बीती रात चोरों ने शिक्षा के मंदिर को निशाना बनाते हुए ,स्कूल का दरवाजा तोड़कर वहां पर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला ,आपको बता दे जनपद बिजनौर के स्योहारा में एस आर पी पब्लिक स्कूल में एक बार फिर हुई चोरी। स्योहारा नगर से सटे बुढेरन मार्ग स्थित, एस आर पी पब्लिक स्कूल में बीती रात चोरों ने एक बार फिर चोरी को वारदात को अंजाम दे डाला। स्कूल से मिली तहरीर में बताया गया है कि ,बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर स्कूल के अंदर रखी एल सी डी, डी वी आर बॉक्स, पंखा, स्टेप्लाइज़र आदि चुरा ले गए। प्रधानाचार्य ने बताया सूच खुना पर पुलिस पहुंची और जल्दीलासे का आश्वासन दिया है
नजीबाबाद तहसील के गांव धनसीनी मे मिले गुलदार के शावक। जनपद बिजनौर में गुलदार का भय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। नजीबाबाद तहसील के ग्राम धनसीनी में तीन गुलदार के शावक, मिलने की खबर से गांव में भय का माहौल फैल गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम, मौके स्थल पर पहुंच कर सभी गुलदार शावकों को, अपने साथ लेकर चले गए। और सभी ग्रामीणवासियों से शांति बनाए रखने की अ।पील की
बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में ,तहसील सदर के डबाकरा हाल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। जिलाधिकारी उमेष मिश्रा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त जन शिकायतों को, प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण मानक, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने के लिए ,सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
धामपुर- मे हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी धामपुर शुगर मिल परिसर में हरियाली तीज बहुत धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल क्लब से सम्बद्ध महिलाओं ने श्रीमती मालती पाण्डेय की अध्यक्षता में रंगारग कार्यक्रम एवं विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियॉ देकर तीज मिलन समारोह को, आकर्षक एवं यादगार बनाया। डी एस एम क्लब द्वारा डंास, मेहंदी कैटवाक, सरप्राइज गेम, गुप डांस, बेस्ट मैचिंग आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई । क्लब के निर्णायक मंडल की सदस्याओं श्रीमती लक्ष्मी रेड्डी, अन्नू कश्यप, पारूल गुप्ता ने मिसेज तीज क्वीन, प्रिया पत्नी कपिल देव को चुना तथा अन्य प्रतिभागियों वर्षा भारती, अर्चना, शिखा राठौर, नेहा अग्रवाल, नीरा नीलम, शिखा तोमर, कविता, शिवा, नीरज, सोनी अग्रवाल, रेनु चौधरी, मुस्कान, चारू, अरीबा को क्रमशः नृत्य संगीत कैटवाक, मेहंदी, ग्रुप डांस, बेस्ट मैचिंग आदि के लिए धामपुर शुगर मिल के प्रेसीडेन्ट सुभाष पाण्डेय एवं अन्य विभागाध्यक्षों, डी एस रेड्डी, जितेश गुप्ता, उपेन्द्र तोमर, विवेक यादव, मुकेश कश्यप, विकास अग्रवाल, सत्यवीर सिंह, लायक राम, रवि शंकर अग्रवाल, विजय कुमार गुप्ता, आदि के द्वारा पुरूस्कार एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा युगल नृत्य, सरप्राइज गेम तथा हाऊजी का आयोजन किया गया। तथा प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय एवं उनकी पत्नी, श्रीमती मालती पाण्डेय को बुकेे देकर डी एस एम क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। तीज मिस कार्यक्रम का सफल संचालन जिस स्मृति यादव, एवं संध्या यादव के द्वारा संयुक्त रूप में किया गया।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने फायरिंग करने वाले चार अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी चार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। दरअसल 15 अगस्त से पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी, कि कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत साइं सिटी कॉलोनी बाईपास रोड पर, दो पक्षों में फायरिंग हुई, और दो लोगों को गोली लगी है। स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, तो पाया कि दो पक्षों के बीच मोटरसाइकिल में लगी टक्कर को लेकर रंजीश चली आ रही थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों के एक एक युवकों को गोली लगने से वह घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फायरिंग करने वाले चार अभियुक्त को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
नगीना दयानन्द वैदिक कण्टर कॉलेज में स्वतनत्रा दिवस के अवसर पर, दयानन्द वैदिक कन्या इण्टर कालेज नगीना में, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजना विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता रानी के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। पहले गायत्री मन्त्र द्वारा हवन किया गया, फिर दिप प्रज्वलित माँ सरस्वती के चित्र के सामने किया। फिर प्रधानाचार्य सरिता रानी ने कालेज के स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया। फिर राष्ट्रीय गायन झंडा ऊंचा रहे हमारा, प्यारा देश हमारा छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उप प्रधानाचार्य जरीना खान द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर छात्राओं को सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता भावना शर्मा द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दिशा निर्देशन सहायक अध्यापिका राजमणी आयो द्वारा किया गया। विभिन्न भारतीय लोक नृत्या विद्यालय की छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओ द्वारा कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान किया गया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया।
जिलाधिकारी कार्यालय पर दो सप्ताह से चल रहे धरने में सहयोग करने के लिए ब्लॉक जलीलपुर के सैकड़ो किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ बिजनौर पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरने पर बैठी हुई है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी के नेतृत्व में जिले भर के किसान कलेक्ट्रेट बिजनौर में विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि बिजनौर में गुलदार के आतंक से एक दर्जन से अधिक किसान मौत के घाट उतर चुके हैं। जनहानि के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जिले को गुलदार के आतंक से पूर्णतया मुक्त कराया जाए। बिलाई शुगर मिल का शेष भुगतान शीघ्र किया जाए। नजीबाबाद शुगर मिल की गन्ना पेराई क्षमता को बढ़ाया जाए। ग्राम सलेमपुर से नारनौर घाट तक बंदे का निर्माण शीघ्र कराया जाए। एक महीने से आ रही भीषण बाढ़ में तबाह हुई फसल का उचित मुआवजा शीघ्र दिलाया जाए। इन मांगों को लेकर जिलाधिकारी से एक वार्ता हुई जो विफल रही, किसानों का कहना है कि जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं होती हैं किसान धरने से नहीं उठेंगे ब्लॉक जलीलपुर के सैकड़ों किसान बाढ़ के पानी में होकर बिजनौर के लिए कूच कर गए। किसान युवा तहसील अध्यक्ष चरन सिंह के साथ किसान हुकम सिंह आदि अपने-अपने ट्रैक्टरों से रायपुर सीकरी जलालपुर सलेमपुर होते हुए बिजनौर के लिए रवाना हुए। वही बिजनौर में आज भाकियू के राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने गुलदार मुक्त आंदोलन के तहत तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली। हजारों की तादाद में किसान तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा में शामिल हुए और सेंकडो की संख्या में यात्रा में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे जिससे पूरे शहर में चक्का जाम हो गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो सके। हजारों की संख्या में किसान सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए, कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना देकर बैठ गए। बिजनौर जनपद में पिछले चार महीनो से आदमखोर गुलदारो ने आतंक मचाया हुआ है। आदमखोर गुलदार अब तक 13 किसानों को अपना निवाला बना चुका हैं, जिसके विरोध में लगातार किसान संगठनों द्वारा, धरना प्रदर्शन कर वन विभाग व जिले के प्रशासन के खिलाफ, धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में जनपद को गुलदार मुक्त, बकाया गन्ने का भुगतान, गांव की जर्जर विद्युत व्यवस्था और टूटी पड़ी सड़को सहित तमाम, किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट, ने राष्ट्रीय आह्वान पर तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा शहर में निकाली ,और सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए यह यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल अध्यक्ष, बाबूराम तोमर ने बताया कि बिजनौर जनपद इन दिनों गुलदारों के आतंक से जूझ रहा है, जिसकी और वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दो गुलदारों को नरभक्षी घोषित किए जाने के बाद भी, वन विभाग द्वारा नरभक्षी गुलदारों को पकड़ा नही जा रहा है, साथ ही किसानों का बकाया गन्ने का भुगतान सहित, किसानों की समस्याओं को लेकर आज यह तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई।
चांदपुर पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर, तीन थानों में दर्ज लूट की घटनाओं का किया खुलासा। लूटा गया माल पुलिस टीम ने किया बरामद। दअसल, पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन के कुशल निर्देशन में, चांदपुर पुलिस ने तीन थानों में दर्ज लूट के मुकदमो का खुलासा किया है। अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज के द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल, थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह। उप निरीक्षक यशपाल सिंह। उपनिरीक्षक महेश सिंह। हेड कांस्टेबल अमित वर्मा। हेड कांस्टेबल आशीष कुमार। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान। कॉन्स्टेबल सचिन कुमार को 25000 रूपये इनाम देने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस ने थाना कीरतपुर थाना नूरपुर व थाना चांदपुर में दर्ज तीन लूट की घटनाओं का खुलासा करके राहत की सांस ली है।
चांदपुर में शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह के नेतृत्व में, दर्जनों शिवसैनिकों ने जिले में गुलदार के आतंक को समाप्त करने, तथा चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने दो पुलो की एप्रोच रोड, बार बार टूटने को लेकर सौंपा ज्ञापन। दरअसल, शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह आए दिन दुर्घटना में, घायल लोगों को प्राथमिक चिकित्सा तो दिलाते आए हैं। परंतु इस समय जिले में गुलदार के आतंक को लेकर बेहद गंभीर हैं। वहीं दूसरी ओर चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने दो पुलों की एप्रोच रोड, कट जाने के मामले को भी गंभीरता से लिया है। दोनों समस्याओं को लेकर शिव सैनिक भाजपा के वरिष्ठ नेता, एवं ब्लाक प्रमुख पुत्र कपिल चौधरी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे तथा उनका ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिले में गुलदार के आतंक को समाप्त करने के लिए वन विभाग प्रभावी कदम उठाए, तथा चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने दो पुलों की एप्रोच रोड बार बार टूटने पर जांच बैठाने तथा कुशल तकनीकी इंजीनियरों द्वारा एप्रोच रोड का निर्माण कराए जाने की मांग की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल चौधरी ने शिवसैनिकों के दोनों मुद्दों को जनहित में बताया, तथा इन मुद्दों को हल करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से, शीघ्र बैठक कर समस्या के निदान का आश्वासन दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक प्रमुख पुत्र कपिल चौधरी को ज्ञापन देने वालों में पंडित नरेश कुमार शर्मा। चौधरी वीर सिंह। रितुल कुमार शर्मा। शोभित गुर्जर। मोनू यादव। बंटी गुर्जर। नितिन गुर्जर। दिनेश कुमार। रामगोपाल। जतिन कुमार। राजीव कुमार। अनुज कुमार। धर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।