शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 82

निराश्रित गोवंशो के लिए किसानों से  भूसा दान करनें को कहा

0

उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी ने निराश्रित गोवंशो के लिए किसानों से भुस को सहयोग स्वरूप मांगा है। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश को सरकारी गौशाला में रखा गया है। आप उनके लिए भोजन रुप मे भूसा दान करेंगे तो आपको पुण्य मिलेगा।
दरअसल इस समय गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है। किसान मशीन के द्वारा गेहूं की फसल को निकालता है। जिसमें गेहूं अलग तथा भूसा अलग होता है
उन्होंने ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान बहुत ही सहयोगी हैं। इसलिए मुझे आशा है कि मेरे इस मिशन में सभी ग्राम प्रधान सहयोग करते हुए अधिक से अधिक भूसा गौशाला को उपलब्ध कराएंगे।

चांदपुर तहसील के ग्राम खानपुर खादर में मिला नर कंकाल क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस मौके पर पहुंची

0

चांदपुर तहसील के ग्राम खानपुर खादर के एक खेत में गेहूं की कटाई करते समय मजदूरों को नर कंकाल दिखने से मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। खेत के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। नर कंकाल मिलने की सूचना पर निकट के ग्राम रायपुर खादर के लोग भी एक लापता व्यक्ति की तलाश में घटनास्थल पर पहुंचे। नर कंकाल के कपड़ों से रायपुर खादर के लोगों ने मृतक की पहचान करके बताया कि यह कंकाल कल्याण सिंह 38 वर्ष पुत्र प्रकाश निवासी रायपुर खादर तहसील चांदपुर का है। जो मानसिक रोगी होने के साथ अविवाहित था और घर से लगभग 20 दिन से लापता था। नर कंकाल को देखने से लग रहा था। कि इसकी मृत्यु लगभग काफी दिन पहले हुई है जिसके शरीर का मांस कुत्तों व गिदड़ो ने खाकर केवल हड्डी ही छोड़ी हैं। मृतक के भाई ने कपड़ों से पहचान करते हुए पुलिस को बताया कि यह कपड़े मेरे थे। जिनको पहनकर कल्याण सिंह घर से 28 दिन पहले गायब हो गया था यह कंकाल किसका है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने निशानदेही व हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

शिवपुरा सादात में शिकारियों द्वारा लगाए गए खटके में फसा गुलदार

0

जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव छजुपुरा सादात के जंगल मे गांव से हल्दौर की ओर जाने वाली चकरोड़ के निकट एक किसान के खेत में किसी शिकारी ने खटका लगा रखा था। सुबह कुछ किसान श्रमिक के अपने खेतों पर गेहूं कटाई था गन्ना छिलाई करने को लेकर पहुंचे खेतों पर पहुंचे किसानों को पास के खेत से गुर्राहट सुनाई दी जैसे ही किसान उस खेत के नजदीक पहुंचे तो उन्हें वहां पर एक गुलदार का पैर शिकारी द्वारा लगाए गए। खटके में फंसा देखा यह देख किसानों के होश उड़ गए किसानों ने वापस गांव पहुंचकर मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों व आसपास क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा मामले की सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा गुलदार का रेस्कयू कर उसे पिंजरे में बंद कर लिया। रेस्कयू टीम में वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह, संजय मठपाल, मदनपाल सिंह शामिल रहे। एसडीओ ज्ञान सिंह का कहना है कि घायल गुलदार को उपचार के लिए बिजनौर भेज दिया गया है ।

चांदपुर तहसील की दो नगर पालिका नूरपुर एवं चांदपुर में अध्यक्ष पद के लिए 14 अप्रैल की दोपहर तक 36 एवं सभासद पद के लिए 248 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।

0

नगर निकाय के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चांदपुर तहसील की दो नगर पालिका नूरपुर एवं चांदपुर में अध्यक्ष पद के लिए 14 अप्रैल की दोपहर तक 36 एवं सभासद पद के लिए 248 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए 11 अप्रैल से नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्यक्रम जारी है।
उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी के अनुसार चांदपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 19 एवं सभासद पद के लिए 168 नामांकन पत्र बेचे गए जिनमें से एक नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है। वही नूरपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए 17 और सभासद पद के लिए 80 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई जिनमें से 19 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। नामांकन पत्र खरीदने एवं दाखिल करने के लिए चांदपुर स्थित गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय अपनी पूरी टीम के साथ शांति व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती पर नगर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि देकर भावपूर्ण स्मरण किया गया।

0

चांदपुर नगर में विभिन्न स्थानों पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर जन्मदिवस सभा एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। धनोरा रोड स्थित अंबेडकर चौक पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल, नगर मंडल अध्यक्ष पुखराज सैनी, राजेंद्र त्यागी, संदीप कौशिक, मोहित अग्रवाल, मनोज शर्मा आदि ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भाजपा नेता विवेक कर्णवाल ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने अपनी योग्यता एवं कार्यशैली से विश्व में नाम रोशन किया। वह एक संविधान के ज्ञाता थे उनको कई भाषाओं का ज्ञान था मोहल्ला पतिया पाड़ा स्थित रविदास धर्मशाला में भाजपा नेताओं ने एकत्र होकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

धूमधाम से निकाला गया डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर शोभायात्रा का जुलूस

0

नगीना में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से एवं शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा में सम्राट बैंड एवं झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। शोभा यात्रा नगीना मोहल्ला चौधराना देवता मंदिर से प्रारंभ होकर बारादरी बड़ा मंदिर, लाहौरी सराय, मंडी मॉल, गंज से हुई रेलवे स्टेशन के समीप अंबेडकर पार्क में संपन्न हुई। शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए शाहनवाज खलील व उनके साथियों ने अंबेडकर शोभायात्रा में शामिल लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया। लोहारी सराय में चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार परवेज पासी ने भी अंबेडकर शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया। उधर भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार प्रहलाद कुशवाहा व उनके साथियों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद शोभा यात्रा अंबेडकर पार्क में पहुंचकर विचार गोष्ठी में परिवर्तित हो गई जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शोभा यात्रा अंबेडकर स्मारक समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक सतीश गौतम के नेतृत्व में निकली गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सतीश गौतम, पूर्व आईएएस आरके सिंह, पूर्व मंत्री ओमवती देवी, विधायक नगीना, मनोज पारस, पूर्व सांसद डॉक्टर यशवंत सिंह, विधायक नहटौर ओम कुमार, आलोक प्रधान, बलराम एडवोकेट, कोमल पटवारी, शुभम प्रधान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

ब्लॉक जलीलपुर के विभिन्न स्कूलों में नामांकन मेले का किया आयोजन

0

ब्लॉक जलीलपुर के विभिन्न स्कूलों में नामांकन मेले का आयोजन किया गया। इसी क्रम में न्याय पंचायत अकोधा के कंपोजिट स्कूल थुरैला में गजेन्द्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर बिजनौर के कर कमलों से नामांकन मेले का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका कविता भाटिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर गत वर्ष में अपनी अपनी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा नवीन नामांकन हेतु स्थानीय समुदाय से संपर्क में संबंध में स्थापित करके आमंत्रित किए गए। छात्र एवं अध्यापकों को भी सम्मानित करते हुए इन बच्चों को रंग बिरंगी सुंदर चित्रों वाली पुस्तकें उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर संकुल के नोडल प्रभारी, राजेश कुमार, किरण देवी, प्रियांकी डागर, सतीश कुमार, रविकांत सहित विद्यालय समस्त स्टाफ सहित छात्रों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे। जिनमे निकटवर्ती विद्यालय कंपोजिट स्कूल तिरपुड़ी से प्रभारी प्रधानाध्यापिका शबनम परवीन तथा शिखा भाटिया उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन स्कूल चलो अभियान तथा स्वास्थ्य आदि प्रति संवेदनशीलता से प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से रोचकता व जागरूकता की पुनीत भावना उत्पन्न कराने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम की सर्वाधिक रोचक गतिविधि एक ही दिन में कुल 11 नवीन नामांकन करके। इन सभी नए प्रवेशित छात्रों को पुस्तकें प्रदान करते हुए उन्हें आकर्षक उपहार रंग बिरंगे गुब्बारे पेन रबर पेंसिल बॉक्स आदि प्रदान किए गए अंत में राष्ट्रगान के उपरांत समापन हुआ।

बिजनौर में आग का गोला बनी कार

0

बिजनौर के मंडावली में कार में गैस भरने के दौरान अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र का है। जहां सुबह सड़क किनारे खड़ी हुई इको कार में आग लग गई। गाड़ी मालिक अवैध रूप से लगी गैस किट से गैस रिफलिंग कर रहा था। जिसके चलते अचानक से आग लग गई आग लगने से वह तो बच गया लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस मामले में मंडावली थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि सड़क किनारे खड़ी हुई कार में अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस की टीम व दमकल विभाग की टीम पहुंची थी। आग को बुझा दिया गया है बताया जा रहा है कि बिजनौर जिले में अवैध रूप से गैस किट लगी हुई गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं जो अक्सर हादसे का सबब बन जाती है ऐसा ही हादसा यह हुआ है आग से गाड़ी बुरी तरह जलकर राख हो गई।

तस्लीम अहमद इदरीसी के प्रतिष्ठान पर की बैठक

0

नूरपुर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने कहा की निकाय चुनाव में व्यापारी व्यापारी सोच के व्यक्ति का चुनाव करे। प्रदेश महामंत्री ने बताया की शीघ्र ही जिला सम्मेलन का आयोजन नजीबाबाद में कराया जायेगा। मुकुल अग्रवाल नूरपूर में प्रदेश प्रभारी युवा तस्लीम अहमद इदरीसी के प्रतिष्ठान पर एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सरदार रविन्द्र सिंह, संदीप जोशी, मुकुल गुप्ता, लालवनत सिंह, मयंक चौहान, सरदार जगनमोहन सिंह गोविंद, जावेद भाई, अमरेन्द्र सिंह एडवोकेट, सरदार प्रमेन्द्र सिंह, असलम, अजयवीर सिंह, करण चौहान, नवनीत कुमार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा एनकाउंटर में ढेर

0

कुख्यात ढाई लाख का फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में इलाज के दौरान ढेर हो गया। मुठभेड़ के दौरान आदित्य बदमाश के गिरोह की फायरिंग में 5 बहादुर पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है कई जिलों की पुलिस एटीएस सहित तमाम खुफिया तंत्र फरार आदित्य बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रहे थे। बदमाश की इलाज के दौरान मौत के बाद बिजनौर पुलिस ने राहत की सांस ली हैं।
जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के राना नगला गांव का रहने वाला आदित्य बदमाश पिछले कई सालों से पुलिस व खुफिया तंत्र के लिए सिरदर्द बना हुआ था। कई जिलों की पुलिस एटीएस सहित कई खुफिया तंत्र की पकड़ से कोसों दूर चल रहा था। आदित्य राणा बदमाश के अपराधिक इतिहास की अगर बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अलग अलग कई थानों में इसके ऊपर लूट, डकैती, हत्या जैसे 43 संगीन धाराओं में केस दर्ज है। आदित्य बदमाश दो बार यानी साल 2017 व 2022 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। आदित्य बदमाश लखनऊ जेल में बंद था। लेकिन 23 अगस्त 2022 को बिजनौर पेशी कोर्ट से वापसी लखनऊ जाने के दौरान शाहजहांपुर ढाबे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था तभी से पुलिस व खुफिया तंत्र जंगलों में इसके ठिकानों पर जहां तहाँ दबिश दे रहे थे। लेकिन शातिर आदित्य बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। बीती रात को बिजनौर पुलिस को आदित्य बदमाश की बिजनौर के थाना स्योहारा के बुढ़नपुर के जंगलों में लोकेशन मिली थी पुलिस टीम ने जब आदित्य बदमाश को घेरकर पकड़ने की कोशिश की तो आदित्य बदमाश के साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिसमे आदित्य बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था। जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 5 पुलिसकर्मी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस मुठभेड़ में मारा गया आदित्य बदमाश पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित था। आदित्य बदमाश के गैंग में 48 गिरोह के सदस्य हैं जिन्हें पुलिस के अफसरों ने चिन्हित कर लिया है बिजनौर पुलिस ने छह को अभी हाल ही में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जबकि बाकी के गिरोह की पुलिस तलाश कर रही है।