सोमवार, मई 12, 2025
होम ब्लॉग पेज 37

गंगा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

धामपुर में कालागढ़ रोड स्थित गंगा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया आप को बता दें धामपुर क्षेत्र के ग्राम हादकपुर निवासी नीतू रानी पत्नी सोनू कुमार पिछले तीन चार दिनों से बुखार से पीड़ित थी । जिसको परिजनों ने कालागढ़ रोड स्थित गंगा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया परिजनों ने शव को हॉस्पिटल में रखकर हंगामा किया सूचना पर मौके पर पुलिस बल मौजूद रही मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

एक ठग ने अपने बीमार बच्चें का अस्पताल को पेमेंट करने के नाम पर एक व्यक्ति से 50 हजार की ठगी की

एक ठग ने अपने बीमार बच्चें का अस्पताल को पेमेंट करने के नाम पर एक व्यक्ति से 50 हजार की ठगी की है। ठगी के शिकार पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है।
आए दिन ठगी का समाचार सुनने को मिलता रहता है इसके बाद भी जनता जागरुक नहीं है ऐसा ही एक उदाहरण चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर अंतर्गत एक गांव अजदेव निवासी प्रमोद शर्मा से ठग विजय शर्मा ने फोन पर कहा कि मेरा बच्चा बीमार है । मुझे गूगल पे व फोन पे चलाना नहीं आता है। मुझे अस्पताल का पेमेंट करना है। इसलिए तुम अस्पताल के अकाउंट में रुपए डाल दो। मै तुम्हारे खाते में रुपए भेज दूंगा।
प्रमोद शर्मा ने सोचा कि विजय शर्मा नामक व्यक्ति वास्तव में परेशान है। प्रमोद शर्मा ने उसकी मदद करने का मन बना लिया। तभी ठग ने एक मैसेज भेजा। प्रमोद शर्मा को यकीन आ गया कि यह व्यक्ति सही है, इसकी मदद करनी चाहिए, जबकि मैसेज फर्जी था। प्रमोद शर्मा ने दो बार में 50 हजार रुपये ठग विजय शर्मा के दिए हुए अकाउंट में डाल दिए। 50 हजार का पेमेंट भेजने के बाद जब पीड़ित प्रमोद शर्मा ने अपने फोन पर मैसेज देखा, तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई।
प्रमोद शर्मा के अकाउंट में 71 हजार रूपये थे। शेष 21 हजार का मैसेज देखकर प्रमोद ने उस व्यक्ति से कहा कि भाई तूने तो मेरे अकाउंट से ही पैसे निकाल लिए। इतनी बात सुनने के बाद ठग ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया। इस प्रकार से प्रमोद शर्मा 50 हजार की ठगी का शिकार हो गया। मामले की सूचना पुलिस में दर्ज कराई गई है पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ित व्यक्ति प्रमोद शर्मा ने बैंक को भी सूचना दे दी हैै।
वाइट पीड़ित व्यक्ति प्रमोद शर्मा

विद्युत निगम के खिलाफ किसानों का उमङा जन सैलाब

0

स्योहारा मे बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन का चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में 13वे दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर मीटिंग के बाद विद्युत निगम के खिलाफ पैदल मार्च निकाला गया, पैदल मार्च में बड़ी संख्या में किसानों ने मार्च में हिस्सा लिया, और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विद्युत निगम चोर है के नारों से पूरा शहर गूंज गया, शहर के लोगों ने भी किसानों के साथ मिलकर नारेबाजी की बढ़े हुए बिल चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न ओवरलोड ट्रांसफार्मर जर्जर लाइनों और किसानों पर फर्जी मुकदमो से क्षेत्र के सब लोग परेशान हैं। किसानों के पैदल मार्च की चर्चा सारे क्षेत्र में हो रही है किसानों का बड़ा हुजूम बिजली घर पर लगना शुरू हो गया है । चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा जब तक किसानों की बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं होगा । संघर्ष जारी रहेगा यह पैदल मार्च बिजली घर पर आंदोलन के चलते प्रतिदिन निकल जाएगा । उन्होंने कहा किसानों की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेंगे
किसानों एवं मजदूरों की बिजली की समस्याओं का समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा पैदल मार्च में हिस्सा लेने वाले मलखान सिंह गुर्जर, मनवीर सिंह, हरिओम सिंह यादव, महेश यादव, अभिषेक कुमार, शक्ति सिंह, वीर सिंह, पृथ्वी सिंह, चंद्रपाल सिंह, प्रधान अंकित अहलावत आदि बहुत बड़ी संख्या में किसानों ने पैदल मार्च में हिस्सा लिया।

श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शिवांश वर्मा द्वारा सात दिवसीय गणेश जी की मूर्ति की गई स्थापना

धामपुर मोहल्ला खतियान स्थित सुनारों वाले शिव मंदिर मेड सभा में श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शिवांश वर्मा द्वारा सात दिवसीय गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर महिला कमेटी द्वारा प्रातकाल की आरती तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया, गणेश चतुर्थी के तृतीय दिवस पर महिलाओं ने गणपति की वंदना कर सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी तथा वातावरण को भक्ति में बना दिया। जिसमें सुमन वर्मा, दीपमाला वर्मा, कमलेश वर्मा, नमीता वर्मा तथा अन्य महिलाओं ने भी सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी
इस अवसर पर नेहा वर्मा, ज्योति वर्मा, दीपमाला वर्मा, सुमन वर्मा, कमलेश वर्मा, उमा वर्मा, नमीता वर्मा, दीपा वर्मा, प्रीति वर्मा, पूनम वर्मा, सरोज शर्मा, संगीता रस्तोगी, प्रेमवती, उर्मिला तथा अन्य उपस्थित रहे।
अंत में गणपति जी को भोग लगाकर आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।

भैंस को बचाने के चक्कर मे 6 दिन पहले नदी मे डूबे लड़के का धामपुर क्षेत्र में नदी मे तेरता मिला शव

शेरकोट के गाँव धुराड़ा मे भैंस को बचाने के चक्कर मे 6 दिन पहले नदी मे डूबे लड़के का शव धामपुर क्षेत्र में नदी मे तेरता मिला । लड़के का शव मिलने से परिवार मे कोहराम मच गया, मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दे की बीते शनिवार की दोपहर को समय लगभग 2 बजे शेरकोट के गाँव धुराड़ा निवासी रोहताश सिंह का लड़का शिव सिंह उर्फ़ भोले उम्र लगभग 22 वर्ष अपनी भैसों को चराने के लिए नदी किनारे गया था। इस दौरान भैंस नदी मे डूब रही थी जिसको बचाने के चक्कर मे शिव सिंह नदी मे डूब गया, जिसकी खबर से परिवार मे कोहराम मच गया वही 6 दिन बाद धामपुर क्षेत्र के गाँव कटिया महमनपुर मे स्थित खो नदी मे शिव सिंह का शव 9 बजे मछली पकड़ रहे लोगो को दिखाई दिया ।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मोके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए शिव सिंह के परिजनों को बुलाया। जिन्होंने अपने बेटे की पहचान कर ली उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ो किसान इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजनौर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ो किसान इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कई मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। ज़िला प्रशासन की रोक के बावजूद किसान कलक्ट्रेट में घुसे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
दरअसल राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ो किसान इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर नुमाइश ग्राउंड पहुंचे और वहां से इकट्ठा होकर पैदल सभी किसान प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कई मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। हाल ही में बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर कई दफ्तर और कोर्ट का हवाला देते हुए कलक्ट्रेट परिसर मैं धरना प्रदर्शन करने पर रोक लगाई थी। जिसके चलते कलक्ट्रेट में बाकायदा एक बोर्ड लगा दिया गया था और कलक्ट्रेट के मेन गेट पर एक बेरियर भी लगवा दिया था। संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू का कहना है कि 11 तारीख को किसानो के एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला था और बाढ़ गन्ना व अन्य कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था। और अवगत कराया था कि हमारी समस्याओं का निस्तारण जल्द कराए हम कोई धरना पंचायत नही करेंगे। जिलाधिकारी ने हमसे तो कुछ नही कहा लेकिन बाद में बिजनौर कलेक्ट्रेट में किसानों द्वारा किसी भी धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई थी। जिससे किसान गुस्से में हैं। जिसको लेकर सैकड़ो किसान इकट्ठा होकर कलक्ट्रेट पहुंचे।

खाद्य विभाग की टीम ने मसालो के लिए सैंपल,

0

धामपुर मे बिजनौर से आई खाद्य विभाग की टीम ने नगर के बड़ी मंडी स्थित दो मसाला व्यापारियों के दुकान से खाद्य मसाले के सैंपल भरे। खाद्य विभाग की टीम तथा व्यापार मंडल के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई। बाद में खाद्य विभाग की टीम ने दो दुकानों से मसाले को सैंपल भरकर प्रयोगशाला में भेजने की बात कही। खाद्य विभाग की टीम के निरीक्षण की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जिला खाद्य विभाग की टीम को धामपुर के बड़ी मंडी में कुछ दुकानदारों के द्वारा मिलावटी मसाले की बिक्री करने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार टीम के साथ बड़ी मंडी पहुंचे। खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों का चेकिंग करते हुए दो दुकानों से विभिन्न मसाले के सैंपल सरक्षित किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा तथा उनकी रिपोर्ट आने के बाद यदि मसाले मिलावटी पाए जाते हैं तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर खाद्य विभाग की टीम के जाकर सैंपल भरने की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा टीम के साथ बिना सूचना दिए आने पर रोश जताया। खाद्य विभाग की टीम में मुख्य खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार, कमलेश कुमार, राजीव कुमार, यगदत्त, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा ग्राम लक्खुवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय का किया गया निरीक्षण

0

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा ग्राम लक्खुवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया तदुपरांत छाछरी टीप स्थित गौशाला का भी विस्तृत रूप से निरीक्षण किया गया। प्राइमरी स्कूल, ग्राम लक्खुवाला में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को जांचने के लिए छात्र से किताब पढ़वाई गई, जिसे छात्रा ने सही तौर पर पढ़ा। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि स्कूल एवं उसके प्रांगण में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तथा खाली जगह पर वृक्षारोपण का कार्य कराएं।
छाछरी टीप स्थित गौशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने केयरटेकर को निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंश को नियमित रूप से चारा एवं पानी उपलब्ध कराते रहें और खाली जगह पर वृक्षारोपण करें। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि संरक्षित गोवंशों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करें और जो पशु बीमार अवस्था में मिले तो उसका समुचित उपचार करें। इस अवसर पर उन्होंने गोआश्रय स्थल एवं परिसर में विशेष साफ़ सफाई के लिए भी केयरटेकर को निर्देशित किया।

मंडी समिति टीम ने पकड़ा मंडी शुल्क चोरी के शक में एक व्यापारी का गुड़ से लदा ट्रक

बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील गुड़ की बडी मंडी है। यहां पर भारी मात्रा में गुड आता है तथा अन्य प्रदेशों को भेजा जाता है । जिसका सीजन शुरू होने वाला है। उत्तर प्रदेश में गुड बाहर भेजने पर डेढ प्रतिशत मंडी शुल्क लिया जाता है। यह सरकार के खाते में जाता है। इससे लाखों रुपया प्रतिदिन राजस्व की प्राप्ति होती है। हरियाणा प्रदेश सरकार ने गुड पर लगाए जाने वाले मंडी शुल्क को माफ कर रखा है। इसकी आड़ में उत्तर प्रदेश व्यापारियों ने मंडी शुल्क की चोरी करके सरकार को चूना लगाने का काम जारी कर रखा है। गुड व्यापारियों द्वारा मंडी समिति के अधिकारी व कर्मचारी भी संलिप्त बताए गए हैं। मंडी समिति को दिए जाने वाले शुल्क को बचाने के लिए कुछ व्यापारी हरियाणा प्रदेश के कागज तैयार करके गाड़ी के ड्राइवर को थमा देते हैं। व्यापारियों का आरोप है कि मंडी समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसे ट्रक ड्राइवर से मोटी रकम वसूलते हैं और ट्रक को आगे बढ़ा देते हैं। चेकिंग के नाम पर गाड़ी का ड्राइवर इन कागजों को दिखाते हुए अन्य प्रदेशों में पहुंच जाता है। व्यापारियों के द्वारा किए जा रहे इस कृत्य से सरकार को लाखों रुपए प्रतिदिन की राजस्व की हानि हो रही है। गुड़ व्यापारी सुबोध गुप्ता, अजय मित्तल, शिवदयाल गर्ग, संदीप कुमार , अशोक चौधरी, शैलेंद्र कुमार, कपिल गोयल आदि व्यापारियों का आरोप है कि हम लोग सरकार को निर्धारित टैक्स देकर अपना गु़ड़ का व्यापार करते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपना गुड़ मंडी शुल्क देकर मंडी से बाहर निकलते हैं परंतु कुछ व्यापारी मंडी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से हरियाणा प्रदेश के फर्जी कागज लगाकर अपना गुड प्रदेश से बाहर भेज रहे हैं। जो सरासर गलत है। सरकार के साथ धोखा है ।ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध जांच होनी चाहिए। जो इस काम को करने में सहयोग कर रहे हैं। चांदपुर मंडी समिति के सचिव से इस संबंध में फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मैं नूरपुर में चेकिंग कर रहा हूं ।देर रात को आऊंगा। वही मंडी समिति की सभापति उपजिलाधिकारी रितु रानी ने कहा कि मामला अखबार के द्वारा संज्ञान में आया है ।मैंने मंडी समिति ,चांदपुर को पत्र लिखा है ।रिपोर्ट मांगी जा रही है।

रेहड़ पुलिस को चकमा देकर भागा मुजरिम

फिल्मी स्टाइल में रेहड़ पुलिस को चकमा देकर भागा मुजरिम। जिस गाड़ी में था मुजरिम उस गाड़ी में हो गया था पंचर। पंचर ठीक कराने के दौरान मुजरिम मौके का फायदा उठाकर भागा। 2 घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने मुजरिम को जंगल से पकड़ा।
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ की पुलिस, छेड़छाड़ के मुजरिम को बिजनौर न्यायालय लेकर जा रही थी। तभी अचानक जिस गाड़ी में मुजरिम था उस गाड़ी में पंचर हो गया था। पंचर ठीक कराने के दौरान मुजरिम मौके का फायदा उठाकर, थाना शेरकोट के नेशनल हाईवे 74 पर, स्थित मनोकामना मंदिर के सामने जंगलों में भाग गया था। लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने मुजरिम को जंगल से पकड़ लिया।