शुक्रवार, मई 2, 2025
होम ब्लॉग पेज 59

जच्चा बच्चा की मौत के मामले में एसीएमओ ने सेंटर को किया सील

चांदपुर में दक्षिण दिशा के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक नर्सिंग होम है। इस नर्सिंग होम में अम्हेड़ा निवासी एक गर्भवती महिला अपनी डिलीवरी कराने के लिए नर्सिंग होम पर आई थी। डिलीवरी से पहले नर्सिंग होम में महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार गर्भ में बच्चे की 3 दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी। जिस कारण पेट में सेप्टिक फैल गया था। नर्सिंग होम के चिकित्सकों के अनुसार महिला को बचाने के लिए बच्चे की डिलीवरी करना अनिवार्य था। क्योंकि पेट में सेप्टिक तेज गति से फैल रहा था। नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन के समय महिला की मृत्यु हो गई। महिला के गर्भ में बच्चा पहले से ही मृत अवस्था में था। नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने जैसे ही महिला के परिजनों को बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला की मृत्यु हो गई है। तो परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया था। हंगामे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी, तथा स्थिति को सामान्य किया। नसिॅग होम की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी। स्वास्थ विभाग ने कड़ी कार्यवाही करते हुए चांदपुर के नर्सिंग होम के अल्ट्रासाउंड कक्ष को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है।

तालाब में मिला अज्ञात महिला का शव, मचा हड़कंप

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम मलकपुर स्थित तालाब में, एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ ग्रामीणों को नजर आया। ग्रामीणों द्वारा शव की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर, पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया, कि महिला करीब 30 वर्षीय है, अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

कार समेत खो नदी में बह गए पांच दोस्त

बिजनौर में 5 दोस्त कार समेत खो नदी के तेज बहाव में बह गए। वह कोटद्वार से पिकनिट मनाकर लौट रहे थे। भारी बारिश के कारण सिद्धबली पौड़ी रोड पर पानी के बहाव के साथ कार नदी में जा गिरी। इसके बाद एक युवक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि दूसरे को एस डी आर एफ की टीम ने बचाया। वहीं, एक का शव बरामद किया गया। जबकि 2 की तलाश अभी भी जारी है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक शख्स पानी की धारा के बीच पत्थर के सहारे करीब 3 घंटे तक बैठा रहा। वह हाथ हिलाकर मदद की गुहार लगाता रहा। इस बीच, एस डी आर एफ और पुलिस टीम की उस पर नजर पड़ी। लाइफ जैकेट और रस्सी की मदद से उसे पानी की तेज धारा के बीच से निकाला गया। इसमें किरतपुर के बसेड़ा गांव का रहने वाला गुलशेर, वसीम, मेमन के रहने वाले साहिल, शहाबुद्दीन और बरेला के इसरार सवार थे। परिजनों को सूचना मिली तो सभी के घरों में कोहराम मच गया। साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल है। दर्जनों ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद इसरार की बॉडी नदी से मिल गई। जबकि 2 अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

मूसलाधार बारिश के चलते ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान

0

नजीबाबाद रेलवे स्टेशन व चंदक रेलवे स्टेशन इलाकों में कई दिन से हो रही मूसलाधार आफत की बारिश से जहाँ लोगो का जीना मुहाल हो चला है। तो वहीं ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिर में भी तबाही मच रही हैं। बारिश से रेलवे ट्रेक पर पानी व मलबा आने से आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेन को अधूरे सफर के बीच रोक दिया गया। जिसकी वजह से सैकड़ो मुसाफिर भूखे प्यासे रेलवे स्टेशन पर परेशान नज़र आ रहे है।कहते है कि, कुदरत की मार के आगे सब बेबस है। यूपी से लेकर उत्तराखंड में बेतहाशा बारिश ने पिछले कई दिनों से ऐसी तबाही मचाई की चारो तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से पानी व मलबे में रेलवे ट्रैक दिखाई नही पड़ रहे है। बल्कि ऐसे दिख रहे है। कि मानो कूड़े का भारी भरकम ढ़ेर हो। उत्तराखंड में मौजूद लक्सर रेल्वे ट्रेक पर हालत ज़्यादा खराब होने की वजह से, रेलवे विभाग के अफसरों ने तकरीबन 6 एस्क्सप्रेस ट्रैन को, फिलहाल बीच मे ही, यानी नजीबाबाद रेलवे स्टेशन व चंदक रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। जबकि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से बनकर जाने वाले प्रयागराज ट्रेन को मौसम खराब होने की वजह से रद्द कर दी गई। तबाही मचाने वाली बारिश की मार ट्रैन में सफर कर रहे यात्रियों को भी झेलनी पड़ रही है। भूखे प्यासे मुसाफिर आधे अधूरे सफर को पूरा करने के लिए स्टेशन पर भटक रहे है। रेलवे विभाग के अफसरों से जानकारी जुटाने में जुटे है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

जन चौपाल में सुनी ग्रामीणों की शिकायतें

0

अफजलगढ के गांव पदारथपुर में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान किया गया। एडीओ कृषि रक्षा सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि, गांव के पंचायत भवन में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, आवास तथा पेंशन सहित, कुल पांच शिकायते दर्ज कराई गई। जिनमे पीएम किसान योजना में इकेवाईसी जबकि पेंशन तथा आवास की शिकायते समाधान के लिए पंचायत सचिव को सौप दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधानपति टिकेंद्र सिंह, पंचायत सचिव नोबहार सिंह, एडीओ आईएसबी इकबाल अहमद आदि सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।

खेत में दुर्लभ प्रजाति का वन्य प्राणी मिलने से मचा हड़कंप

0

अफजलगढ़ क्षेत्र के एक गांव में किसान के खेत में, दुर्लभ प्रजाति का बिज्जू मिलने से गांव में अनोखा जानवर आने की खबर सुनते ही खलबली मच गई। किसानों ने बिज्जू को लेकर पुन जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी किसान रामनाथ सिंह, अपने खेत पर फसलों को वर्षा के पानी के सिंचाई कर रहा था। किसान ने झाड़ी नीचे की तरफ झुक कर देखा, तो उसमें नेवले जैसा कोई जानवर दिखाई दिया। किसान ने डंडा व रस्सी की मदद से उसकै पैर बांध कर बाहर खींच लिया। देखा तो वह अनोखा जानवर था। नेवले के आकार से काफी बड़ा किसान उसे गांव में ले आया, गांव में अनोखा जानवर आने की बात सुनकर ग्रामीणों में खलबली मच गई। गांव के वुद्ध ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जानवर को कब्र बिज्जू कहा जाता है। किसान ने पुनः बिज्जू को ले जाकर जंगल में छोड़ा दिया है।

चांदपुर उपजिलाधिकारी ने किया गंगा क्षेत्र का निरीक्षण

0

चांदपुर मे उपजिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव रायपुर खादर खानपुर खादर सुजातपुर खादर दतियाना का भौतिक निरीक्षण किया गया। तथा ग्राम वासियों को सचेत किया गया। कि वह पानी से प्रभावित क्षेत्र में न जाएं अपने बच्चों को भी समझाएं कि कोई भी बच्चा गंगा नदी के पानी में नहाने, या तैरने ना जाए, गंगा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। तथा नदी अपने निर्धारित जल स्तर से ज्यादा बह रही है। उप जिलाधिकारी चांदपुर द्वारा सभी से अपील की गई।

नहटौर में जैन समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

0

नहटौर के कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या के मामले में जैन समाज नहटौर ने रोष प्रकट किया। आपको बता दे कि जैन मुनि आचार्य 108 काम कुमार नंदी महाराज की गत 5 जुलाई को बेलगांव कर्नाटक के गांव हिरखोडी के नंदी पर्वत से, अपरहण कर महाराज की निर्मम हत्या कर दी गयी है। जिससे जैन समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। समाज के लोगों का कहना है। कि जैन मुनियों के साथ आये दिन घटनाये हो रही है। जैन मुनि निग्रहंथ व अहिंसा के पुजारी होते है, मुनि कोई अस्त्र शस्त्र साथ नही रखते बल्कि केवल अपने साथ मे पिच्छी कमंडल रखते है। जैन समाज नहटौर के महिला परुषों ने थाने पहुचकर कोतवाल पंकज तोमर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमितशाह, ग्रहमंत्री कर्नाटक सरकार अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस व जिलाधिकारी बिजनौर के नाम ज्ञापन सौंपा है। जैन समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर प्रबंधक राजीव जैन, सुनील कुमार जैन, ऋषभ जैन आदि जैन समाज के सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद रहे।

नकटा नदी ने किया विकराल रूप धारण , नदी में समाया घर

बढ़ापुर के भजड़ावाले के समीप बहने वाली नकटा नदी ने किया विकराल रूप धारण। आपको बता दे बढ़ापुर के पश्चिम की ओर बहने वाली, भजड़ावाले के समीप बहने वाली नकटा नदी ने विकराल रूप धारण कर, मोहल्ले के कई घरों को अपनी जद में ले लिया। देखते ही देखते कई लोगों के आशियाने नदी के आगोश में समा गए। लगभग पिछले 10 दिनों से प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण कर वापस लौट गए, और आश्वासन देकर चले गए, लेकिन मोहल्ले वासियों को कोई राहत नहीं पहुंच पाई। और कई घर जमींदोज हो गए, आज भी कई घर गिरने के बाद नगीना तहसीलदार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

चार बकरियों को गुलदार ने बनाया निवाला, #seoharanews #guldar_attack

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा में, घर के बाहर बंधी हुई चार बकरियों को गुलदार ने बनाया निवाला। गुलदार की दहशत से छोटे बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं।
दरअसल, ग्रामीणों के अनुसार बकरी स्वामी घर के बाहर, बकरियों को बांधकर कहीं बाहर गया हुआ था। शाम के वक्त बीच गांव में घुसकर गुलदार ने बकरियों पर हमला बोल दिया। जिसकी वजह से ग्रामीण दहशत के माहौल में है। गुलदार की दहशत से छोटे बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं। तो वही गांव के किसान जंगल जाते हुए भी घबरा रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार से अपील करते हुए गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।