शुक्रवार, मई 23, 2025
होम ब्लॉग पेज 464

नगीना—कोतवाली प्रभारी ने पत्रकारो के साथ की बैठक

0

नगीना कोतवाली प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने स्थानीय पत्रकारो के साथ बैठक की, इस मौके पर उन्होने समाज के लिये पत्रकारो के महत्वपूर्ण स्थान और भूमिका की चर्चा करते हुए क्षेत्र में शांति बहाली और अपराध नियंत्रण के लिये पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आहवान किया, बैठक में उन्होने वरिष्ठ पत्रकार गणो से सुझाव भी लिये
नगीना से कृष्णअवतार शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर—बढ़ते गौकशी मामलो की सीबीआई जांच कराने की मांग

0

3-एक तरफ जहां प्रदेश की योगी नेतृत्व की सरकार गौवंश संरक्षण के लिये बेहद मुस्तैदी से काम कर रही है वहीं जनपद बिजनौर में लगातार गौकशी के मामले सामने आ रहे है जनपद में भर लगातार बढ़ रही गौकशी की घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग उठने लगी है हाल ही में किरतपुर चेयरमैन के घेर में डेयरी की आड़ में बड़े पैमाने पर गौकशी पकड़ी गई जिसके बाद अब चांदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौकशी की घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय उपजिलाधिकारी से मिले और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य को सौंपा

चांदपुर—भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकताओं के साथ की बैठक

0

-एक तरफ जहां प्रदेश की योगी नेतृत्व की सरकार गौवंश संरक्षण के लिये बेहद मुस्तैदी से काम कर रही है वहीं जनपद बिजनौर में लगातार गौकशी के मामले सामने आ रहे है जनपद में भर लगातार बढ़ रही गौकशी की घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग उठने लगी है हाल ही में किरतपुर चेयरमैन के घेर में डेयरी की आड़ में बड़े पैमाने पर गौकशी पकड़ी गई जिसके बाद अब चांदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौकशी की घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय उपजिलाधिकारी से मिले और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य को सौंपा

रेहड़—महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

रेहड़ क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना थाना क्षेत्र के माधोवाला टांडा गांव की है बताया जा रहा गांव निवासी राजेन्द्री का किसी बात को लेकर अपने पति गोपाल से विवाद हो गया था, जिससे नाराज़ महिला ने कमरे में लगे हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या करली, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दाहिया और थानाध्यक्ष शिवकुार सिंह भी मौके पर पहंुचे और घटना की जानकारी ली, मृतका के तीन बच्चे है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है

मुरादाबाद—फीस माफी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभिभावक

0

लाॅकडाउन के दौरान स्कूल की फीस माफी की मांग और स्कूल की मनमानी के विरोध को लेकर आज मुरादाबाद पेरेंटस आॅफ आॅल स्कूल के बैनर तले सैकड़ो की तादात में अभिभावको ने सड़क पर उतकर जोरदार प्रदर्शन कर दिया, अभिभावको का कहना है कि कोरोना काल में लाॅकडाउन के चलते जब स्कूल बंद रहे तो फिर स्कूल किस आधार पर फीस की मांग कर रहे है अभिभावको ने अप्रैल मई और जून माह की फीस माफ करने की मांग की साथ ही अभिभावको ने आरोप लगाया कि स्कूल फीस लेने के लिये आनलाईन क्लासेज़ का हथकंडा अपना रहे है इसलियें स्कूलो को आॅनलाईन क्लासेज के हिसाब से ही फीस निर्धारित करनी चाहिये, अभिभावको की माने तो कोरोना के चलते व्यवसाय भी चैपट पड़े है इसलियें सरकार को उनका दुख समझना चाहिये और बच्चो की फीस संबंधी समस्या का समाधान निकालना चाहिये

मुरादाबाद—हैंड कास्टेबल ने कारबाईन से गोलीमारकर की आत्महत्या

0

-मुरादाबाद की रिजर्व पुलिस लाईन में दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बैरक में जाकर देखा तो हैंडकांस्टेबल मजहर हुसैन लहुलुहान हालत में पड़ा था, हैंड कास्टेबल के पास ही सरकारी कारबाईन भी पड़ी मिली, जानकारी है कि मूलरूप से पीलीभीत जनपद के रहने वाले हैंड कास्टेबल मजहर हुसैन 10 दिन की छुटटी के बाद कल ही डयूटी पर वापिस लौटे थे, जिन्होने सरकारी कारबाईन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद सहित आईजी रमित शर्मा भी घटनास्थल पर पहंुच गये, बताया जा रहा है कि हैंड कांस्टेबल की डयूटी अस्थाई जेल में चल रही थी, फिलहाल मामले की जांच पड़ताल के लिये फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है

बिजनौर—बुलेरो और बाईक की भिड़ंत में एक की मौत

0

बिजनौर में नूरपुर मुरादाबाद रोड पर उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक बुलेरो और बाईक सवारो की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में बाईक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि बाईक पर पीछे बैठी पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये, बताया जा रहा है कि मुजज्जफरनगर के रेहड़वा का रहने वाला सोनू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाईक से नूरपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया, सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने घायल पत्नी और बच्चे को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया, हादसे की सूचना परिजनो को दी गई तो परिजनो में भी कोहराम मच गया, उधर हादसे में घायल पत्नी और बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है

गौकशी मामले में फरार चेयरमैन और साथियों पर 25—25 हज़ार का ईनाम घोषित

0

-किरतपुर में गौकशी के मामले में अपने तीन साथियों के साथ फरार चल रहे स्थानीय चेयरमैन अब्दुल मन्नान और उसके तीन साथियों पर पुलिस ने 25-25 हज़ार के ईनाम की घोषणा की है आपको बता दे कि किरतपुर चेयरमैन के घेर में डेयरी की आड़ में बड़े पैमाने पर पुलिस ने गौकशी पकड़ी थी, जिसके बाद से ही चेयरमैन अब्दुल मन्नान अपने तीन साथियों के साथ फरार चल रहा है हांलाकि कोर्ट ने चेयरमैन मन्नान और उसके तीन साथियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है लेकिन अब पुलिस ने इन चारो आरोपियों पर 25-25 हज़ार के ईनाम की घोषणा की है

बिजनौर—रालोद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

0

-किसानो को लेकर संसद में पास किये गये तीन अध्यादेशो को लेकर बिजनौर के किसानो में भी रोष देखने को मिल रहा है ससंद में बिना चर्चा के तीनो अध्यादेश पास होने के बाद अब बिजनौर में रालोद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई, रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चैधरी ने कहा कि तीनो अध्यादेश किसान विरोधी है जिससे न सिर्फ किसान बल्कि आम इंसान भी मरणासन्न अवस्था में पहंुच जायेगा, रालोद कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से किसान विरोधी अध्यादेशो को मंजूरी नही दिये जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा इसके अलावा रालोद कार्यकर्ताओं ने किसानो का गन्ना भुगतान भी जल्द कराने की मांग की

बिजनौर—शराबी पुलिसकर्मी ने सड़क पर मचाया उत्पात

0

-बिजनौर में शराब के नशे में धुत एक पुलिस कर्मी ने सड़क पर घंटो उत्पात मचाया, शराब का नशा जब हद से ज्यादा बढ़ गया तो होश खो बैठा ये पुलिस कर्मी सड़क पर ही बेसुध हो गया, वर्दी धारी पुलिस कर्मी को इस तरह शराब के नशे में धुत देखकर मौके पर मौजूद कुछ लोगो ने उसे सड़क किनारे बैठाने का प्रयास किया, बताया जा रहा है कि आरक्षी राजेन्द्र सिंह किसी काम से जिला मुख्यालय आया था, सरकारी बस अड्डे के पास नशे में धुत सिपाही कई घंटो तक उत्पात मचाता रहा, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहंुची और नशे में चूर पुलिस कर्मी को अपने साथ ले आई, पुलिस अधीक्षक ने शराबी सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराकर निलंबन की कार्यवाही करने की बात कही।