सोमवार, मई 12, 2025
होम ब्लॉग पेज 34

आधारशिला द स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर के महिला चिकित्सालय में सफाई कर चिकित्सालय की गंदगी को किया बाहर

0

चांदपुर नगर के आधारशिला द स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर के महिला चिकित्सालय में सफाई कर चिकित्सालय की गंदगी को बाहर किया। सफाई होने के बाद चिकित्सालय चमक उठा।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर के आधारशिला द स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 1 अक्टूबर को स्वच्छता एवं श्रमदान दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं ने विद्यालय द्वारा चयनित स्थान पर पहुंचकर साफ सफाई की। आधारशिला द स्कूल के प्रबंधक एवं भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने ऐसे स्थान को चुना जहां पर सफाई की बहुत आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि नगर का महिला चिकित्सालय जहां पर प्रतिदिन साफ सफाई रहनी चाहिए परंतु वहां पर सफाई के अभाव में गंदगी रहती है। आधारशिला द स्कूल के छात्र छात्राएं नगर के महिला चिकित्सालय पहुंचे । बच्चों ने श्रमदान करते हुए अस्पताल परिसर में खड़ी झाड़ी ,बेल ,कूडा, कचरा एकत्र करके उसको नष्ट किया। अस्पताल की सफाई होने के बाद अस्पताल परिसर चमक उठा हर कोई कह रहा था कि इस तरह की सफाई काफी समय के बाद हुई है विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल ने बताया कि सरकार स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दे रही है हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ भी रहेंगे। विद्यालय के बच्चे विद्यालय के वाहनों से अस्पताल परिसर पहुंचे थे ।जहां पर बच्चों ने लगन मेहनत से श्रमदान किया तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अपना योगदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ने भी सफाई अभियान में सहयोग किया।

लोकप्रिय इंटर कॉलेज, केलनपुर में 1 अक्टूबर का दिन स्वच्छता एवं श्रमदान दिवस के रूप में मनाया गया

0

लोकप्रिय इंटर कॉलेज, केलनपुर में 1 अक्टूबर का दिन स्वच्छता एवं श्रमदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन विद्यालय के बच्चों ने सफाई की तथा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्यामपुर नगर के निकटवर्ती ग्राम केलनपुर स्थित लोकप्रिय इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक रहता है। स्वच्छता से सुख, समृद्धि ,धन, ऐश्वर्य ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसके उपरान्त राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं ने गाँव में स्वच्छता के संबंध में प्रभात फेरी निकाली । स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम की निमित्त निकली गई स्कूली छात्र छात्राओं की रैली को प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर एवं ग्राम प्रधान राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी के पश्चात विद्यालय प्रांगण, प्राथमिक विद्यालय केलनपुर, एवं ग्राम पंचायत सचिवालय केलनपुर में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत तोमर ने किया द्य कार्यक्रम में सत्यवीर सिंह, कुलवेन्द्र सिंह, इमरत सिंह, सुमित कुमार, सुधांशु शर्मा, रोहित कुमार, कामेन्द्र सिंह, श्रीमती पवन लता, श्रीमती अनुपा, श्रीमती शिखा, श्रीमती प्रमोद देवी, कु0 आरुषि, कु0 राखी, आदि विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गंगा बैराज पर पर किया श्रमदान

0

बिजनौर मे राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने भ्रमण कार्यक्रमानुसार गंगा बैराज में आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्रमदान किया गया। प्रभारी मंत्री बिजनौर गंगा बैराज पर गंगा घाट किनारे कचरे और अप्रिय वातावरण के ख़िलाफ़ सफाई अभियान चलाकर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर, इस राष्ट्रव्यापी अभियान से बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी जयंती से पहले बापू को स्वच्छांजलि अर्पित की।तदुपरांत उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी से एवं जनसामान्य से मिलकर स्वच्छ भारत का निर्माण करने की अपील की। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्रम आयुक्त मार्केंडेय शाही, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बोबी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियान अधिकारी नगर पालिका परिषद बिजनौर, विकास कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
वही बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी अधिकारी कर्मचारीगणों के साथ साफ सफाई व श्रमदान किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लाइन मौजूद रहे।

काशी में पिंडदानियों का लगा मेला

0

काशी में पिंडदानियों का मेला लगा है। वाराणसी के पिशाच मोचन कुंड और गंगा घाटों पर पितरों और अकाल मौत की शांति के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध का कर्म विधान चल रहा है। 3 पिंडी बनाकर लोग अपने बालों का तर्पण करा रहे हैं। स्नान करके विधि विधान से पूजा विधान और कर्मकांड संपन्न करा रहे हैं। भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या तक 16 दिन तक पितृपक्ष चलेगा। यानी कि 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष हैं। शास्त्र कहते हैं कि अपनी वंश परंपरा में अनिष्टों से निवृत्ति पाने के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध किया जाता है।
शास्त्रों में कहा जाता है कि काशी में यदि श्राद्ध नहीं किया तो, गया का श्राद्ध स्वीकार नहीं होता। यानी की पितृ शांत नहीं होते। वहीं, वाराणसी के पिशाच मोचन पर अकाल मौतों वाले मामले का सबसे ज्यादा श्राद्ध होता है। पितरों की मुक्ति के लिए पिशाच मोच तीर्थ पर कुल 12 तरह के श्राद्ध कराए जा रहे हैं। नित्य, नैमित्तिक, काम्य, वृद्धि, सपिंडन, पार्वण, शुद्धर्य्थ, कामांग, दैविक, औपचारिक और सांवत्सरिक हैं।
हाथ में पवित्र जल से संकल्प लेते हुए श्राद्ध करने वाले पितरों का नाम लिया जाता है। नाम लेते हुए जल को जमीन पर छोड़ते हुए आगे की विधियां पूरी की जाती हैं। संकल्प के बाद शुद्ध जल से सभी प्रेत आत्माओं की मुक्ति के लिए तर्पण का विधान भगवान विष्णु को अर्पित किया जा रहा है। साथ में पितरों की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की जाती है।
कर्मकांड के अंत में पीपल के पेड़ में जल अर्पित किया जाता है। पिंडदानी भगवत कथा सुनते हैं। पिशाच मोचन तीर्थ के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी तट पर 7 तीर्थ पुरोहित हैं। अप्रेत श्राद्ध, प्रेतश्राद्ध, अकाल मृत्यु और पितृ श्राद्ध की प्रक्रिया चल रही है। कर्मकांड के बाद सभी पिंडदानी 84 लाख योनियों से मुक्ति के प्रतीक, 84 तरह के दान और 84 तरह की दक्षिणा अर्पण का भी संकल्प लेते हैं। यहां लोग वस्त्र, अन्न, जल, तेल, छाया, गऊ, शैय्या, सोना, रजत आदि का दान भी करते हैं।

श्रमदान अभियान के अंतर्गत शोत नदी में की गई खुदाई

0

अमरोहा में नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा 1 अक्टूबर को 1 घंटे श्रमदान अभियान के अंतर्गत अमरोहा के अतरासी पुल के निकट शोत नदी में की गई खुदाई । शोत नदी के पुनर्जीवन के लिए चलाये गये खुदाई महाअभियान, मे नोडल अधिकारी अमरोहा रणवीर प्रसाद, जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, वित्त एवं न्यायिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित, सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने फावड़ा चलाकर नदी में श्रमदान किया। जिलाधिकारी ने कहा जब तक नदी की खुदाई का कार्य नहीं पूर्ण होगा। तब तक शोत नदी की खुदाई का कार्य नहीं रुकेगा, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नदी का पुनरोद्धार कराना प्राथमिकता अवैध अतिक्रमण करने वाले कब्जा हटा लें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन व समस्त सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।

कविराज फाउंडेशन के बैनर तले वितरित किए गए गरीब और असहाय लोगों को कंबल

0

बिजनौर में स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर बुढेरन में कविराज फाउंडेशन के बैनर तले कविराज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कवि बंधु त्यागी, एडवोकेट रवि बंधु त्यागी, एडवोकेट आजाद बंधु त्यागी ने अपनी माता राजबाला त्यागी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में निर्धन और बेसहारा लोगों को आने वाली सर्दी के मद्देनजर कंबल वितरित किए। पूर्व सपा सांसद यशवीर सिंह धोबी ने भी त्यागी बंधुओं के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कंबल वितरण का प्रारंभ राजबाला त्यागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया गया। इसके बाद त्यागी बंधुओं द्वारा गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर कविराज फाउंडेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष और मेरठ में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर कवि बंधु त्यागी ने बताया कि उनकी माता कर्मठशील और संघर्षशील महिला रही है और उन्होंने हमेशा गरीबों की मदद की है। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है और आगे भी हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर गरीबों की मदद के लिए कार्यक्रम करते रहेंगे।
इस अवसर पर विश्व बंधु त्यागी, प्रोफेसर देशबंधु त्यागी, प्रिय बंधु त्यागी, अनंत बंधु त्यागी, नीलम त्यागी, डॉ अंजू बाला त्यागी, अलका त्यागी, पूर्व सभासद मुस्तकीम आदि लोग मौजूद रहे।

डाकघर में गोली चलने से मचा हड़कंप, पुलिस कर्मी और गेटमैन में हुई नोक झोंक

0

बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के मुख्य डाकघर प्रधान कार्यालय पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने आए एक पुलिसकर्मी की डाकघर गेट पर तैनात गेटमैन की आपस में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। और बात इतनी बढ़ गई की डाकघर के अंदर गेटमैन की राइफल से गोली चल गई। गोली चलने के बाद डाकघर में मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर भागने लगे। उधर डाकघर गेटमैन ने आधार कार्ड बनवाने आए पुलिसकर्मी पर राइफल छीनने, मारपीट और ऑफिस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया तो वही अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाने आए पुलिसकर्मी ने गेटमैन पर गाली गलौज और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

उच्च न्यायालय के आदेश पर उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमण कर बाजार लगाने वाले दुकानदारों को दी चेतावनी

0

उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में चांदपुर नगर के ईमामबाडा ,जामा मस्जिद, मोहल्ला अंसारियांन में लगने वाले शनिवार के बाजार को गली, मोहल्ले से हटवाने हेतु उप जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ दौरा किया तथा अतिक्रमण करके बाजार लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी। नगर के भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें चांदपुर नगर के मोहल्ला अंसारियांन, इमामबाड़ा ,जामा मस्जिद, के रास्ते को घेर कर लगाए जाने वाले बाजार को हटाए जाने की मांग की थी। माननीय उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका को स्वीकार करते हुए जिला मजिस्ट्रेट , बिजनौर को आदेश दिए थे कि वह इस बाजार को वर्तमान जगह से हटाकर अन्यत्र लगाने की व्यवस्था करें। उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दी गई थी। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए चांदपुर तहसील की उप जिलाधिकारी रितु रानी अपने साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह एवं थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को भारी फोर्स के साथ लेकर शनिवार को लगने वाले बाजार में पहुंची तथा सड़क के दोनों और रास्ते में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से अवगत कराया। उप जिलाधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में एक दिन पूर्व थाने में व्यापारियों की मीटिंग बुलाई गई थी उनको न्यायालय के आदेश से अवगत करा दिया गया था। भारी मात्रा में पुलिस बल देखकर बाजार में हड़कंप मच गया था। उप जिलाधिकारी रितु रानी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए शनिवार को दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा की स्थिति सामान्य है। शांति व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

एम क्यू इंटर कॉलेज स्योहारा में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत तिरंगे के साथ निकाली गई प्रभात फेरी

0

स्योहारा में एम क्यू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी के दिशा निर्देशन में व एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी व स्काउट गाइड अधिकारी उवैस मतलूब के नेतृत्व में भारत सरकार के, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 1 सितंबर से 30 सितंबर तक छठा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है, इस वर्ष इसका उद्देश्य जीवन चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है, पोषण माह दो हजार तेहीस का केंद्र बिंदु महत्वपूर्ण जीवन चरणों गर्भावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना इसका उद्देश्य सुपोषित भारत ,साक्षर भारत ,सशक्त भारत पर केंद्रित थीम के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है क्योंकि अगर हमारे देश के बच्चे ,गर्भवती महिलाएं और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कुपोषण के शिकार रहते हैं तो हमारे देश की आने वाली पीढ़ी स्वस्थ नहीं होगी और किसी भी समाज में ,किसी भी देश में उस देश के स्वस्थ नागरिक ही उस देश का विकास कर सकते हैं। इसलिए हमारी सरकार ने कुपोषण से निपटने के लिए सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह घोषित किया, इस कार्यक्रम में एम क्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड ने एक प्रभात फेरी तिरंगे झंडे के साथ निकाली जिसमें एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड पोषण से संबंधित नारे लगाते हुए चल रहे थे। वही बच्चे सफल हो पाएंगे जो पौष्टिक भोजन खाएंगे इस कार्यक्रम में एम क्यू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ,पीटीआई भूपेंद्र कुमार एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी ,स्काउट गाइड अधिकारी उवैस मतलूब,इखलास अहमद, माशूक अली, मरगूब हुसैन आदि का सहयोग रहा

दशलक्षण पर्व के उपलक्ष में दिगंबर जैन समाज की ओर से वार्षिक पालकी यात्रा का किया गया आयोजन

0

अफजलगढ नगर मे दशलक्षण पर्व के उपलक्ष में दिगंबर जैन समाज की ओर से वार्षिक पालकी यात्रा का आयोजन किया गया । इससे पूर्व कार्यक्रम में खवासी की बोली लगाई गयी जिनमे विनय कुमार जैन, आरूल जैन, नितिन कौशिक , मोहक जैन, श्रेय जैन, काव्य जैन, अगम जैन, संयम जैन, ओजस जैन, संयम जैन तथा आरती की बोली नीलम जैन ने लगाई। उसके उपरांत बैंडबाजे के साथ पालकी यात्रा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर मोहल्ला गौहर अली खां, चिरंजीलाल तथा किला होती हुई वापस मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। पालकी यात्रा का अनेक स्थानों पर फूलवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में जितेन्द्र कुमार जैन, अतुल जैन, विपुल जैन, सौरभ जैन, सिद्धार्थ जैन, अमन जैन, अरविन्द जैन, रजत जैन ,विकास जैन, विनित माहेशवरी, शरद कर्णवाल, कवि जैन, रूबी जैन, नीतू जैन, सहित काफी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे ।