शिव सैनिकों ने गुलदार व एप्रोच रोड को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
20

चांदपुर में शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह के नेतृत्व में, दर्जनों शिवसैनिकों ने जिले में गुलदार के आतंक को समाप्त करने, तथा चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने दो पुलो की एप्रोच रोड, बार बार टूटने को लेकर सौंपा ज्ञापन।
दरअसल, शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह आए दिन दुर्घटना में, घायल लोगों को प्राथमिक चिकित्सा तो दिलाते आए हैं। परंतु इस समय जिले में गुलदार के आतंक को लेकर बेहद गंभीर हैं। वहीं दूसरी ओर चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने दो पुलों की एप्रोच रोड, कट जाने के मामले को भी गंभीरता से लिया है। दोनों समस्याओं को लेकर शिव सैनिक भाजपा के वरिष्ठ नेता, एवं ब्लाक प्रमुख पुत्र कपिल चौधरी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे तथा उनका ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिले में गुलदार के आतंक को समाप्त करने के लिए वन विभाग प्रभावी कदम उठाए, तथा चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने दो पुलों की एप्रोच रोड बार बार टूटने पर जांच बैठाने तथा कुशल तकनीकी इंजीनियरों द्वारा एप्रोच रोड का निर्माण कराए जाने की मांग की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल चौधरी ने शिवसैनिकों के दोनों मुद्दों को जनहित में बताया, तथा इन मुद्दों को हल करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से, शीघ्र बैठक कर समस्या के निदान का आश्वासन दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक प्रमुख पुत्र कपिल चौधरी को ज्ञापन देने वालों में पंडित नरेश कुमार शर्मा। चौधरी वीर सिंह। रितुल कुमार शर्मा। शोभित गुर्जर। मोनू यादव। बंटी गुर्जर। नितिन गुर्जर। दिनेश कुमार। रामगोपाल। जतिन कुमार। राजीव कुमार। अनुज कुमार। धर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।