शनिवार, मई 10, 2025
होम ब्लॉग पेज 36

समस्त कर्मचारियों को दिया गया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रशिक्षण

0

नगर पालिका परिषद स्योहारा में समस्त कर्मचारियों को दिया गया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रशिक्षण। शासन के आदेशो के क्रम में 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान ओर 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष दस्तक अभियान का प्रशिक्षण आज नगर पालिका स्योहारा चेयरमैन फ़ैसल वारसी की अध्यक्षता में समस्त वार्ड मेंबर एवं सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान नगर पालिका चौयरमेन फ़ैसल वारसी ने बताया कि सभी लोग इस कार्य मे पूरी लगन से कार्य करे। किसी भी स्तर पर विभाग की कमी न पाई जाए। मोहल्लों में नियमित साफ सफाई हो। कचरा रोज उठवाया जाए।फॉगिंग करवाई जाए साथ ही अंटी लार्वा का छिड़काव भी करवाया जाए। पालिका ईओ विजेंदर पाल सिंह ने बताया कि इस बाबत माइक्रो प्लान बना दिया गया है विभाग के समस्त लोग दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल-जनित रोगों की रोकथाम तथा साफ-सफाई के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करेंगे। स्योहारा सीएचसी से आये डॉक्टरों ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मुख्य उद्देश्य मच्छर जनित, वेक्टर जनित एवं जल जनित रोगों को रोकथाम करना है। लोगों और जन समुदाय को जागरूक करना भी इसका मुख्य उद्देश्य है। ताकि इन बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके इस समय वायरल फीवर, डेंगू, चिकनगुनिया, टाइफाइड, मलेरिया, आदि कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं। इनसे बचाव के लिए साफ-सफाई कर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही पूरी आस्तीनों के कपड़े पहने और मच्छरदानी का प्रयोग करें। गमलों के पानी को निकालना जरूरी भी है। पानी इकट्ठा ना होने दें ताकि मच्छर पैदा ना हो सके।
इस मौके चेयरमैन फ़ैसल वारसी, ईओ विजेंदर पाल सिंह और नगर के 25 वार्डाे के समस्त मैम्बर सहित पालिका स्टाफ मौजूद रहा।

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार शुगर मिल कर्मचारी की दर्दनाक मौत

0

बिजनौर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार शुगर मिल कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है बताया जा रहा है। कि मृतक देर रात को धामपुर शुगर मिल में ड्यूटी करके अपने घर जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह से कुचल दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें। कि स्योहारा के कासमाबाद निवासी निहाल सिंह का लड़का प्रमोद धामपुर शुगर मिल में नौकरी करता था जोकी रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी करके रात को घर जा रहा था। जैसे ही वो धामपुर मे जेतरा इलाके में पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने प्रमोद को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसको गंभीर हालत मे धामपुर सीएचसी मे भर्ती कराया जिसके बाद डॉक्टरों ने प्रमोद की हालत नाजुक देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद प्रमोद के परिजन उसको नाजुक हालत मे नगीना रोड दुर्गा सिटी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, जहा पर डॉक्टरों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। उधर प्रमोद की मौत हो जाने की सूचना पर धामपुर पुलिस मोके पर पहुंची ,और उसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल जवान मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही पुलिस ने अज्ञात वाहन को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु कर दिये है।

जलीलपुर ब्लॉक के स्कूल में है अत्याधुनिक संसाधन

0

उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर के पुराने स्कूल भवन के जीर्णाेद्धार के उपरांत कक्षा कक्ष को विभिन्न शैक्षणिक संसाधनों से तथा, शिक्षण अधिगम सामग्री से परिपूर्ण करते हुए विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती अजीमा जमाल के द्वारा ,स्वयं के निजी व्यय और निजी वहन पर स्कूल को सुसज्जित करते हुए परिसर में समारोह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चौधरी कुंतेश देवी के कर कमलों से लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित जन समुदाय एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का आवाहन किया। कि वह ऐसे प्रयासों को विभिन्न विद्यालयों में संसाधनों से परिपूर्ण करने हेतु खुले मन से प्रयास करके देश के बेहतर भविष्य का निर्माण के लिए छात्र हित और व्यापक समाज हित में प्रचुरता से संसाधन जुटाएं। खंड विकास अधिकारी जलीलपुर ओमवीर सिंह ने कहा कि जिन विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर में कोई भी पैरामीटर शेष रह गया है। तो उसे शीघ्र पूरा करें। इस अवसर पर श्रीमती अजीमा जमाल को ब्लॉक प्रमुख एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने समन्वित रूप से एक फ्रेम में जुड़ा हुआ प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया। जिसका उपस्थित जनसमुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि गण में सहायक विकास अधिकारी, पंचायत अनिल कुमार, कपिल चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी वी के राजपूत सहित डॉक्टर मदन पाल सिंह ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के तौर पर ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू चौधरी के पति चौधरी रामबीर सिंह सहित ग्राम के वरिष्ट नागरिक चौधरी महेंद्र सिंह भी मंचासीन थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए गजेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर ने कहा कि कार्यक्रम की सर्वाधिक रोचक गतिविधि के रूप में छात्रों द्वारा अल्प समय में तैयार कराए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित छात्रों द्वारा 35 तक पहाड़ों का प्रस्तुतिकरण उपस्थित जनसमुदाय द्वारा व्यापक रूप से सराहनीय और चर्चित गतिविधि रही।

विशाल सैनी को दिल्ली में किया बॉलीवुड एक्टर नेहा धूपिया ने बेस्ट अवार्ड से सम्मानित

जलीलपुर ब्लॉक के निवासी युवा विशाल सैनी को दिल्ली में बॉलीवुड एक्टर नेहा धूपिया द्वारा टेरोट कार्ड मे बेस्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
दरसल विकास खंड जलीलपुर के वार्ड नंबर तीन जिला पंचायत सदस्य सरिता सैनी पत्नी कमल सैनी के बड़े बेटे विशाल सैनी को ,कल दिल्ली के द्वारका सेक्टर नंबर 13 में होटल रेडिसन ब्लू में ब्रांड इंपैक्ट संस्था द्वारा किए गए आयोजित प्रोग्राम मे, विशाल सैनी 23 वर्ष की उर्म मे टैरो कार्ड रीडिंग एवं आध्यात्मिक उपचारात्मक मैं बेस्ट कार्य करने पर बॉलीवुड एक्टर नेहा धूपिया द्वारा राइट चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विशाल सैनी ने इस अवार्ड को मिलने से बिजनौर जिले का नाम रोशन किया। विशाल सैनी ने इस अवार्ड का श्रेय अपने गुरु जगमोहन सचदेवा एवं अपने माता-पिता को दिया।

तेज रफ्तार ट्रक और नियंत्रित होकर पुल की बाउंड्री में घुसा

तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की बाउंड्री में घुसा। कई घंटे लगा रहा जाम। बड़ा हादसा होने से बचा।
बिजनौर के नूरपुर मे बीती रात एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की बाउंड्री पर लटक गया जिसके कारण हाइवे पर कई घंटो तक जाम लगा रहा । गनीमत यह रही की उस समय ट्रक की चपेट मे कोई दूसरा वाहन नही आया वरना बड़ा हदसा हो सकता था ,हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मोके पर पहुंची और जाम को खुलवाने मे जुट गई।
बताया जा रहा है कि भूसे से भरा ट्रक संभल के रजपुरा से आ रहा था जोकि धामपुर मील मे जा रहा था। इस दौरान नूरपुर की गोरक्षाधाम पुलिस चौकी के निकट पड़ने वाले पुल पर अनियंत्रित होकर बाउंड्री मे घुस गया ये हादसा लगभग बीती देर रात हुआ। आपको बता दें। कि पुल की चौड़ाई कम होने की वजह से पुल पर कई घंटो जाम लगा रहा जिसकी सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुंच कर जाम खुलवाया। और दूसरा ट्रक बुलवाकर भूसा उसमे भरवाया और ट्रक को पुल से हटवाया बताया जा रहा है की ट्रक अगर बाउंड्री मे नही घुसता तो कई छोटे वाहन ट्रक की चपेट मे आ सकते थे। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने कई घंटो की मेहनत के बाद जाम खुलवाकर पुल को चालू करवा दिया है।

राधा रानी का प्रकट उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

भगवान श्री कृष्ण की आहलादिनी शक्ति राधा जी का प्रकट उत्सव एवं श्री राम कृष्ण मंडल की 37वीं वर्षगांठ बड़े हर्षाेउल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर 37 दीप प्रज्वलित कर मंडल की वर्षगांठ मनाई गई।
चांदपुर नगर में पंडित गुरु नेतराम जी के मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की आहलादिनी शक्ति राधा रानी का प्रकट उत्सव राधा अष्टमी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राधा जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। पंडित अजय कुमार कौशिक ने कहा कि राधा जी की भक्ति को समझना बड़ा कठिन है। राधा जी भगवान श्री कृष्ण की आराधना करती हैं और भगवान श्री कृष्ण राधा जी की आराधना करते हैं। इस प्रकार राधा जी भगवान कृष्ण की आहलादिनी शक्ति हैं। शास्त्रों के अनुसार राधा जी भगवान श्री कृष्ण से बड़ी थी। भगवान श्री कृष्ण ने राधा जी को विशेष स्थान देते हुए अपने नाम से इस प्रकार जोड़ा की जो भी इनका नाम लेता है वह राधा कृष्ण कहता है न कि श्री कृष्ण राधा। उन्होंने कहा कि वेदव्यास जी द्वारा लिखित भागवत ग्रंथ में कहीं भी राधा जी का नाम नहीं आया है। राधा जी का श्री कृष्ण के प्रति विशुद्ध प्रेम है इसलिए उन्होंने भगवान का रोग दूर करने के लिए अपने चरणों की धुली दी। आज ही के दिन वर्ष उन्नीस सौ छियासी में श्री रामकृष्ण सत्संग मंडल की स्थापना हुई थी। श्री रामकृष्ण मंडल के 37वीं स्थापना दिवस पर मंडल के उपाध्यक्ष सुखदेव भाटिया विक्की बस्सी एवं बिट्टू अग्रवाल ने 37 दीप जलाकर संस्था का वार्षिक उत्सव मनाया।
राधा अष्टमी के पावन अवसर पर दीपक कौशिक ने तीन सौ पेसेठ दीपक जलाकर राधा जी प्रकट उत्सव मनाया। कार्यक्रम में संघ के नगर कार्यवाहक कृष्ण कुमार जी, मुकेश मोहन शर्मा श्याम बाबू गुप्ता ,संदीप कौशिक, रोहित अग्रवाल ,नमन कौशिक ,कमल वर्मा ,माधव अग्रवाल, रामकृष्ण कौशिक, उमा रानी, प्रीति कौशिक, सुनीता कौशिक, हर्ष भाटिया, आशीष जिंदल शकुंतला त्यागी ,कामिनी शर्मा ,उमा देवी ,सरोज रानी आदि उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लिया मेले का जायजा

बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने नाहरसिंह गांव में लगने वाले नरसिंह भगवान देवता मेले का लिया जायजा। मेल में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना।
दरअसल आपको बता दे नूरपुर थाने की गांव नाहरसिंह में लगने वाले नरसिंह भगवान देवता मेले का एसपी नीरज कुमार जादौन ने जायजा लिया। नरसिंह भगवान देवता मेले में लाखों श्रद्धालु आने की संभावना है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिस पर तैनात किया गया है। इस दौरान एसपी ने मेला समिति के सदस्यों से वार्ता की। बताते चले। 2 दिन पहले गांव के ही शराबी युवक ने भगवान नरसिंह की मूर्ति तोड़ दी थी, मूर्ति टूटने से गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया था जिसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था।

भगवान गणेश की मूर्ति की विधिवत स्थापना करके 5 दिन तक पूजन उपरांत विसर्जन के लिए ले जाया गया गंगा

0

भगवान गणेश की मूर्ति की विधिवत स्थापना करके 5 दिन तक पूजन उपरांत विसर्जन के लिए गंगा जी ले जाया गया। श्रद्धालुओं ने रंगों की होली खेलते हुए भगवान गणेश जी को विदा किया। सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा भादो मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 19 सितंबर को विघ्नहर्ता, देवाधि देव ,गजानन की मूर्ति को स्थापित कर पूजन किया गया। भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना से पूर्व मूर्ति को नगर में शोभायात्रा निकली गई, इसके उपरांत मूर्ति को स्थापित कराया जिसमें नगर के सैकड़ो गजानन भक्तों ने भाग लिया। सनातन धर्मियो ने भगवान गणेश जी की 19 सितंबर को गणेश चौथ के अवसर पर स्थापना की थी। स्थापना के बाद गणेश जी को दूर्बादल ,अक्षत, मोदक, पुंगीफल,फूल फल आदि समर्पित किया तथा गणेश जी की आरती की। पांचवें दिन गणेश जी की मूर्ति को गंगा जी में विसर्जन करने के लिए श्रद्धालु जन एकत्र हुए तथा गणेश जी की प्रतिमा को सुंदर वाहन में रखकर नगर के मुख्य मार्ग से ढोल नगाड़े एवं रंगों की बरसात करते हुए आगे बढ़े तथा अंबेडकर चौक से बस में सवार होकर गंगा जी के लिए रवाना हो गए।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन किया

0

बिजनौर में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन किया और और कहां की मांग पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
दरअसल आपको बता दें अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा जिला प्रशासन को अपनी कई सूत्रीय मांगों के लिए लगातार ज्ञापन दिये जा रहे हैं। और मांगों को पुरा किये जाने के लिए प्रशासन से मांग की जा रही है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होने के चलते अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सभी सफाई कर्मचारियों ने बिजनौर नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन किया। और कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी और सफाई इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए।

समाधान दिवस में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची महिलाओं ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की

धामपुर में समाधान दिवस में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची महिलाओं ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की । धामपुर बाल्मीकि बस्ती की एक महिला सफाई कर्मचारी ने धामपुर निवासी एक युवक पर रुपए न देने पर महिला के परिवार के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। जिसकी शिकायत पर धामपुर नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह पीड़िता के साथ धामपुर थाना पहुंचे । और प्रभारी निरीक्षक को समस्या से अवगत कराया महिला ने बताया कि जितने रुपए उसने युवक से लिए थे। वह ब्याज सहित उसको उससे ज्यादा रुपए दे चुकी है लेकिन वह युवक और रुपए की मांग कर रहा है । जो कि मैं देने में असमर्थ हूं इनकार करने पर वह व्यक्ति परिवारजनों के साथ अभद्रता करता है जिसको लेकर धामपुर नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद सहित थाना पहुंचकर उस युवक के खिलाफ शिकायत की है।