भगवान महावीर की जयन्ती पर नगर में जैन समाज के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

    0
    23

    नहटौर में भगवान महावीर की जयन्ती पर नगर में जैन समाज के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में सात सूंड वाला ऐरावत हाथी आकर्षण का केंद्र रहा।
    जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर जैन समाज के लोग दिगम्बर जैन मंदिर में एकत्र हुए तथा धार्मिक आयोजनों के साथ पंडित जैन द्वारा मन्त्र द्वारा भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गई। समाज के लोगो ने अपने परिवार की सुख सम्रद्धि की कामना की। साथ ही भगवान महावीर की प्रतिमा को लेकर सौ धर्म इंद्र बने सत्य जैन सात सूंड वाला ऐरावत हाथी पर सवार होकर शोभायात्रा में चले। शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वज लेकर यात्रा की अगवानी करते हुए बैंड धार्मिक धुने बजाते हुए चल रहे थे। साथ ही जैन समाज के महिला पुरुष भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर अपने निर्धारित मार्गाे से होती हुई जैन विधा मंदिर इंटर कालेज पहुचीं। उसके पश्चात पालकी यात्रा वापस मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा प्रबंधक राजीव जैन, नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय जैन महासंघ ऋषभ जैन, बंटी जैन, पूर्व सभासद पंकज जैन, अनीता जैन, मनीषा जैन, स्वेता जैन, नेहा जैन आदि समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

    Leave a Reply