रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 76

अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई कार, 4 लोग घायल

शेरकोट मे नेशनल हाईवे 74 पर सुबह सवेरे सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक स्विफ्ट डिजायर कार बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई।
आपकों बताते चले कि एक स्विफ्ट डिजायर कार जो की धामपुर की और से काशीपुर की और जा रहीं थी। स्विफ्ट डिजायर कार शेरकोट नेशनल हाईवे एनएच 74 पर सरदार खा की पुलिया के पास पहुंची तो वहा से रोड पार कर रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया। और वो अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। कार के रेलिंग से टकराने से कार का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को धामपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया।

आग लगने से कई गाड़ियां जलकर राख

बिजनौर में एक कार शोरूम की वर्कशॉप में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वर्कशॉप में खड़ी पांच गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मारुति कंपनी के शाकुंभरी ऑटोमोबाइल का है। जहां पर शोरूम के पिछले हिस्से में बनी वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और गाड़ियां धू धू कर जलने लगीं। आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। सूचना पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांच गाड़ी जो वर्कशॉप में सर्विस के लिए आई थी और लाखों रुपए का स्क्रैप व अन्य सामान जल चुका था। आग किस कारण लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले में सीएफओ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग 8 बजे बाइक सवार ने आकर सूचना दी कि मेरठ रोड स्थित शाकुंभरी ऑटोमोबाइल मारुति शोरूम की वर्कशॉप में आग लगी है। तत्काल दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। 5 गाड़ियां जली हैं। साथ ही पास में कुछ स्क्रैप था वह भी जल गया है। आग से कितना नुकसान हुआ है और आग किस वजह से लगी है इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

डंपर और रोडवेज बस की भिड़ंत, बस चालक की मौत

डंपर और उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की बस में हुई जबरदस्त भिंड़त में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में जा गिरी। हादसे में रोडवेज चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीन सवारी घायल हो गयी।
हल्द्वानी से कालागढ़ मार्ग पर चलने वाली रामनगर डिपो उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस कोसी बैराज के निकट विपरीत दिशा से आ रहें वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो होकर पलट गई। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस में कुल 17 लोग सवार थे। रोडवेज बस हल्द्वानी से रामनगर की ओर जा रही थी कि तभी काशीपुर बायपास पर नया पुल के पास पिकअप से भिड़ गई। दुर्घटना में बस चालक गुलबदन निवासी कल्लूवाला थाना रेहड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भगवान गौतमबुद्ध जी की 2585 वी जयंती के शुभ अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

नगीने में पूर्व मंत्री विधायक नगीना मनोज पारस भगवान गौतमबुद्ध की 2585 वी जयंती के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। शोभा यात्रा विभिन्न मार्गाे से होते हुए, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक पार्क पर संपन्न होकर एक विचार गोष्ठी परिवर्तन की गई। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महेंद्र सिंह बौद्ध व संचालन विक्रम सिंह बौद्ध ने किया, पूर्व मंत्री विधायक नगीना मनोज पारस ने भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब को शत शत नमन किया। उन्होंने अपने संबोधन में भगवान गौतमबुद्ध व बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने व उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया तथा आने वाली पीढ़ी को अपने समाज के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उनके साथ इंजीनियर नरदेव सिंह। भूरे सिंह पूर्व प्रधान। मास्टर जसराम सिंह। मास्टर कृपाल सिंह। गोपाल सिंह। विजेश सिंह। जयसिंह बौद्ध। इंजीनियर सरल बौद्ध। सुषमा बौद्ध। चन्द्रपाल सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

विकासखंड अधिकारी व पशु चिकित्सक अधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण

जलीलपुर में विकासखंड अधिकारी जलीलपुर व पशु चिकित्सक अधिकारी जलीलपुर ने गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर मुनेँद्र सिंह ने बीमार पशुओ का टीकाकरण कर दवाई लगाई और पशुओ के चारे की व्यवस्था की जांच की है। इस मौके खंड विकास अधिकारी जलीलपुर ओमवीर सिंह। पशु चिकित्सा अधिकारी जलीलपुर डॉक्टर मुनेँद्र सिंह। ग्राम प्रधान पति जलीलपुर अशोक कुमार। ग्राम प्रधान खानपुर खादर हरी सिंह आदि मौजूद रहे।

चांदपुर सीनियर बार एसोसिएशन के चुनाव में सोमपाल सिंह अध्यक्ष एवं मुकेश कुमार चुने गए सचिव

चांदपुर तहसील की सीनियर बार एसोसिएशन में अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी पद को लेकर कई अधिवक्ताओं ने नामांकन कराया था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सोमपाल सिंह एवं सतीश त्यागी ने तथा सेक्रेटरी पद के लिए गजेंद्र सिंह, नीरज तिवारी एवं मुकेश कुमार ने नामांकन कराया था। 6 मई को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 186 अधिवक्ताओं ने उपरोक्त पदों पर चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओं के लिए मतदान किया। चुनाव अधिकारी के अनुसार 186 में से 186 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी पद को लेकर अधिवक्ताओं में चुनाव काफी रोचक रहा। सभी अधिवक्ता अपनी जीत निश्चित मान रहे थे। 5 बजे मत पेटियों को खोलकर मतों की गिनती शुरू की गई। 5 बज कर 20 मिनट पर चुनाव अधिकारियों के द्वारा अध्यक्ष पद पर सोमपाल सिंह तथा सेकेट्री के पद पर मुकेश कुमार को विजई घोषित किया किया गया। अध्यक्ष पद पर विजयी अधिवक्ता सोमपाल सिंह को 95 मत मिले तथा सेकेट्री के पद पर मुकेश कुमार को 83 मत मिले। अध्यक्ष पद पर विजयी अधिवक्ता सोमपाल सिंह को 95 तथा सतीश सिंह को 90 मत मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सतीश कुमार को 5 मतों से पराजित किया। सेक्रेटरी पद पर मुकेश कुमार को 83 गजेंद्र सिंह को 64 तथा नीरज तिवारी को 38 मत मिले। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोमपाल सिंह के अनुसार सीनियर बारएसोसिएशन में अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

बिजनौर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष। दोनों पक्षों के 7 लोग घायल। चार की गंभीर हालत देखते हुए बिजनौर को किया रेफर।
बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव अज्जू नंगली जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमे दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी चांदपुर में भर्ती कराया गया। जहां से चार की गंभीर हालत देखते हुए बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चांदपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चार की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दे दी हैं। पुलिस तहरीर प्राप्त कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

वन विभाग की टीम में जंगल में लगाया पिंजरा

आबादी के नजदीक लगातार गुलदार की दस्तक से शिकायत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम में जंगल में पिंजरा लगा दिया है। महीनों से ग्रामीणों द्वारा गुलदार दिखाई देने की शिकायत की गई थी। पिंजरे में रखे मास के टुकड़े की दुर्गंध से जल्द ही गुलदार के पिंजरे में कैद होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
गौरतलब है, कि बिजनौर जनपद के गांव नसीरी में गत दिनों गुलदार ने गांव के ही किसान सुरेंद्र सिंह के नौकर पर खेत में काम करते समय हमला कर दिया था। उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई थी। हमले के बाद आदमखोर गुलदार सिलसिलेवार तरीके से आबादी के नजदीक देखा गया है। हालांकि गांव में अभी तक गुलदार से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन गांव के लोगों ने खतरा महसूस करते हुए वन विभाग से पिजरा लगाने की मांग की थी। महीनों बाद वन विभाग के कर्मचारी नसीरी गांव में पहुंचे और गांव के नजदीक ही जंगल में पिंजरा लगा दिया है। गांव निवासी ग्राम प्रधान जितेश कुमार के खेत में पिंजरा लगाया गया है।

धामपुर में 61.97 प्रतिशत हुआ मतदान

धामपुर नगरपालिका में नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुआ। कुल 43831 मतदाताओं के सापेक्ष 27162 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। कुल मतदान प्रतिशत 61.97 रहा। चुनाव भाजपा, सपा और रालोद प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय रहा। प्रतियाषियोे का कहना है कि भाजपा और सपा को परंपरागत वोट मिलें है। जबकि अधिकांश लोगों का कहना है कि इस बार वाटरो ने जात बिरादरी पर ध्यान ना देते हुये और भाजपा सपा के नाराज कार्यकर्ताओ के कारण रालोद प्रत्याशी चौधरी रवि कुमार सिंह को सपा और भाजपा के परंपरागत वोटों में बिखराब होने के कारण लाभ मिलने की संभावना है। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि क्षेत्र में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न हुआ है। कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय सूचना नही है।

दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को ज़हर देने का लगाया आरोप, विवाहिता की मौत

जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चतर भोजपुर उर्फ नगला निवासी मुनेश की पुत्री सलोनी की शादी 5 वर्ष पूर्व किरतपुर क्षेत्र के गांव असगरपुर निवासी नितिन के साथ हुई थी। मुनेश ने अपनी पुत्री की शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है की उससे ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। परिजनों के अनुसार ससुराल पक्ष के लोग सलोनी को लगातार प्रताड़ित करते थे। लेकिन प्रताड़ना की सारी हदें पार करते हुए, ससुराल पक्ष के लोगों ने सलोनी को जहरीला पदार्थ दे दिया। जिससे सलोनी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने सलोनी के परिजनों को सूचना दी। और सलोनी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने सलोनी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उधर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुराल पक्ष के 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। और घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है।