गंगा के रास्ते बिजनौर पहुंची पद्म्श्री बछेन्द्री पाल

0
301

 

 

 

भारत की पहली एवरेस्ट विजेता महिला पर्वतारोही पदमश्री बछेन्द्री पाल गंगा स्वच्छता का संदेष लेकर अपनी 40 सदस्या टीम के साथ बिजनौर पहुंची, हांलाकि बछेन्द्री पाल के नेतृत्व में 40 सदस्या टीम को बीती षाम बिजनौर पहुंचना था, लेकिन गंगा में रास्ता भटकने के कारण टीम को बिजनौर से 15 किलोमीटर दूर रंजीतपुर में ही रात गुजारनी पड़ी, बताते चले कि मिशन गंगा के लिये ये दल सोमवार को हरिद्वार के चंडीघाट से पटना के लिये रवाना हुआ था, ये दल राफ्टिंग के जरियें पटना तक का सफर तय करेगा, और रास्ते में गंगा के किनारे पड़ने वाले सभी प्रमुख षहरो में गंगा स्वच्छता की अलख जगाते हुए गंगा सागर पहुंचेंगे उत्तर कशी जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर बछेन्द्री पाल ने महिला सशक्तिकरण की भी एक बेहतरीन मिसाल पेश की है बछेन्द्री पाल अब गंगा स्वच्छता अभियान पर निकली है जिससे पीएम मोदी की मुहिम को भी मजबूती मिलेगी, बिजनौर पहुंची बछेन्द्री पाल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने का सपना तभी साकार हो सकता है जब देष का शिक्षित वर्ग इस मुहिम से जुड़ेगा, इस दौरान उन्होने बिजनौर में प्रभात फेरी निकालते हुए बच्चो को भी गंगा की स्वच्छता के लिये प्रेरित किया, बिजनौर पहुँचने पर बछेन्द्री पाल और उनकी टीम का जोरदार स्वागत भी हुआ, बताते चले कि ये टीम बिजनौर में जगह जगह पर आयोजित कार्यक्रमो में भाग लेकर आमजनो को गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करेगी और गंगा को निर्जल बनाये रखने के उपाय भी बतायेगी

Leave a Reply