बिजनौर में किसानो ने किया चक्का जाम

0
255

-केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित किये गये तीन कृषि विधेयको के विरोध को लेकर किसानो के देश व्यापी आंदोलन के चलते आज जनपद बिजनौर में भी किसानो ने चक्का जाम कर दिया, जनपद भर में किसानो से जुड़े विभिन्न संगठनो के बैनर तले किसानों ने सड़को पर चक्का जाम कर दिया, सरकार की नीतियों के खिलाफ गुस्सायें किसानों ने अपने वाहनो को सड़को के बीच में लगाकर रोड जाम कर दी, किसानो के चक्का जाम से जनपद भर में गाड़ियों की रफ़्तार थम गई और ट्रैफिक रूक गया, किसानो ने सरकार पर किसान विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए इन बिलो को किसानो को बर्बाद करने वाले बिल बताया, किसानो ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से इन बिलो को मंजूरी न देने की अपील भी की, किसानो ने एक टूक कहा कि अगर सरकार ने इन बिलो को जल्द वापिस नही लिया तो किसानो आगे और भी बड़े आंदोलन को तैयार है, सरकार के खिलाफ इस चक्का जाम और प्रदर्शन में किसानो के साथ कई राजनैतिक और गैर राजनैतिक संगठन भी खड़े दिखाई दिये, दरअसल इन बिलो के विरोध को लेकर किसानो ने पहले ही चक्का जाम का ऐलान कर दिया था, जिसके चलते जनपद भर में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद था, किसानो के चक्का जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अलर्ट पर थे, किसानो के प्रदर्शन के दौरान मौके पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली, किसानो ने चक्का जाम और प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौंपे,

किसानो की माने तो सरकार द्वारा पास किये गये ये बिल किसानो पर थोपे गये है सरकार को पहले बिलो को लेकर किसानो की राय लेनी चाहिये थी और फिर किसानो के अनुसार उसमंे संशोधन कर उन्हे पास कराना चाहिये था

Leave a Reply