शनिवार, अप्रैल 26, 2025

धामपुर पब्लिक स्कूल धामपुर द्वारा दस दिवसीय समर कैंप का किया गया आयोजन।

0

धामपुर पब्लिक स्कूल धामपुर द्वारा दस दिवसीय समर कैंप का किया गया आयोजन।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर धामपुर के पब्लिक स्कूल धामपुर में दिनांक 21/05/2024 से दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऐश्वर्या चौधरी, समाज सेविका व जिलाध्यक्ष हिंदू सेना महिला मोर्चा व स्कूल की प्रधानाचार्या बबिता गुप्ता द्वारा किया गया। समर कैंप में बच्चो के लिए बहुत सी सीखने योग्य गतिविधियां जैसे म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, हॉर्स राइडिंग, योगा, ताइक्वांडो, आत्मरक्षा जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया है। प्रधानाचार्या बबिता गुप्ता ने बताया कि आज के समय में पढ़ाई के आलावा ऊपर विदित सभी क्रियाएं अति आवश्यक है। जिससे बच्चो के लिए अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सके। समर कैंप में बच्चों के लिए कैंटीन की भी सुविधा है। सभी बच्चो ने समर कैंप में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसके साथ साथ स्कूल के अध्यापक पंकज, मोटीन, कुणाल व अध्यापिकाओं में अंशु, पायल, कंचन, अंजली, रविता, जैनब, साधना, वंदना, तान्या, ईशा, नसरीना, आंचल, शभिस्ता आदि का पूरा सहयोग रहा।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

मानसून से पूर्व सिंचाई विभाग के अभियंताओं की टीम ने किया बैराज का निरीक्षण

0

अफज़लगढ़ में मानसून सक्रिय होने से पूर्व सिंचाई विभाग के तकनीकी अधिकारियों की टीम ने बैराज पर पहुंचकर मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा शेष लंबित कार्य शीघ्र ही पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।
दरअसल मानसून सक्रिय होने से पूर्व सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने पीलीडैम के बैराज पर पहुंचकर किये गये कार्याे का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्यशाला मंडल कानपुर कन्हैया प्रसाद ने बैराज पर तैनात सिंचाई कर्मियों से नहरों व वहां से गुजरने वाली नदियों की भौगोलिक जानकारी ली। साथ स्लूज पर करायें गये कॉरडोरियम, गेट एलाइटमेंट, क्रेस रोलर, ग्रीशिंग आदि कार्यों का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता कन्हैया प्रसाद ने सिंचाई कर्मियों को मानसून सत्र में ग्रामीणों को नहर व नदी क्षेत्र में न जाने तथा स्थिती पर नजर बनायें रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आपात स्थिती में तत्काल उच्चधिकारियों को अवगत कराया जाए। अवर अभियंता अर्जुन चौहान ने बताया कि पीली डैम को ड्रिप परियोजना में शामिल किया गया हैं। जिसके तहत मानसून से पूर्व बैराज व गेट आदि का निरीक्षण किया जाता हैं। यहां कराये गये सभी कार्य संतोषजनक हैं। कुछ काम होने शेष हैं जिन्हे शीघ्र ही पूरा करा लिया जायेगा। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्यशाला कानपुर कन्हैया प्रसाद, अधिशासी अभियंता भंडार कालागढ़ मनोज गौड़, अवर अभियंता सूरज प्रकाश के आलावा अवर अभियंता भानुप्रताप सिंह तथा सिंचाई कर्मी गुरमेल सिंह आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अवर अभियंता भानू प्रताप, सिंचाईकर्मी गुरमेल सिंह आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहें।
अफज़लगढ़ से मनोज गहलौत की रिपोर्ट।

मौज मस्ती के लिए पीली डैम गए युवकों में से एक युवक की पानी मे डूबने से मौत

0

अफजलगढ़ में मौज मस्ती के लिए पीली डैम गए युवकों में से एक युवक की पानी मे डूबने से मौत, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।
दरअसल गांव उदयपुर निवासी चंचल सिंह का 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार बादीगढ़ चौराहा स्थित एक फर्नीचर हाउस पर काम करता है। दोपहर को कुछ परिचित एक कार में सवार होकर फर्नीचर हाउस पर पहुंचे तथा पीलीडैम पर मौज मस्ती के लिए जितेंद्रको भी अपने साथ ले गए। आरोप है कि लगभग ढाई घंटे बाद साथी युवक जितेंद्र को लगभग मरणासन्न स्थिति में फर्नीचर हाउस के ठीक सामने स्थित एक निजी हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए। हालाकि एक बार सांस आ जाने पर परिजन युवक को उपचार के लिए जसपुर ले जा रहे थे। लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड दिया। उधर थानाध्यक्ष धीरज सोलंकी का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में पीली डैम पर जेई की उपस्थिति में काम चलने तथा लगातार डैम पर चौकीदार के रहने के बाद भी रोज घटनाएं होना सिंचाई विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। वही जब इस बारे में संबधित जेई भानु प्रताप सिंह से घटना के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने पीली डैम पर हो रही घटनाओ से अनभिज्ञता जताते हुए कहा की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
अफज़लगढ़ से मनोज गहलौत की रिपोर्ट

बिजनौर में दो बाइको की टक्कर के बाद बाइक से नीचे गिरी मां बेटी को ट्रक ने कुचला

0
This image has an empty alt attribute; its file name is vlcsnap-2024-05-17-17h49m21s449.png

बिजनौर के बैराज रोड पर दो बाइको की टक्कर के बाद बाइक से नीचे गिरी मां बेटी को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। माँ बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई।
दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर बैराज रोड पर दो बाइको की टक्कर के बाद एक बाइक पर सवार पति पत्नी और एक बच्ची सड़क पर गिर गए। तभी वहां से गुज़र रहे एक ट्रक ने पत्नी और बच्ची को कुचल दिया जिससे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पति गंभीर घायल हो गया। आपको बता दें पानीपत की फार्मा कंपनी में सुपर वाइजर के पद पर तैनात भीष्म अपनी पत्नी उजाला और 5 वर्षिय बेटी कनिशा के साथ बाइक पर सवार होकर धामपुर से पानीपत जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही बाइक बैराज रोड पर बैराज से कुछ पहले पहुंची तभी सामने से आ रही, दूसरी बाइक से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए। और वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने मां और बेटी को कुचल दिया। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भीष्म गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है की भीष्म की चाची की कुछ दिन पहले मौत हुई थी। जिसकी आरष्टि में शामिल होने के लिए भीष्म अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कल धामपुर क्षेत्र के उमरी खदाना गांव आये थे। और सुबह धामपुर से पानीपत जा रहे थे। हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

उपराष्ट्रपति ने सुभाषचन्द्र कश्यप द्वारा लिखित श्रीमद भागवत गीता का किया लोकार्पण

0

दिल्ली में उपराष्ट्रपति ने सुभाषचन्द्र कश्यप द्वारा लिखित श्रीमद भागवत गीता का किया लोकार्पण, चांदपुर से अजय कुमार कौशिक व कृष्ण कुमार को किया गया था आमंत्रित।
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने डॉक्टर सुभाष चंद्र कश्यप द्वारा लिखित पुस्तक श्रीमद् भागवत गीता का लोकार्पण किया। उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि मैं डॉ. सुभाष चंद्र को लंबे समय से जानता हूं। वह सातवीं आठवीं व नवीं सरकारों में 1983 से 1990 तक लोकसभा के महासचिव रहे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लिखी गईं पुस्तक से संविधान व राजनीति के क्षेत्र में बहुत ज्ञान मिलता है। कश्यप जी की आयु की प्रशंसा करते हुए कहा 94 वर्ष की अवस्था में डॉक्टर कश्यप आज भी युवा जैसे हैं। डॉ. सुभाष चंद्र कश्यप का जन्म बिजनौर जिले के चांदपुर नगर में 9 में 1929 को हुआ था। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड से उच्च शिक्षा ग्रहण की। इसके पुनरू इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य भी किया। डॉ. सुभाष चंद्र कश्यप राजनीतिक वैज्ञानिक, भारतीय संविधान, संवैधानिक कानून के विशेषज्ञ, संसदीय विशेषज्ञ और एक प्रतिष्ठित विद्वान है। वह एक पत्रकार और वकील भी रहे। डॉ. कश्यप ने अपने जीवन में राजनीति विज्ञान, संविधान, विधि और संबद्ध क्षेत्रों पर 100 से अधिक किताबें लिखी तथा 500 से अधिक शोध पत्र लिखे तथा 1990 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। अपने जीवन के संकल्प को पूरा करने के लिए लोकसभा के पूर्व महासचिव ने अपने 94वें जन्म दिन से पहले श्रीमद् भागवत गीता के श्लोकों के प्रत्येक शब्द का सरल भाषा में हिंदी अनुवाद किया। पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर उनकी पत्नी, पुत्री व नाती, रिश्तेदारों के अलावा अजय कुमार कौशिक व कृष्ण कुमार को आमंत्रित किया गया था।
चांदपुर से अजय कुमार कौषिक की रिपोर्ट।

डंपर की टक्कर में बाइक सवार दंपती हुए घायल

0

स्योहारा में एक डंपर की चपेट में आए बाइक सवार दंपती, बाइक सवार दंपती हुए घायल, घायल दंपती को सी एच सी में कराया गया भर्ती।
प्राप्त समाचार के अनुसार दिलशाद पुत्र बाबू और उसकी पत्नी शबाना अपने बच्चे सहित बाइक से मुरादाबाद की ओर से आ रहे थे। जबकि स्योहारा थाना चौराहा पर एक बडा डंपर दूसरी ओर मुड रहा था, तभी चौराहे पर ही बाइक डंपर की चपेट में आ गई। जिसमे दिलशाद और उसकी पत्नी शबाना घायल हो गए। घायल दंपती को सी एच सी में भर्ती कराया गया है।
स्योहारा से नजम सिद्दीकी की रिपोर्ट।

अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा कताई मिल याहियापुर गौशाला का किया गया निरीक्षण

0

अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा कताई मिल याहियापुर गौशाला का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने गौशाला में पहुंचकर सर्वप्रथम पशुओं को हरे चारे की व्यवस्था को देखा, भूसे के साथ हरा चारा और खली चोकर मिला हुआ है या नहीं इसका भी परीक्षण किया। गौ शाला संरक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूसा के साथ हरा चारा अवश्य मिलाकर दिया जाए साथ ही खली और चोकर भी मिला होना चाहिए। अगले निरीक्षण में यदि सूखा भूसा मिला तो खैर नहीं होगी। हरा चारा कहां पर बोया गया है जानकारी लेकर खेत मे मौके पर पहुंच कर गौशाला में पशुओं की संख्या के आधार पर उपलब्धता के संबंध में खंड विकास अधिकारी से पूछताछ की। और कहा कि हरे चारे के संबंध में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए, भूसे के साथ हरा चारा मिलाकर अवश्य दिया जाए साथ ही साथ खली चोकर की भी पर्याप्त उपलब्धता हो। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गौशाला में पशुओं को पीने की पानी की व्यवस्था को भी देखा और तालाब का मौके पर निरीक्षण किया। कहा कि तालाब में पानी भरा रहे सूखे ना हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था किया जाए। पशुओं को पीने के पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गौ संरक्षण प्राथमिकताओं में है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। पशुओं को चारा और पानी समय से मिलना चाहिए कोई भी पशु बीमार होता है तो उसका समय से इलाज हो जाए। जो पशु कमजोर है उनकी देखभाल बेहतर तरीके से की जाए। गर्मी का समय है पशुओं को छाया में बांधा जाए धूप में ना रहे यह विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से भूसा की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी लेकर निर्देशित किया कि अधिक से अधिक भूसा एकत्र कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने गौशाला के विस्तारीकरण के लिए निर्माणाधीन कार्य का भी मौके पर निरीक्षण किया और खंड विकास अधिकारी को अधिक से अधिक मजदूर लगाकर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य कर कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र, खंड विकास अधिकारी अमरोहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी गौशाला संरक्षक के लिए लगाई गई स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।
ब्यूरो रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों की ली वैठक

0

जिलाधिकारी ने बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों की ली वैठक, समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण किये जाने के दिए निर्देश।
दरअसल जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्भावित बाढ़ से पूर्व की जाने वाली तैयारियों हेतु, बाढ़ स्टेरिंग ग्रुप व आपदा से बचाव के लिये विभागों द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्भावित बाढ़ से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा कर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने सम्भावित बाढ़ तथा उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं तथा उससे निराकरण हेतु संबंधित कार्य योजना को क्रियान्वयन करने में विभागों की भूमिका व समन्वयन पर विचार कर दैवी आपदा से प्रभावित संवदेनशील क्षेत्रों का विवरण, संसाधन, शरणालय, बाढ़ राहत केन्द्रों को स्थापित किये जाने के निर्देश दिये और सभी सम्बन्धित विभागों को कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत खाद्य सामग्री, पेट्रौल, डीज़ल, ईंधन व गैस आदि की उचित व्यवस्था रखे। ताकि किसी भी समस्या का सामना न करना पडे। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश देते हुये कहा कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिये आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें।
ब्यूरो रिपोर्ट

धामपुर में एक कार में अचानक लगी भीषण आग,

0

धामपुर में एक कार में अचानक लगी भीषण आग, कार चालक ने कूदकर बचाई जान। मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर पाया काबू।
जानकारी के अनुसार धामपुर में बस अड्डे के पास अफजलगढ निवासी शादाब किसी कार्य से धामपुर आया था जब वह बस अड्डे के पास पहुंचा तो अचानक उसकी वैगनार कार में आग लग गई। कार चालक शादाब ने कूदकर जान बचाई। कार में लगी आग से इलाके में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी, मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया। कार आग में जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जाता है कि कार में सीएनजी सिलिंडर भी लगा हुआ था। गनीमत रही कि सिलिंडर ब्लास्ट नहीं हुआ। नहीं तो बडा हादसा हो सकता था।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

ख़ुशबू की मृत्यू के मामले में पति योगराज धारा 306 के अंतर्गत गिरफ़्तार

0

ख़ुशबू की मृत्यू के मामले में पति योगराज धारा 306 के अंतर्गत गिरफ़्तार, पति योगराज ने ख़ुशबू के परिजनों को बिना सूचित कर किया था अंतिम संस्कार, साले की षादी में प्रेमी सोनू को शादी का कार्ड देने को लेकर पति योगराज की पत्नि ख़ुशबू से चल रही थी अनबन।
थाना धामपुर पुलिस के अनुसार दिनांक 02.05.2024 को वादी चन्दन पुत्र मनोज चौहान निवासी ग्राम नरसिंहपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ द्वारा थाना धामपुर पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्तगण योगराज व ममतेश पुत्रगण मूलचन्द, गगन व सोनू पुत्रगण महेश, मोनू पुत्र रमेश, रेखा पत्नी ममतेश निवासीगण ग्राम हकीमपुर नारायण उर्फ नंगला थाना धामपुर द्वारा दिनांक 25.04.2024 को वादी की बहन के साथ मारपीट की गयी। दिनांक 29.04.2024 को वादी को पता चला कि उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा वादी की बहन को मार दिया तथा हम लोगों को बिना बताये वादी की बहन का अंतिम संस्कार भी कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना धामपुर पर केस दर्ज किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियोग से धारा 302 भादवि का लोप कर धारा 306 भादवि की वृद्धि की गयी। दिनांक 03.05.2024 को थाना धामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त योगराज पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम हकीमपुर नारायण थाना धामपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर मृतका की जली हुई अस्थियां, मेटल की 2 चूड़ी व दो चेन बरामद की गयी। अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व खुशबू से हुई थी। हम दोनो के दो बच्चे है। मेरे साले चन्दन चौहान की शादी दिनांक 25.04.2024 को होना तय थी। मेरे ससुर मनोज चौहान ने दिनांक 21.04.2024 को अपनी छोटी लडकी तनु की सगाई भी मेरे ही गाँव के मोनू पुत्र रमेश के साथ तय की थी और मोनू को भी शादी में आने का निमन्त्रण दिया था। मेरी पत्नी खूशबू ने मेरे ही गाँव के सोनू व उसके भाई गगन पुत्रगण महेश को भी शादी का कार्ड अपने पिताजी से दिलवाया था। मैं नही चाहता था कि सोनू और गगन मेरे साले की शादी में शामिल हो क्योंकि सोनू का मेरी पत्नी खुशबू से प्रेम-प्रसंग था तथा लगभग 05-06 महीने पहले मैने अपनी पत्नी खुशबू को सोनू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। लेकिन खुशबू नही मानी और जबरदस्ती सोनू व गगन को हमारे साथ शादी में ले गयी। अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए हम सब लोग ट्रेन से दिनांक 23.04.2024 को आजमगढ गये थे। मै चाहता था कि मेरी पत्नी सोनू से बात न करे परन्तु मेरी पत्नी खुशबू मेरी बात नही मानती थी और लगातार सोनू के सम्पर्क में रहती थी इसी बात को लेकर मेरी कई दिन से खुशबू से अनबन चल रही थी। सोनू भी मेरी पत्नी पर दबाव बनाये हुये था कि तू अपनी बहन की शादी मोनू की बजाय मेरे भाई गगन से करा। दिनांक 29.04.2024 को मैं तथा मेरे घरवाले खेत पर गये हुए थे। दोपहर करीब 01.00 बजे जब मैं घर पर पहुँचा तो मैने देखा की मेरी पत्नी दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी थी, मैने तुरन्त दराती से फंदे को काट दिया और अपनी पत्नी को उतारा लेकर तब तक वह मर चुकी थी। इस दौरान गाँव के अन्य कई लोग भी आ गये थे जिन्होने मुझे समझाया कि तुम इस घटना की सूचना अपनी पत्नी के मायके वालो और पुलिस को दे दो। उसके बाद मैने घटना की जानकारी अपने भाई ममतेश व सोनू पुत्र महेश को दी तो मेरा भाई ममतेश तथा सोनू अपने भाई गगन के साथ आ गया और मोनू भी आ गया। सोनू ने मुझसे कहा कि इसमें हम तुम दोनो लोग फंस जायगे और बगैर किसी को बताये चुपचाप इसका अन्तिम संस्कार कर दिया जाये। मेरी समझ में भी सोनू की बात आ गयी कि मायके वाले आयेगे कही पुलिस केस न कर दे इसलिए हमने इसके मायके वालो को सूचना नही दी। मैं तथा सोनू दोपहर में ही खेतो के रास्ते खुशबू के शव को कंधे पर लादकर गाँव के शमशान में ले गये और गगन तथा मोनू और मेरा भाई ममतेश पीछे से ईंधन लेकर आ गये और हमने दोपहर में ही खुशबू का अन्तिम संस्कार कर दिया। जिसका गाँव के लोगो को पता नही चल पाया लेकिन फिर भी किसी तरीके से सूचना खुशबू के मायके वालो को लग गयी। खुशबू के घरवालो ने हम लोगो के विरुद्ध मुकदमा लिखवा दिया। जिस दुपट्टे से खुशबू ने फाँसी लगायी थी उस दुपट्टे को भी शव के साथ ही जला दिया था।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।