चौधरी रवि कुमार सिंह बने धामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष

0
202

धामपुर में नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी रवि चौधरी ने एकतरफा मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी को 6 हजार से अधिक मतों से हराया। रवि चौधरी को जहां 13366 वोट मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी को 7333 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े पुख्ता इंतजाम रहे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा लिया। वहीं भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल व सपा प्रत्याशी हाजी मतलूब अंसारी ने चौधरी रवि कुमार सिंह को विजय होने पर बधाई दी। दरअसल रवि चौधरी की जीत का आंकड़ा इतना अधिक रहा कि वह भाजपा तथा सपा प्रत्याशी को मिले मतों से भी अधिक मत प्राप्त कर अब तक के रिकॉर्ड में धामपुर पालिका से सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी बन गए हैं। धामपुर नगर पालिका मतगणना के पहले चरण से ही रालोद प्रत्याशी रवि चौधरी भाजपा तथा सपा प्रत्याशियों से काफी बढ़त बनाकर चले। पहले राउंड की मतगणना में समाजवादी प्रत्याशी मतलूब अहमद को 1178 भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल को 2069 मत मिले। जबकि रालोद प्रत्याशी रवि चौधरी पहले ही राउंड में 3454 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी से 1355 मतों की लीड ले ली। लगातार चले चाल राउंड की भी सभी चौधरी की जीत का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा। दूसरे राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी को 1373 भाजपा प्रत्याशी को 1879 जबकि रवि चौधरी को दोनों प्रत्याशियों से दो गुना 3816 वोट मिले। तीसरे राउंड की मतगणना होने के बाद सपा प्रत्याशी को 1134 भाजपा प्रत्याशी को 1931 जबकि रवि चौधरी को 3424 मत मिले। पहली तीन चरणों की मतगणना के दौरान मिल रही भरत को रवि चौधरी चौथे चरण में भी लेने में भी कामयाब रहे। चौथे चरण में सपा प्रत्याशी को मात्र 835 भाजपा प्रत्याशी को 1433 जबकि रवि चौधरी 2657 वोट मिले। डाक मतपत्र में सपा प्रत्याशी को 9 भाजपा प्रत्याशी को 21 तथा रवि चौधरी को 15 वोट मिले। इस प्रकार रवि चौधरी को कुल 13366 भाजपा प्रत्याशी लीना सिंघल को 7333 तथा सपा प्रत्याशी मतलूब अहमद को 4529 वोट ही मिल सके। रवि चौधरी की जीत का आंकड़ा इतना बड़ा था कि वह भाजपा तथा सपा प्रत्याशी को मिले कुल वोटों से भी ज्यादा वोट प्राप्त कर चुनाव में एकतरफा जीत हासिल कर ली।

Leave a Reply