रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 81

बैठक का बहिष्कार करते हुए घंटों चला हंगामा

0

जिले से आये एक अधिकारी द्वारा प्रधान पतियों को अमर्यादित भाषा बोलने पर घोर विरोध का सामना करना पड़ा। प्रधानों ने बैठक में किया हंगामा बैठक का बहिष्कार करते हुए घंटों चला हंगामा।
दरअसल 15 अप्रैल को ब्लॉक जलीलपुर के डबाकरा हाल में ब्लॉक के सभी प्रधानों को एक बैठक में बुलाया गया था। बैठक में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान सहित प्रधान पति उपस्थित थे। वहीं प्रधान संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने विरोध करते हुए कहा
बैठक में प्रधान हरि सिंह खानपुर खादर, राजीव कुमार केलनपुर, नवनीत सिंह बागड़पुर, अशफाक अहमद रवाना, चंद्रभान सिंह बसंतपुर, कोमल सिंह गन्धोंर, अशोक सिंह जलीलपुर, टेकचंद सिंह कुतुबपुर, महबूब खान रेहरा सहित सैकड़ों प्रधान उपस्थित थे।

पति से नाराज पत्नी ने खो नदी मे आत्महत्या करने की कोशिश की

0

शेरकोट में पति से नाराज पत्नी ने खो नदी मे आत्महत्या करने को कूद पड़ी। जिसको तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पुलिस ने मोके पर पहुंच कर बचा लिया। दरअसल शेरकोट से मिले गांव मुस्तफापुर तैय्यब निवासी एक युवती ने 1 वर्ष पूर्व मोहल्ला समना सराय निवासी एक युवक से लव मैरिज की थी। जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी से सभी रिश्ते नाते खत्म कर दिए थे। इस दौरान युवती ने शेरकोट धामपुर रोड स्थित पुराने पुल से निचे बहते पानी मे अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश में कूद पड़ी। जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने निकट में ही पुलिस चौकी सुभाष चंद्र बोस पर खड़ी डायल 112 पुलिस को दी जिसमे तैनात ड्रावर मोहम्मद असलम और हेड कॉन्स्टेबल सुरजीत व अन्य एक पुलिस कर्मी ने आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से विवाहिता को पानी से सुरक्षित बाहार निकाल लिया गया।

सामुहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन

0

स्योहारा में गुरूद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में सामुहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। लगातार बीते कई वर्षों से आपसी प्यार मोहब्बत के सौहार्द की मिसाल गुरुद्वारा सिंह सभा पेश करती है जिसके चलते पंजाबी धर्मशाला में 22 वे रोज़े पर सामुहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी मर पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर मनोज वर्मा,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष हाजी अख्तर जलील, व्यापारी व भाजपा नेता अरुण कुमार वर्मा, चौधरी फ़हीम उर्रहमान, हाजी नय्यर चौधरी, शेख़ फ़ैसल वारसी, ख़लीक चौधरी, शेंकि रस्तोगी सहित शहर के गड़मान्य लोग मौजूद रहे तो वहीं गुरुद्वारा सिंह सभा से डॉक्टर एच एस कालरा, सरंक्षक अरविंदर सिंह काका, सुरेंद्र कुमार अरोड़ा, संजीव कुमार, सरदार हरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, रॉक्सी सहित तमाम सिख संगत ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

कर्मजीत सिंह मांगी का हुआ स्वागत भण्डारे के सहयोग हेतु सौंपा 51 हजार का चैक

0

बुढलाडा शाखा से आए कर्मजीत सिंह मांगी का हुआ स्वागत भण्डारे के सहयोग हेतु सौंपा 51 हजार का चौक। दरअसल बिजनौर के धामपुर में श्री शिव शक्ति सेवा मण्डल शाखा धामपुर द्वारा एक प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बुढलाडा शाखा के प्रधान कर्मजीत सिंह मांगी तथा उनके सहयोगियों शिवालिक सिंगला अशोक कुमार दर्शन का माला पहनाकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह व अमरनाथ यात्रा के दौरान होने वाले भण्डारे में सहयोग करने के लिए। शाखा धामपुर द्वारा सुशील अग्रवाल पचरंगी व उनकी टीम की ओर से 51 हजार रुपये का चैक सौंपा गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चेयरमैन राजू गुप्ता ने कहा कि बाबा अमरनाथ के आशीर्वाद से ही वह चेयरमैन बने थे और यदि आगे भी उनका आशीर्वाद मिला तो उन्हें ही टिकट मिलेगा और पुनः चेयरमैन बनकर जनता की सेवा में समर्पित हो जाएगें।

घर में रखे जेवरात सहित लाखों की चोरी

0

शेरकोट के मोहल्ला फतेह नगर के घर में जेवर व लाखों की चोरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला फतेहनगर शेरकोट में एनएच 74 हाईवे रोड के किनारे स्थित विनीत चौहान का मकान बना हुआ है। जो विनीत कुमार चौहान ने बताया कि मेरा बराबर में मकान बना हुआ है। उसी मकान में हम सब लोग सो रहे थे। नए वाले मकान में जिसमें चोरी हुई है। उस मकान में मेरे पिताजी सोते थे। परंतु वह रात्रि में किसी काम से बाहर गए हुए थे। मेरे घर का मेन दरवाजे का गेट पर ताला लगा हुआ था। जो मेरे गेट का ताला तोड़ा गया। और तीन मंजिल का मेरा मकान बना हुआ है। दूसरी मंजिल के घर में गोदरेज की अलमारी का ताला सरिया द्वारा तोड़कर लाखों रुपए की नकदी तथा सोने के आभूषण भी काफी सारे चोरी हुए हैं।

नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या, ससुराल वालों पर लगाया आरोप

0

नहटौर में एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने पति व सास पर दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल नगीना थानाक्षेत्र के ग्राम सैदपुर गज्जू उर्फ पखनपुर निवासी नफीस अहमद पुत्र नसरुद्दीन ने अपनी पुत्री इशल की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार करीब सात माह पूर्व नहटौर के ग्राम करीमपुर मुबारक निवासी इसराइल पुत्र आशर उर्फ अरशद के साथ की थी। आरोप है कि दहेज के लालची शादी के कुछ दिन बाद से ही विवाहिता को अतिरिक्त दहेज लाने के लिए तंग करते हुए 50 हजार रुपये तथा बाइक की मांग करने लगे। आरोप है कि पिता द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर इशल के पति इसराइल तथा सास मुशरा ने रात्रि में विवाहिता को फाँसी के फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया। उधर ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात इशल ओर उसके पति इसराइल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दोनों अलग अलग कमरे में सो गए थे। प्रातः जब मृतका की सास मुशरा सेहरी के लिए इशल को उठाने गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर उसने अपने पुत्र इसराइल ओर पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर इशल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति इसराइल तथा सास मुशरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

खेत में मिला मादा गुलदार का शावक मचा हड़कंप

0

गेहूं की कटाई करते समय किसानों को खेत में मिला मादा गुलदार का शावक। मचा हड़कंप किसी तरह किसानों ने शावक को बिना किसी क्षति के पकड़ा वन विभाग को सौंपा।गेहूं की फसल पक जाने पर किसान गेहूं की फसल काटने के लिए अपने अपने खेतों में है।बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील के ग्राम कुलचाना के किसान गेहूं की फसल काटने के लिए अपने अपने खेतों में काम कर रहे थे तभी गांव के निकट एक खेत में गुलदार का शावक मिलने से किसान के रोंगटे खड़े हो गए । उसने तभी शोर मचाया शोर सुनकर आसपास के किसान इकट्ठा हो गए और उस गुलदार के शावक को घेर लिया।किसानों में एक हिम्मत वाले व्यक्ति ने गुलदार के शावक की पूंछ पकड़कर उसको उठा लिया तथा उसके तेज गुर्राने पर किसान ने शावक को एक छबड़ी के अंदर बंद कर दिया ।शावक के पकड़े जाने की वन विभाग को सूचना दी गई सूचना के लगभग 1 घंटे बाद वन विभाग की टीम ग्राम कुलचाना पहुंची और गुलदार के शावक को अपने कब्जे में लेकर चली गई ।ग्रामीणों का कहना है कि जब यह शावक यहां घूम रहा है तो इसकी मां भी निश्चित रूप से आसपास के जंगल में होगी जो खतरे की घंटी है। ग्रामीणों का कहना है कि मादा गुलदार अपने बच्चे की तलाश में इधर-उधर घूमती हुई आ सकती है।
वह खेत में काम कर रहे किसानों को भी अपना निशाना बना सकती है। किसानों ने वन विभाग से अपनी सुरक्षा की मांग की है।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई

0

शेरकोट के मोहल्ला समना सराय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। थाना प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब की स्मृति पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया। इसी क्रम से मोहल्ला फतेहनगर और मोहल्ला निकम्मासा में भी बाबा साहब का जागरण तथा झांकियों का भी कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम करने के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भोजन ग्रहण किया।

चांदपुर एवं नूरपुर नगरपालिका के लिए बनाए गए नामांकन स्थल का किया दौरा

0

नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्र एवं एसपी नीरज कुमार जादौन ने चांदपुर एवं नूरपुर नगरपालिका के लिए बनाए गए नामांकन स्थल का दौरा किया।
दरअसल आगामी 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में प्रशासन किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी उमेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय के कैंपस का बारीकी से निरीक्षण किया तथा कुछ महत्वपूर्ण बातें उप जिलाधिकारी को बताई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर सर्वम सिंह, पुलिस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय फोर्स के साथ साथ में रहे।

लखनऊ से आई टीम ने एंबुलेंस 108 और 102 की गुणवत्ता की जांच की

0

एंबुलेंस 108 और 102 की गुणवत्ता जांच की गई आपको बता दें जनपद बिजनौर स्योहारा में लखनऊ से आई टीम ने एंबुलेंस 108 और 102 की गुणवत्ता जांच की इस मौके पर लखनऊ से आए क्वालिटी ऑडिटर अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया डायल 108 और 102 की गुणवत्ता जांच के लिए आज जनपद बिजनौर में टीम आई है जो एंबुलेंस में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां ऑक्सीजन ड्राइवरों का भी है आदि की जांच की गई मौके पर सभी चीजें दुरुस्त पाई गई।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताइए जांच समय-समय पर इसलिए कराई जाती है ताकी एंबुलेंस की सुविधा लेने वालों को किसी तरह की दिक्कत परेशानियों का सामना ना करना पड़े और उचित गुणवत्ता के साथ रोगियों को लाभ मिल सके ।
जिले में 62 गाड़िया है जिनमे 52 गाड़ियों की चेकिंग की गई गाड़ियों में ऑक्सीजन दवाइयों की जांच वाहन चालकों के नशे आदि की जांच की गई।