मुरादाबाद—फीस माफी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभिभावक

0
267

लाॅकडाउन के दौरान स्कूल की फीस माफी की मांग और स्कूल की मनमानी के विरोध को लेकर आज मुरादाबाद पेरेंटस आॅफ आॅल स्कूल के बैनर तले सैकड़ो की तादात में अभिभावको ने सड़क पर उतकर जोरदार प्रदर्शन कर दिया, अभिभावको का कहना है कि कोरोना काल में लाॅकडाउन के चलते जब स्कूल बंद रहे तो फिर स्कूल किस आधार पर फीस की मांग कर रहे है अभिभावको ने अप्रैल मई और जून माह की फीस माफ करने की मांग की साथ ही अभिभावको ने आरोप लगाया कि स्कूल फीस लेने के लिये आनलाईन क्लासेज़ का हथकंडा अपना रहे है इसलियें स्कूलो को आॅनलाईन क्लासेज के हिसाब से ही फीस निर्धारित करनी चाहिये, अभिभावको की माने तो कोरोना के चलते व्यवसाय भी चैपट पड़े है इसलियें सरकार को उनका दुख समझना चाहिये और बच्चो की फीस संबंधी समस्या का समाधान निकालना चाहिये