राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ो किसान इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट

0
71

बिजनौर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ो किसान इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कई मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। ज़िला प्रशासन की रोक के बावजूद किसान कलक्ट्रेट में घुसे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
दरअसल राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ो किसान इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर नुमाइश ग्राउंड पहुंचे और वहां से इकट्ठा होकर पैदल सभी किसान प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कई मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। हाल ही में बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर कई दफ्तर और कोर्ट का हवाला देते हुए कलक्ट्रेट परिसर मैं धरना प्रदर्शन करने पर रोक लगाई थी। जिसके चलते कलक्ट्रेट में बाकायदा एक बोर्ड लगा दिया गया था और कलक्ट्रेट के मेन गेट पर एक बेरियर भी लगवा दिया था। संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू का कहना है कि 11 तारीख को किसानो के एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला था और बाढ़ गन्ना व अन्य कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था। और अवगत कराया था कि हमारी समस्याओं का निस्तारण जल्द कराए हम कोई धरना पंचायत नही करेंगे। जिलाधिकारी ने हमसे तो कुछ नही कहा लेकिन बाद में बिजनौर कलेक्ट्रेट में किसानों द्वारा किसी भी धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई थी। जिससे किसान गुस्से में हैं। जिसको लेकर सैकड़ो किसान इकट्ठा होकर कलक्ट्रेट पहुंचे।