नहटौर में जैन समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

0
11

नहटौर के कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या के मामले में जैन समाज नहटौर ने रोष प्रकट किया। आपको बता दे कि जैन मुनि आचार्य 108 काम कुमार नंदी महाराज की गत 5 जुलाई को बेलगांव कर्नाटक के गांव हिरखोडी के नंदी पर्वत से, अपरहण कर महाराज की निर्मम हत्या कर दी गयी है। जिससे जैन समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। समाज के लोगों का कहना है। कि जैन मुनियों के साथ आये दिन घटनाये हो रही है। जैन मुनि निग्रहंथ व अहिंसा के पुजारी होते है, मुनि कोई अस्त्र शस्त्र साथ नही रखते बल्कि केवल अपने साथ मे पिच्छी कमंडल रखते है। जैन समाज नहटौर के महिला परुषों ने थाने पहुचकर कोतवाल पंकज तोमर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमितशाह, ग्रहमंत्री कर्नाटक सरकार अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस व जिलाधिकारी बिजनौर के नाम ज्ञापन सौंपा है। जैन समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर प्रबंधक राजीव जैन, सुनील कुमार जैन, ऋषभ जैन आदि जैन समाज के सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply