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली और कार की टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
सड़क के बीचो-बीच बिखरी पड़ी नई कार के हादसे के बाद परखच्चे उड़ गए साथ ही ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली भी सड़क पर फैल कर चारों तरफ बिखर गई दरअसल ये पूरा मामला उस वक्त का है जब भागूवाला से कार में सवार होकर तड़के चार लोग शादी समारोह में शिरकत करने काशीपुर उत्तराखंड की ओर जा रहे थे कि इसी बीच बिजनौर के अफजलगढ़ के एनएच 74 पर ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली में कार की टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर ट्राली के मजदूर भी घायल हुए हैं सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि छह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है