सोमवार, मई 12, 2025
होम ब्लॉग पेज 834

श्रद्धामयी ढ़ंग से निकाली गई कलश यात्रा

0

 

 

 

 

स्योहारा के मंगल खेड़ा गांव स्थित शिवमंदिर व मां चामुण्डा स्थल पर मां दुर्गा और भगवान शंकर की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, इस मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना कराई गई उसके बाद कलश यात्रा निकालने के बाद मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई, कार्यक्रम मेें भारी संख्या में महिलायें व ग्रामीण मौजूद रहे

भाजपा कार्यकर्ताओं का गांव में आना मना है

 

 

 

 

 

दिल्ली में किसानो पर हुए लाठी लार्च के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ किसानो का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है विरोधस्वरूप कई गांवो में भाजपाईयों के लिये नो एंट्री के बोर्ड लगने का सिलसिला अब जनपद में भी शुरू हो गया है चांदपुर के अहरौला गांव के बाद अब जनपद के दूसरे गांवो में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये गांव में न आने की चेतावनी के बोर्ड लगने का मामला सामने आया है ताजा मामला स्योहारा के पट्टी गांव का है जहाँ ग्रामीणो ने किसानो पर लाठी चार्ज की घटना की निंदा करते हुए गांव के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये गांव में प्रवेश वर्जित है का बोर्ड लगा दिया है किसानो का कहना है कि जब मोदी सरकार ने उन्हे दिल्ली में नही घुसने दिया तो वे भी भाजपाईयों को गांव में नही घुसने देंगे, गुस्साये ग्रामीणो ने 2019 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की भी चेतावनी दी है

हाईटेंशन लाईन के करंट से युवक की मौत

0

 

 

 

 

 

चांदपुर क्षेत्र में हाईटेन्शन विद्युत लाईन से निकले करंट की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, घटना चैधेड़ी गांव की है बताया जा रहा है कि गांव निवासी 28 वर्षीय मुनीर अपने घर के बाहर खड़े पोपलर के पेड़ पर चढ़कर टहनियां झांग रहा था तभी पास से ही गुजर रही 11 हज़ार की हाईटेन्शन लाईन अचानक टूटकर पेड़ पर आग गिरी, जिससे मुनीर करंट की चपेट में आ गया, हादसे के बाद मुनीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद मृतक परिजनो ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया, परिजनो का आरोप है कि हाईटेन्शन लाईन को लेकर कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की

किसानो के लिये आसमान से बरसी आफत

 

 

 

 

बिजनौर में आज दिन दहाड़े ही अचानक ही मौसम का मिज़ाज कुछ ऐसा बदला की दिन का उजाला काले बादलो की घनघोर घटा में दब गया और आसमान में अधियारा छा गय, देखते ही देखते तेज हवायें चलने लगी और आसमान से मूसलाधार बारिश के साथ आफत के ओले गिरने लगे, मौसम ने अचानक बदली करवट से जहां लोगो को रूकने पर मजबूर कर दिया वहीं तेज हवाओं के साथ झमाझमा बारिश और ओलावृष्टि से किसानो के चेहरे पर मायूसी छा गई, दरअसल इस वक्त किसानो की धान की तैयार फसल खेतो में खड़ी है ऐसे समय में ओलावृष्टि से किसान की खून पसीने से सींचकर तैयार की गई फसल बर्बादी की कगार पर पहुँच गई, बेमौसम हुई बरसात से सर्दी ने भी दस्तक दे दी, तेज हवायें और बारिश अपने साथ माहौल में ठिठुरन भी छोड़ गई, अचानक बदले मौसम के मिज़ाज को हर कोई कोतूहल की नज़रो से देख रहा था, फिलहाल इस बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान धरतीपुत्रो को हुआ है पहले ही बकाया गन्ना और सरकारी नीतियों की मार झेल रहे किसाने के माथे पर अब धान की फसल को लेकर चिंता की लकीरे पड़ गई,,,,,,,,,,,
वही तेज आंधी तूफान ओर बारिश के चलते स्योहारा में ठाकुरद्वारा रोड पर यूकेलिप्टिस का पेड़ गिर गया, पेड़ घर के बाहर बंधी भैंस के उपर जा गिरा, जिससे भैंस की मौत हो गई, जबकि धामपुर मुरादाबाद रोड पर पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाऊस के बाहर नीम का विशालकाय पेड़ गिरने से रोड पर यातायात बाधित हो गया, जेसीबी की मदद से पड़ हटवाया गया जिसके बाद यातायात सुचारू करा गया

डीएम—एसपी ने बुलाई शांति समिति की बैठक

 

 

 

 

 

 

त्यौहारो के मददेनजर स्योहारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक के दौरान अधिकारियों ने नगर क्षेत्र की जनता से आने वाले त्यौहार को आपसी भाईचारे और मेलजोल के साथ मनाने का आहवान करते हुए शांति व्यवस्था बहाली में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आहवान किया, इस दौरान बैठक में धामपुर एसडीएम कुवंर वीरेन्द्र सिंह मौर्च, पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति दंगा फसाद करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, बैठक में भारी संख्या में नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे
उधर जिलाधिकारी अटल कुमार और पुलिस अधीक्षक उमेष कुमार सिंह ने नजीबाबाद पहुंचकर शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए नगर के गणमान्य और जिम्मेदार लोगो से त्यौहारो के दौरान शांति व्यवस्था बहाली में पुलिस प्रषासन का सहयोग करने का आहवान किया

श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ

 

 

 

 

 

स्योहारा के रामलीला मैदान में विगत 133 सालो से आयोजित किये जा रहे रामलीला मंचन का पूजा अर्चना के बाद शुभारम्भ कर दिया गया, रामलीला मचंन के शुभारम्भ मौके पर नगर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, इस मौके पर वक्ताओं ने लोगो को श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने का आहवान किया, रामलीला के शुभारम्भ अवसर पर समाजसेवी डा0 मनोज वर्मा, मेजर रईस चैधरी, कमेटी अध्यक्ष राजवीर त्यागी, महेन्द्र षर्मा, राजपाल प्रजापति सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

पुलिस ने स्कूलो में चलाया चैकिंग अभियान

 

 

 

 

बिजनौर पुलिस द्वारा जनपद में दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट अनिवार्यता को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नाबालिग वाहनो चालको को जागरूक करने के उद्देश्य से चैकिंग अभियान चलाया, अभियान को लेकर पुलिस ने नगर के विभिन्न स्कूलो में चैकिंग अभियान चलाया और स्कूलो में बिना हेलमेट लगाये दुपहिया वाहनो लाने वाले नाबालिगो के वाहन भी सीज किये, इस दौरान पुलिस ने बच्चो के अभिभावको को भी मौके पर बुलाया और बच्चो व अभिभावको को जागरूक करते हुए बिना हेलमेट के बाईक व स्कूटर न चलाने की हिदायत दी

मां काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

 

 

 

नजीबाबाद में श्रीनवदुर्गा महाकाली मंदिर समिति मालनी तट के तत्वाधान में मां महाकाली की 23वीं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभायात्रा का षुभारंभ नगीना सांसद डा. यषवंत सिंह ने किया, शोभायात्रा नगर के रेलवे स्टेशन शिव मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होती हुई निकाली गई, इस दौरान षोभायात्रा में मनोहारी झाकियां और हैरत अंगेज अखाड़े आकर्शण का मुख्य केन्द्र रहे, सुरक्षा के लिहाज से शोभायात्रा में भारी पुलिस बल की भी तैनाती रही

गंगा के रास्ते बिजनौर पहुंची पद्म्श्री बछेन्द्री पाल

 

 

 

भारत की पहली एवरेस्ट विजेता महिला पर्वतारोही पदमश्री बछेन्द्री पाल गंगा स्वच्छता का संदेष लेकर अपनी 40 सदस्या टीम के साथ बिजनौर पहुंची, हांलाकि बछेन्द्री पाल के नेतृत्व में 40 सदस्या टीम को बीती षाम बिजनौर पहुंचना था, लेकिन गंगा में रास्ता भटकने के कारण टीम को बिजनौर से 15 किलोमीटर दूर रंजीतपुर में ही रात गुजारनी पड़ी, बताते चले कि मिशन गंगा के लिये ये दल सोमवार को हरिद्वार के चंडीघाट से पटना के लिये रवाना हुआ था, ये दल राफ्टिंग के जरियें पटना तक का सफर तय करेगा, और रास्ते में गंगा के किनारे पड़ने वाले सभी प्रमुख षहरो में गंगा स्वच्छता की अलख जगाते हुए गंगा सागर पहुंचेंगे उत्तर कशी जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर बछेन्द्री पाल ने महिला सशक्तिकरण की भी एक बेहतरीन मिसाल पेश की है बछेन्द्री पाल अब गंगा स्वच्छता अभियान पर निकली है जिससे पीएम मोदी की मुहिम को भी मजबूती मिलेगी, बिजनौर पहुंची बछेन्द्री पाल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने का सपना तभी साकार हो सकता है जब देष का शिक्षित वर्ग इस मुहिम से जुड़ेगा, इस दौरान उन्होने बिजनौर में प्रभात फेरी निकालते हुए बच्चो को भी गंगा की स्वच्छता के लिये प्रेरित किया, बिजनौर पहुँचने पर बछेन्द्री पाल और उनकी टीम का जोरदार स्वागत भी हुआ, बताते चले कि ये टीम बिजनौर में जगह जगह पर आयोजित कार्यक्रमो में भाग लेकर आमजनो को गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करेगी और गंगा को निर्जल बनाये रखने के उपाय भी बतायेगी

थ्री—व्हीलर पलटा, एक की मौत

 

 

 

 

 

 

धामपुर स्योहारा मार्ग पर एक सड़क हादसे में जहां एक शख्स की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, घटना उस वक्त की है जब स्योहारा निवासी आधा दर्जन से अधिक फल विक्रेता एक थ्री व्हीलर में सवार होकर स्योहारा से धामपुर की ओर आ रहे थे तभी सड़क चैडीकरण के लिये दोनेा ओर खोदी गई खाई में थ्री व्हीलर अचानक पलट कर जा गिरा, हादसे में स्योहारा के मौहल्ला पटवारियान निवासी नदीम की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये आरोप है कि घटना के बाद डायल 100 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन दोनो में से कोई भी वक्त पर नही पहंुचा, जिसके चलते ग्रामीणो ने ही दुर्घटना ग्रस्त लोगो को बाहर निकाला, आरोप है कि अगर वक्त रहते नदीम को उपचार मिलता तो उसकी जान बच सकती थी