जसपुर—बरसात में तालाब बना नगर का ये इलाका

0
244

जसपुर में एक इलाका ऐसा भी है जहॉ लोग अपने घरो से बाहर निकलने में डरते है दरअसल आज के समय में भी अगर आप इस इलाके के हालात देखेगें तो आपको निश्चित  रूप से विकास से अछूते रहे इस इलाको को देखकर लगेगा की ये इलाका   शहर के दूसरे इलाको से विकास में काफी पीछे रह गया है ये तस्वीरे है जसपुर की नई बस्ती वार्ड 14 और 16 की जहां का हर साल बरसात के दिनो में पानी भर जाता है पानी भी इतना की ये इलाका एक तालाब बनकर रह जाता है यहां रहने वाले लोग अपने घरो से बाहर जाने के लिये लकड़ी का अस्थाई पुल तैयार करते है और फिर जान जोखिम में डालकर उस लकड़ी के पुल से गुजर कर ही रोजमर्रा के कामकाज के लिये घर से बाहर जा पाते है स्थानीय लोगो का आरोप है कि वे कई बार नगरपालिका प्रशासन और अधिकारियों को भी अवगत करा चुके है लेकिन समस्या का समधान नही हुआ,
लोगो की परेशानी  जब स्थानीय विधायक आदेश  चैहान तक पहुंची  तो विधायक खुद मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंच  गये, विधायक ने इलाके की बदहाली पर सीधे सरकार पर इस दोश मढ़ दिया