सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 75

सारथी हम संस्था ने निर्धन बच्चो को दिया पक्का मकान

सारथी हम संस्था ने निर्धन बच्चो को दिया पक्का मकान। एक साल पूर्व बच्चो के पिता की मौत बीमारी से हो गई थी। बिजनौर के मडांवर क्षेत्र में एक साल पूर्व एक परिवार के मुखिया की बीमारी से मौत होने के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था । परिवार के पास रहने को घर नही था परिवार एक झोपड़ी में रह रहा था जिसकी सूचना सारथी हम संस्था को मिली तो संस्था ने उक्त परिवार के लिए पक्का मकान बनवाने का निर्णय लिया ।संस्था ने रविवार को उक्त मकान बच्चो को सुपुर्द किया। थाना मंडावर छेत्र के ग्राम बहादरपुर जट में एक साल पूर्व गौतम कुमार 40 वर्ष की बीमारी के कारण मौत हो गई थी । गौतम अपने पीछे पत्नी राजवती तीन बच्चे पायल 12 वर्ष आयुषी 8 वर्ष हर्षित 4 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया था ,परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार के पास रहने को छत नही थी ,उक्त परिवार की सूचना जिले की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था सारथी हम को मिली तो पदाधिकारियों ने परिवार के लिए पक्का मकान बनवाने का निर्णय लिया। संस्था ने परिवार के लिए दो कमरे का एक पक्का मकान बनवाया जो मुख्य अतिथि संस्था के प्रबंधक डाक्टर नीरज चौधरी ने बच्चो को सुपुर्द किया। इस दौरान संस्था के उप प्रबंधक डाक्टर निरुपमा चौधरी महासचिव आशीष तोमर कोषाध्यक्ष मोहित चौधरी,उपाध्यक्ष सुशील कुमार सचिव विकास राणा,सचिव विपिन डोडवाल,नागेंद्र सिंह,निपेंदर सिंह,सचिन तोमर योगेश कुमार संजीव कुमार अनिल कुमार गोले प्रधान आदि मौजूद रहे । संस्था के अध्यक्ष डाक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया की संस्था द्वारा जिले में अनाथ व निर्धन बच्चो के लिए पांच मकान बनवा दिए है संस्था आगे भी जरूरत मंद लोगो के लिए हमेशा तैयार रहेगी ।

चौधरी रवि कुमार सिंह बने धामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष

धामपुर में नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी रवि चौधरी ने एकतरफा मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी को 6 हजार से अधिक मतों से हराया। रवि चौधरी को जहां 13366 वोट मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी को 7333 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े पुख्ता इंतजाम रहे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा लिया। वहीं भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल व सपा प्रत्याशी हाजी मतलूब अंसारी ने चौधरी रवि कुमार सिंह को विजय होने पर बधाई दी। दरअसल रवि चौधरी की जीत का आंकड़ा इतना अधिक रहा कि वह भाजपा तथा सपा प्रत्याशी को मिले मतों से भी अधिक मत प्राप्त कर अब तक के रिकॉर्ड में धामपुर पालिका से सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी बन गए हैं। धामपुर नगर पालिका मतगणना के पहले चरण से ही रालोद प्रत्याशी रवि चौधरी भाजपा तथा सपा प्रत्याशियों से काफी बढ़त बनाकर चले। पहले राउंड की मतगणना में समाजवादी प्रत्याशी मतलूब अहमद को 1178 भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल को 2069 मत मिले। जबकि रालोद प्रत्याशी रवि चौधरी पहले ही राउंड में 3454 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी से 1355 मतों की लीड ले ली। लगातार चले चाल राउंड की भी सभी चौधरी की जीत का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा। दूसरे राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी को 1373 भाजपा प्रत्याशी को 1879 जबकि रवि चौधरी को दोनों प्रत्याशियों से दो गुना 3816 वोट मिले। तीसरे राउंड की मतगणना होने के बाद सपा प्रत्याशी को 1134 भाजपा प्रत्याशी को 1931 जबकि रवि चौधरी को 3424 मत मिले। पहली तीन चरणों की मतगणना के दौरान मिल रही भरत को रवि चौधरी चौथे चरण में भी लेने में भी कामयाब रहे। चौथे चरण में सपा प्रत्याशी को मात्र 835 भाजपा प्रत्याशी को 1433 जबकि रवि चौधरी 2657 वोट मिले। डाक मतपत्र में सपा प्रत्याशी को 9 भाजपा प्रत्याशी को 21 तथा रवि चौधरी को 15 वोट मिले। इस प्रकार रवि चौधरी को कुल 13366 भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल को 7333 तथा सपा प्रत्याशी मतलूब अहमद को 4529 वोट ही मिल सके। रवि चौधरी की जीत का आंकड़ा इतना बड़ा था कि वह भाजपा तथा सपा प्रत्याशी को मिले कुल वोटों से भी ज्यादा वोट प्राप्त कर चुनाव में एकतरफा जीत हासिल कर ली।

जीनत परवीन बनी चांदपुर नगर पालिका परिषद कीे अध्यक्ष

चांदपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव बहुत ही रोचक रहा। विजेता प्रत्याशी जीनत परवीन को उम्मीद से अधिक वोट मिले। पुराने राजनीतिक लोगों के आंकड़े फेल हुए। जीनत परवीन ने 21524 मत प्राप्त कर इतिहास रचा। वहीं दूसरी स्थान पर भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार गुप्ता रहे। जिन्होंने 11655 मत प्राप्त किए। इस प्रकार 9879 मतों से जीनत परवीन ने जीत हासिल की। नगर पालिका परिषद चांदपुर के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल कर इतिहास रचा है। आजादी के बाद पहली बार किसी अध्यक्ष को 21534 मत मिले हैं। रालोद प्रत्याशी अरशद 5499 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। हर्षद की मां फहमीदा बेगम निवर्तमान चेयर पर्सन हैं उनकी साख बनाने के लिए अरशद ने जालौर से टिकट लिया तथा नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ा इनके जुलूस में काफी भीड़ रहती थी परंतु भीड़ में वोटर नहीं थे। बसपा के हाजी नफीस को 1942 मत पाकर चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के नाजिम खान 494 मत पाकर पांचवें स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी शबाना ने 323 मत प्राप्त कर 6 टे स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी सिराज ने 259 मत प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया। निर्दलीय प्रत्याशी ताहिर ने 148 मत प्राप्त कर आठवां स्थान पर रहे। कुल मिलाकर चांदपुर नगरपालिका का चुनाव एकतरफा रहा। मुस्लिमों ने अन्य मुस्लिम प्रत्याशियों को ही नकार कर केवल शेर बाज पठान की पत्नी को ही चुना और एक तरफा वोटिंग कर डाला। मतगणना के परिणाम से रालोद बसपा और सपा के प्रत्याशियों की आंख खुली की खुली रह गई।

पांडव नगर पुलिस चौकी पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए दो कैमरे

चांदपुर थाना अंतर्गत आने वाली पांडव नगर पुलिस चौकी पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए दो कैमरे। कैमरो से होगी आने जाने वालों की पूरी तरह निगरानी। घटना को अंजाम देकर मेरठ की ओर भागने वाले अब जल्दी पकड़े जाएगे। दरअसल पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से पांडव नगर पुलिस चौकी पर सीसी कैमरे लगवा दिए हैं। अब पुलिस को किसी भी प्रकरण में छानबीन करने की काफी सुविधा मिल गई है। थाना पुलिस कोतवाली चांदपुर से 13 किलोमीटर दूर पांडव नगर पुलिस चौकी पर विभाग ने दो कैमरे लगवाए गए हैं। जिनका सीधा संबंध पुलिस कोतवाली चांदपुर से है। यह कैमरे 24 घंटे चालू रहेंगे। इस चौकी के सामने से मेरठ को आने जाने वाले वाहन एवं राहगीर गुजरते हैं। आए दिन अनेको प्रकार की घटनाएं घटती रहती है। जिसमें पुलिस को सी सी फुटेज की बहुत आवश्यकता होती है। पुलिस महकमे ने पांडव नगर पुलिस चौकी को भी सीसीटीवी कैमरा युक्त बना दिया है। खादर क्षेत्र में किसी भी घटना को अंजाम देकर मेरठ की ओर भागने वाले इन कैमरों में कैद हो जाएंगे। जिसकी तह तक पहुंचने में यह कैमरे काफी मदद करेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार चांदपुर से मेरठ की दूरी लगभग 66 किलोमीटर है, इस मार्ग में गंगा जी का पुल पड़ता है तथा अधिकतर क्षेत्र गैर आबादी वाला है, 10 किलोमीटर के दायरे में कोई भी आबाद ग्राम नहीं है। ऐसे क्षेत्र में लोग घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो जाते हैं। इसलिए इस चौकी को सीसीटीवी कैमरा युक्त बनाया गया है। कैमरा लगने से घटनाओं में वृद्धि पर लगाम लगेगी।

पार्क में तोड़फोड़ कर राम दरबार की मूर्ति गायब, पुलिस जांच में जुटी

बिजनौर शहर में आपसी भाईचारा बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा कोतवाली शहर क्षेत्र के राम के चौराहे पर स्थित पार्क में तोड़फोड़ की गई। और पार्क में रखी राम दरबार की मूर्ति गायब कर ली गई। आरोप है कि पार्क के चारों ओर लगी रेलिंग भी असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई। उधर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि एक साल पहले इसी पार्क में बड़ी मूर्ति रखने को लेकर भी विवाद हुआ था। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बड़ी मूर्ति रखने की परमिशन नहीं देते हुए, वहां 24 घंटे पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई थी। पुलिस पिकेट ना होने के चलते असामाजिक तत्वों द्वारा पार्क में तोड़फोड़ की गई और छोटी राम दरबार की मूर्ति गायब कर ली गई। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

शेरकोट में धूमधाम से मनाया गया महाराणा प्रताप का जन्म उत्सव

शेरकोट में कुंवर ठाकुर संजय गहलोत के निवास पर महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरकोट में कुंवर ठाकुर संजय गहलोत के निवास पर महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव मनाया गया। महाराणा प्रताप का जन्म 1540 को राजपूत राज परिवार में मेवाड़ के कुंम्भलगढ़ राजस्थान में हुआ था। इसी क्रम से महाराणा प्रताप का जन्म उत्सव का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विनय कुमार रस्तोगी रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर संजय गहलोत ने की सभा का संचालन अमिष रस्तोगी उर्फ बोनी ने किया। कार्यक्रम में सभी लोगों ने महाराणा प्रताप के जीवन परिचय दिया। सभा को संबोधित करते हुए कुवंर ठाकुर संजय गहलोत ने कहां की महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में झुकना नहीं सीखा था। महाराणा प्रताप बहुत ही बलशाली एवं बुद्धिमान योद्धा थे। उन्होंने अपने जीवन काल में निहत्थे पर कभी भी वार नहीं किया। महाराणा प्रताप सिंह के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पण करते हुए सभी ने हाथ जोड़कर नमन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर शाहनवाज। न्यू प्रेस क्लब शेरकोट अध्यक्ष एवं पत्रकार रणजीत सिंह दारा। अदनान राही। हुजैफा फरीदी। प्रदीप कुमार रस्तोगी। राकेश रोहिल्ला। डॉक्टर परमेंद्र कुमार राजपूत। बिट्टू चौहान। विशाल अहमद। मोहम्मद नवाज शरीफ सहित आदि मौजूद रहे।

शेरकोट में हरेवली मार्ग की पुलिया ध्वस्त, राहगीर परेशान

शेरकोट एनएच 74 हाईवे पर हरेवली चौराहा के समीप पर 8 महीने पहले बनी पुलिया हुई ध्वस्त। आपको बताते चलें कि शेरकोट हरेवली चौराहे से मार्ग जुड़ा हुआ है। जो यह मार्ग कई ग्रामों के लोगों का मुख्य रास्ता बताया जा रहा है। जिस पर उच्च अधिकारियों का भीआवागमन इस मार्ग पर रहता है। इस पुलिया के ध्वस्त होने से ईश्वर की कृपा बनी रही हो कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। सूत्रों का कहना है कि इस रोड से कुछ ही दूरी पर कई गांव के गन्ने के सेंटर भी बताए जा रहे हैं। जिसका गन्ना ओवरलोड ट्रक से होते हुए इसी पुलिया से होते हुए धामपुर व अफजलगढ़ शुगर मीलो को जाता है। जिससे हरेवली चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी प्रेमिका, फेसबुक से हुई थी दोस्ती

चांदपुर में एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसके घर पहुंच गई। प्रेमी के घर वालों ने गेट बंद कर लिया तो युवती प्रेमी के घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई।

तीन दिवसीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओ का किया गया आयोजन

रेहड़ के पीली बांध जलाशय पर तीन दिवसीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मंडलायुक्त मुरादाबाद ने झंडी दिखाकर किया।
अमानगढ़ में पर्यटन शुरू होने के बाद अब शासन की प्रमुखताओ के अनुरूप् पीली बांध पर वाटर स्पोर्ट्स की शुरुवात हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास पंख लगाकर जमीन पर उतर गए जब मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर जलक्रीड़ा का शुभारंभ कियज्ञं इससे पूर्व पीली बांध पहुंचने पर पुलिस ने मुख्य अतिथि मंडलायुक्त मुरादाबाद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आयोजको की ओर से सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता से पूर्व मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेष मिश्रा। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन। सीडीओ पूर्ण बोरा। एडीम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह। एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह। कई प्रदेशो से आये खिलाड़ी। तकनीकी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

पर्यटन को बढाने के लिए तीन दिवसीय होगा कार्यक्रम

रेहड़ में पहली बार आयोजित होने जा रही वाली तीन दिवसीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। खेलो का शुभारंभ रविवार से होगा।
शासन की मंशा के अनुरूप पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों की कोशिशें रंग लाती दिखाई दे रही है। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू होने के बाद अब पीलीडैम पर तीन दिवसीय वाटर स्पोर्टस को लेकर सभी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है। एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 7 मई रविवार से मंगलवार 9 मई तक आयोजित तीन दिवसीय वाटर गेम्स मे कायकिंग, कैनोइंग आदि प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएंगी। जिसमे देश के विभिन्न राज्यो के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता की तैयारियों में सिंचाई विभाग। लोक निर्माण। आपूर्ति। राजस्व एवं पर्यटन विभाग सहयोग दे रहे है। वाटर गेम्स को लेकर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है।