शनिवार, मई 24, 2025
होम ब्लॉग पेज 463

चांदपुर—राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किया प्रदर्शन

0

दपुर में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं और किसानो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, किसानो ने कहा कि एक तरफ मिल किसानो का बकाया गन्ने का भुगतान नही कर रहा है वहीं बिजली का बिल देने में असमर्थ किसान अब बिजली विभाग द्वारा आरसी काटने की कार्यवाही से दोहरी मार झेलने को मजबूर है किसानो ने एक टूक कहा कि अगर आरसी की कार्यवाही वापिस नही ली गई तो राश्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बड़ा आंदोलन करने का बाध्य होगा

झालू—खाद न मिलने से नाराज़ किसानो ने दिया धरना

0

-झालू में खाद न मिलने से नाराज किसानो ने किसान सेवा सहकारी समिति के बाहर धरना दे दिया, किसानो ने समिति में फर्जीवाड़े का भी आरोप लगाया, इसके अलावा किसानो ने विद्युत जेई से भी वार्ता कर कनेक्शन काटे जाने पर विरोध जताया, कनेक्शन काटे जाने पर विद्युत विभाग के जेई ने बताया कि उनके पास 10 हज़ार से अधिक बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं की लिस्ट आ गई है अगर किसानो को कनेक्शन काटे जाने से बचना है तो वो अपने बिल समय पर जमा करे और अगर पूरा बकाया भुगतान एक साथ भी नही हो सके तो किसान दो बार में बकाया पैसा जमा कर सकते है

बिजनौर—हिस्ट्रीशीटर सहित 3 अभियुक्त गिरफ़्तार

0

बिजनौर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 शातिर अभियुक्तो को गिरफ़्तार किया है पुलिस ने इन इन अभियुक्तो के पास से एक टाटा ऐस गाड़ी, बाईक और अवैध शास्त्र भी बरामद किये है अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि बीती 26-27 सितंबर को बढ़ापुर के बासोवाला गांव में 3 पशुओ की चोरी हुई थी, पुलिस ने चोरी के पशुओ के साथ तारापुर के जंगल से तंजीम उर्फ भूरे, दिनेश और जीशान को गिरफ़्तार किया है पुलिस की माने तो ये तीनो चोरी के पशुओ को गाड़ी में लाधकर कही ले जाने की फिराक में थे, पकड़े गये अभियुक्तो में से हिस्ट्रीशीटर तंजीम पर कोतवाली देहात और बढ़ापुर थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे में भी दर्ज है फिलहाल पुलिस ने तीनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया है

बिजनौर—बंद कमरे में पड़ा मिला मजदूर का शव

0

-बिजनौर में एक घर में बंद पड़े कमरे में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, घटना मौहल्ला चाहशीरी की है दरअसल आसपास में रहने वाले लोगो को घर से निकलने वाली बदबू का अहसास हुआ तो उन्होने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो कमरे से करीब 4-5 दिन पुराना शव बरामद हुआ, शव 40 वर्शीय महेंद्रपाल का निकला, बताया गया है कि महंेद्र पाल मजदूरी करता था और नशे का आदि था, फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा कर पीएम के लिये भिजवा दिया 

मुरादाबाद—अधिवक्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर किया हंगामा

0

मुरादाबाद में कुछ बदमाशो द्वारा अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले को लेकर अधिवक्ता लाॅबी में रोष व्याप्त हो गया, अधिवक्ता से मारपीट मामले में पुलिस पर कार्यवाही न करने से गुस्साये अधिवक्ताओं ने आज एसएसपी कार्यालय पहंुचकर जोरदार हंगामा कर दिया, आरोप है कि घटना के दौरान स्थानीय लोगो ने 2 आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था लेकिन आरोपियों पर कार्यवाही करने की बजाय उन्हे छोड़ दिया, अधिवक्ताओं ने स्थानीय पुलिस पर बदमाशो से हमसाज होने का आरोप लगाते हुए सिविल लाईंस थानाध्यक्ष और रामगंगा बिहार चैकी इंचार्ज को निलंबित करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया, और कार्यवाही न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे डालीI

मुरादाबाद—बाल्मीकि समाज के लोगो ने किया प्रदर्शन

0

-हाथरस में बाल्मीकि समाज की युवती के साथ दबंगो द्वारा दुष्कर्म के प्रयास की घटना के विरोध को लेकर मुरादाबाद में वाल्मीकि समाज के लोगो ने आवाज बुलंद की है दलितो पर लगातार बढ़ते उत्पीड़न के विरोध को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के बैनर तले समाज के लोगो ने प्रदर्शन किया, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्ला बाबू द्रविड ने हाथरस कांड में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और युवती के परिजनो को 50 लाख का मुआवजा दिलाने की भी मांग की है

मुरादाबाद—सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

0

किसानो को लेकर सरकार द्वारा पास कराये गये तीन बिलो के विरोध को लेकर जहां सरकार किसानो के निशाने पर है वहीं विपक्ष भी इन बिलो को लेकर सरकार को घेरने का काम कर रहा है किसानो से जुड़े बिलो के विरोध का लेकर मुरादाबाद में सपाईयों ने भी प्रदर्शन किया, सपा सांसद डा0 एसटी हसन के नेतृत्व में देहात विधायक रिजवान कुरैशी, बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम, कुंदरकी विधायक सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहंुचकर किसानो के समर्थन में नारेबाजी की और ज्ञापन भी सौंपा, सपा सांसद डा0 एसटी हसन ने बिलो को किसान विरोधी बिल बताते हुए सरकार को कारपोरेट घरानो को फायदा पहंुचाने वाली सरकारी स्कीम बताया

नगीना—पुलिस की दबिश के बाद 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत

0

नगीना में पुलिस द्वारा देर रात एक घर में दबिश देने के बाद घर के 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, परिजनो का आरोप है कि पुलिस ने देर रात घर पहंुचकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और परिजनो के साथ मारपीट करने लगे, पुलिस की कार्यवाही से दहशत जदा घर के 54 वर्षीय हार्टपेंशेंट की मौत हो गई, आरोप है कि किसी झूठी सूचना पर कोतवाली प्रभारी को बिना बताये दारोगा कुछ सिपाहियों के साथ घर पर दबिश देने पहंुच गया, दबिश के बाद परिजन की मौत से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, उधर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एक दारोगा और सिपाही को लाईन हाजिर कर दिया है

चंदौसी—बिल के विरोध में सड़को पर किसान

0

कृषि विधेयको के विरोध को लेकर चंदौसी में भी किसानो का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला, लोकसभा और राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद जहां सरकार बिल को किसान हितैषी बता रही है वहीं किसानो में इन बिलो को लेकर जबदस्त विरोध देखने को मिल रहा है किसानो के विभिन्न संगठनो ने जनपद भर में जगह जगह जाम लगाकर चक्का जाम कर दिया, किसानो ने अपनी मांगो को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे, किसान नेताओं की माने तो ये बिल किसानो के विरोध और कारपोरेट जगत के लोगो को फायदा पहंुचाने वाले बिल है और जब तक सरकार इन्हे वापिस नही लेती तब तक किसान आंदोलन करते रहेगें

बिजनौर में किसानो ने किया चक्का जाम

0

-केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित किये गये तीन कृषि विधेयको के विरोध को लेकर किसानो के देश व्यापी आंदोलन के चलते आज जनपद बिजनौर में भी किसानो ने चक्का जाम कर दिया, जनपद भर में किसानो से जुड़े विभिन्न संगठनो के बैनर तले किसानों ने सड़को पर चक्का जाम कर दिया, सरकार की नीतियों के खिलाफ गुस्सायें किसानों ने अपने वाहनो को सड़को के बीच में लगाकर रोड जाम कर दी, किसानो के चक्का जाम से जनपद भर में गाड़ियों की रफ़्तार थम गई और ट्रैफिक रूक गया, किसानो ने सरकार पर किसान विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए इन बिलो को किसानो को बर्बाद करने वाले बिल बताया, किसानो ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से इन बिलो को मंजूरी न देने की अपील भी की, किसानो ने एक टूक कहा कि अगर सरकार ने इन बिलो को जल्द वापिस नही लिया तो किसानो आगे और भी बड़े आंदोलन को तैयार है, सरकार के खिलाफ इस चक्का जाम और प्रदर्शन में किसानो के साथ कई राजनैतिक और गैर राजनैतिक संगठन भी खड़े दिखाई दिये, दरअसल इन बिलो के विरोध को लेकर किसानो ने पहले ही चक्का जाम का ऐलान कर दिया था, जिसके चलते जनपद भर में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद था, किसानो के चक्का जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अलर्ट पर थे, किसानो के प्रदर्शन के दौरान मौके पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली, किसानो ने चक्का जाम और प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौंपे,

किसानो की माने तो सरकार द्वारा पास किये गये ये बिल किसानो पर थोपे गये है सरकार को पहले बिलो को लेकर किसानो की राय लेनी चाहिये थी और फिर किसानो के अनुसार उसमंे संशोधन कर उन्हे पास कराना चाहिये था