शनिवार, मई 24, 2025
होम ब्लॉग पेज 471

मुरादाबाद—शमशान घाट भूमि पर अवैध कब्जे से बाल्मीकि समाज में रोष

मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में पड़ने ग्राम गजुपुरा में वाल्मीकि समाज के शमशान   घाट की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगो में रोष  व्याप्त है मामले को लेकर मुरादाबाद में बाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष  जसपाल सिंह बाल्मीकि के नेतृत्व में समाज के लोगो ने जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना दिया, समाज के लोगो ने ग्राम प्रधान पर वाल्मीकि समाज की शमशान भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है समाज के लोगो ने वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भी एक ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है

धामपुर—पूर्व विधायक डा0 इन्द्रदेव सिंह ने लांच की आईभारत लर्निंग ऐप

कोविड 19 के काल ने जहां पूरी शिक्षा प्रणाली ही बदल कर रख दी है वहीं अब स्कूल काॅलेज न खुलने से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लासेज और ई लर्निंग के माध्यम से शिक्षित  करने का काम किया जा रहा है इसी क्रम में धामपुर में पूर्व विधायक डा0 इन्द्रदेव सिंह के प्रयास से भी अब छात्र-छात्रायें घर बैठ कर ही ऑनलाइन  शिक्षा  ग्रहण कर सकेंगे , डा. इन्द्रदेव सिंह ने छात्र-छात्राओं के लिये आई भारत नाम का ई लर्निंग  एप्प लांच किया है जिसके माध्यम से छात्र-छात्रायें घर बैठे ही डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, धामपुर के सुहागपुर स्थित डा दुर्गा सिंह स्मारक श्रीराम कन्या इंटर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस एप्प को लांच किया गया

नजीबाबाद—नवगठित कार्यकारिणी का किया स्वागत

नजीबाबाद में पश्चिमी  उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया, संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान कार्यकारिणी का गठन किया गया, बैठक में प्रदेश महामंत्री मोनिका यादव, प्रदेश मंत्री बिंदु सर्राफ, प्रदेश उपाध्यक्ष आयशा सिद्दीकी की उपस्थिति में नगर की महिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें किरण वर्मा को नगराध्यक्ष, कृष्णकांता  गोयल, सुमनवर्मा और मंजू वर्मा को उपाध्यक्ष, आरती वर्मा को महामंत्री, रजनी तागरा को कोशाध्यक्ष, मंजू जौहरी और नीरू तागरा को नगर मंत्री मनोनीत किया गया, नवगठित कार्यकारिणी को फूलमालायें पहनाकर उनका स्वागत किया गया, नवमनोनीत पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिये काम करने की बात कही

नगीना—लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

बिजनौर के नगीना तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आरोप है कि लेखपाल जमीन के पटटे कराने के नाम पर जमकर अवैध वसूली का आरोप लगाया है पूरा मामला चंपतपुर चकला गांव का है जहां तैनात लेखपाल अमरपाल पर लोगो को जमीन का पटटा आवंटित कराने के नाम पर लाखो रूपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है जबकि अभी तक किसी भी किसान को पटटा आवंटित भी नही हुआ है इसी दौरान लेखपाल का रिश्वत  लेते एक वीडियो वायरल भी वायरल हुआ, उधर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोपी लेखपाल को जिले से हटाने की मांग की है

बताया जा रहा है ये लेखपाल चंपतपुर चकला इलाके पर साल 2013 से तैनात है लेकिन 7 साल एक ही सर्किल पर तैनाती के बाद भी लेखपाल का स्थानातंरण नही हुआ, नगीना एसडीएम घनश्याम वर्मा पर मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है

बढ़ापुर—बिना मास्क लगाये दारोगा जी कर रहे मास्क न लगाने वालो पर कार्यवाही

शासन  के निर्देशों   का अनुपालन कराने के लिये बिजनौर पुलिस जी जान से सड़क पर उतरकर अपनी डयूटी निभाती दिख रही है लाॅकडाउन के दौरान जनपद में दिन भर चैकिंग का सिलसिला जा रही रहता है लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालो और मास्क न लगाकर बाहर घूमने वालो लोगो से जुर्माना भी वसूला जा रहा है लेकिन बढ़ापुर से ऐसा वीडियो समाने आया है जहां खुद एक सब इंस्पैक्टर बिना मास्क पहनकर मास्क न लगाने वाले लोगो को हड़काते और कार्यवाही करते नज़र आ रहे है चैकिंग के दौरान जब किसी व्यक्ति ने दारोगा जी से खुद मास्क न लगाने की बात पूछी तो दारोगा जी को याद आया कि आखिर कोरोना का खतरा और लाॅकडाउन के निर्देशों पालन करना सिर्फ आम जनता नही बल्कि खुद उनकी भी जिम्मेदारी है ऐसे मामलो से पुलिस की छवि खराब होती है क्योकि जब खुद कानून का पालन कराने वाले ही नियमो को तोड़ते वक्त नियम तोड़ने वालो पर कार्यवाही करेगें तो जनता पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ना लाजमी है

हसनपुर—आधा दर्जन युवका ने कार सवार को घेरकर की मारपीट

0

हसनपुर में आधा दर्जन युवको द्वारा एक कार सवार का पीछा कर उसे खेत में घेरकर मारपीट करने का मामला सामने आया है आरोप है कि कार सवार एक पेट्रोल पंप पर तेल पड़वाकर निकला तो आधा दर्जन युवको ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया, पीछा कर रहे युवको ने कार सवार को एक खेत में घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, कार सवार के साथ मारपीट का वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हो गया, पीड़ित पक्ष ने जब पुलिस से शिकायत  की तो पुलिस ने सिर्फ एक हमलावर को हिरासत में लेकर अपना काम पूरा कर दिया, जिससे नाराज़ पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यशैली  से असंतोष जताते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही है

जसपुर—बरसात में तालाब बना नगर का ये इलाका

0

जसपुर में एक इलाका ऐसा भी है जहॉ लोग अपने घरो से बाहर निकलने में डरते है दरअसल आज के समय में भी अगर आप इस इलाके के हालात देखेगें तो आपको निश्चित  रूप से विकास से अछूते रहे इस इलाको को देखकर लगेगा की ये इलाका   शहर के दूसरे इलाको से विकास में काफी पीछे रह गया है ये तस्वीरे है जसपुर की नई बस्ती वार्ड 14 और 16 की जहां का हर साल बरसात के दिनो में पानी भर जाता है पानी भी इतना की ये इलाका एक तालाब बनकर रह जाता है यहां रहने वाले लोग अपने घरो से बाहर जाने के लिये लकड़ी का अस्थाई पुल तैयार करते है और फिर जान जोखिम में डालकर उस लकड़ी के पुल से गुजर कर ही रोजमर्रा के कामकाज के लिये घर से बाहर जा पाते है स्थानीय लोगो का आरोप है कि वे कई बार नगरपालिका प्रशासन और अधिकारियों को भी अवगत करा चुके है लेकिन समस्या का समधान नही हुआ,
लोगो की परेशानी  जब स्थानीय विधायक आदेश  चैहान तक पहुंची  तो विधायक खुद मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंच  गये, विधायक ने इलाके की बदहाली पर सीधे सरकार पर इस दोश मढ़ दिया   

चंदौसी—जन्माष्टी को लेकर एसडीएम—सीओं ने बुलाई बैठक

जन्मआष्ट्मी  के त्यौहार को देखते हुए चंदौसी में उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित और पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक  कुमार ने नगर के गणमान्य लोगो को लेकर एक बैठक बुलाई, बैठक में पुलिस प्रशासनिक  अधिकारियों ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए लोगो से जन्मआष्ट्मी पर मंदिरो में भीड़ न लगाने का आहवान किया, अधिकारीयों ने त्यौहार के मौके पर केवल 5-5 लोगो को ही एक वक्त में मंदिर  में प्रवेश  और दर्शन  की अनुमति की जानकारी दी साथ निर्देशों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही

शेरकोट—पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

दो दिवसीय साप्ताहिक लाॅकडाउन के दौरान बिजनौर जनपद में पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाया, शेरकोट पुलिस ने भी यूपी से उत्तराखंड जाने वाले एनएच 74 पर खो बैराज पुल पर चैकिंग अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस ने सड़क पर गुजरने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहनो को रोककर लाॅकडाउन में बाहर घूमने की जानकारी ली, साथ ही वेवजह बाहर घूम रहे लोगो पर जुर्माने लगाया और कई वाहनो को सीज भी किया

नांगलसोती—चोरो ने बंद पड़े मकान से लाखो की चोरी की

बिजनौर के नांगलसोती थाना क्षेत्र में चोरो ने एक घर को निशाना  बनाते हुए लाखो की चोरी को अंजाम दे डाला, वारदात थाना क्षेत्र के मायापुरी गांव की है जहां बीती रात चोरो ने खाली पड़े घर से करीब 10 लाख की चोरी कर डाली, घटना के वक्त मकान स्वामी  शेखर   सिंह किसी काम से अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां गये हुए थे, चोरो न घर खाली भांपकर घर में रखी अलमारी तोड़ी और सारा सामान खुर्द बुर्द कर दिया, परिजनों के मुताबिक चोर करीब 10 लाख के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गये, बताते चले कि गांव में पहले भी एक ही रात में चोर तीन घरो को लाखो की चोरी को अंजाम दे चुके है सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू  की