सोमवार, मई 5, 2025
होम ब्लॉग पेज 33

गैस रिफिलिंग करते वक्त स्कूल वैन में लगी आग, मची अफरा तफरी

0

अमरोहा के गजरौला कोतवाली इलाके में शहबाजपुर डोर गांव में गैस रिफिलिंग के दौरान एक स्कूली वैन में आग लग गई। आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार और चालक भी मौके से भाग गए। कुछ ही देर में आग ने स्कूली वैन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे धू-धूकर उठने लगी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूली वैन पूरी तरह से जल चुकी थी।
दरअसल गजरौला के गांव शहबाजपुर डोर में एक दुकानदार गैस रिफिलिंग का कार्य करता है। यहां एक स्कूली वैन चालक वैन में गैस रिफिलिंग कराने आया था। उसी दौरान गैस के पाइप ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की लपटें देख आसपास अफरा तफरी मच गई। दुकानदार और चालक भी मौके से भाग निकले। आग लगने की सूचना किसी राहगीर ने दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूल वैन पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वैन चालक नगर के ही एक स्कूल में वैन से बच्चों को स्कूल ले जाता और ले आता है। स्कूल में बच्चों को छोड़ने के बाद वह वैन में गैस भरवाने आया था। उसी दौरान पाइप लीकेज होने से आग लग गई।

पानी में डूबा धामपुर नगर पालिका का एम आर एफ, स्पेशल रिपोर्ट

0

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत नगर पालिकाओं में कूड़ा निस्तारण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत करोड़ों रुपए की मशीन लगाकर नगर पालिकाओं में इकट्ठा होने वाले कूड़े को रिफाइंड कर उससे कंप्रेस खाद बना कर कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। लेकिन धामपुर में अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह योजना अधर में लटक गई है। जिससे सरकारी पैसा और लोगो के स्वास्थ्य दोनों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
ये पूरा मामला धामपुर नगरपालिका का है जहां पर 2022 में कूड़ा निस्तारण योजना एम आर एफ (मेटीरियल रिकवरी फैसेलिटी) के तहत कंप्रेस खाद बना कर किसानों को बेचने के उद्देश्य से नगर के बाहर नहटौर बाइपास रोड पर ओवर ब्रिज के पास यह प्रोजेक्ट लगाया गया। इस प्लांट से जहां एक और नगर के कूड़े का निस्तारण होना था तो वहीं दूसरी ओर इस कूड़े से बने खाद को बेचकर नगर पालिका की आय में वृद्धि की योजना बनाई गई थी। लेकिन चैयरमैन और अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्लांट के लिए ऐसे स्थान का चयन किया गया जहां जमीन बहुत गहरी है और वहा पानी भर जाता है और साथ ही यहां आने- जाने के लिए सड़क मार्ग है ओर न कोई अन्य सुविधा। गहराई होने के कारण इस स्थान पर साल के अधिकांश महीने पानी भरा रहता है आज भी यहां लगी आधी से अधिक मशीन पानी में डूबी हुई है जो बची है वह अभी भी नगर पालिका परिसर में अधिषासी अधिकारी के क्वार्टर के बाहर रखी जंग खा रही है। देख भाल के अभाव में यहां से कई बार हजारो रुपये की चोरी हो चुकी है। चार माह पूर्व भी यहाँ से लगभग एक लाख मूल्य की 5 मोटर चोरी हो चुकि है। जिसकी अभी तक रिपोर्ट भी दर्ज नही हुई है। नए पालिकाध्यक्ष का कहना ही कि उन्होंने यहां बिजली का कनेक्शन लगवा दिया है यहां कुछ कमियाँ है उन्हें दूर कर यहां दो महीने में काम शुरू हो जाएगा।
इस मामले पर जहां एक ओर धामपुर के वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष रवि चौधरी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगरपालिका के पास इस स्थान से अच्छी जगह मौजूद होने के बावजूद भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस प्लांट को गहरे गड्ढे वाले स्थान पर लगाया गया जहां न तो सड़क ही है और न अन्य सुविधा। यही कारण है के यहां पानी भरे रहने के बाद इस प्लांट में अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। यह लो लेंड एरिया है इस प्रोजेक्ट को यहां से उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना चाहिये ।
तो वही नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी को अपने निर्णय पर कोई पछतावा नही है। उनका का कहना है कि वहां लगी मशीने बढ़िया काम कर रही है। इस स्थान से पम्पो से पानी निकाल कर यहाँ पर मिट्टी का भराव कराया जाएगा तथा सड़क बनवाई जाएगी। चोरी की तहरीर थाने भेज दी है आरोपी पर जल्द कार्यवाही होगी।
यहां एक एक प्रश्न यह उठता है कि जब प्लांट में पानी भरा हुआ है। अभी तक यहां पूरी मशीने ही नही लगी तो प्लांट चल कैसे रहा है। और जब अधिकारियों को पहले से पता था कि यह लो लेंड एरिया है और इस स्थान पर पानी भरता है तो आखिर यहां पर यह प्लांट लगाकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने की क्या आवश्यकता थी।ये एक ऐसा प्रष्न है जिसका जबाब जनता को किसी बडे अधिकारी द्वारा जाचं किये जाने के बाद ही मिल सकता है ।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने गौशालाओं की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को दिए निर्देश

0

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने गौशालाओं की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निराश्रित पुशओं को पकड़ने के लिए केटल केचर मशीन खरीदना तथा नगर निकायवार एवं ब्लॉकवार निराश्रित पशुओं को पकडने के लिए टीमों का गठन करें ताकि टीम के सदस्य निराश्रित रूप से सड़कों आदि स्थानों पर घूमते हुए पाए जाने वाले पशुओं को पकड़ कर नजदीकी गौशाला में भिजवाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि निराश्रित पशुओं की समस्या से जिला वासियों को मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्व है और इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने जिले के आमजन को गुलदार के आंतक से निजात दिलाने के लिए कटिबद्वता व्यक्त करते हुए डीएफओ को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे लगाएं और गुलदार से सुरक्षित रहने के लिए पंचायत सभाओं का आयोजन कर प्रचार-प्रसार कराएं तथा जागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग का कार्य भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने किसान बंधुओं को सलाह देते हुए कहा कि गन्ना उत्पादन में ट्रेंच विधि का प्रयोग करें ताकि खेत में गुलदार हो तो नज़र आ जाए। इसी के साथ उन्होंने संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात में आने-जाने वाले रास्तों तथा अति संवेदनशील गांवों के बाहर फॉक्स लाईट अर्थात बिलिंकिंग लाईट लगाया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, डीएफओ अरूण कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

रेलवे कर्मी के घर में महंगी शराब की बोतलों का मिला जखीरा

0
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2023-10-04-at-10.56.58-AM-1024x768.jpeg

बिजनौर में रेलवे कर्मी के घर में महंगी शराब की बोतलों का जखीरा मिला है। घर में बारनुमा जगह से 109 बोतल बरामद की गई हैं। इनकी कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि रेल कर्मी फरार है। आबकारी विभाग और शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम शहर की कृष्णा पुरम कॉलोनी स्थित रेल कर्मी विवेक कुमार के मकान में छापा मारा। पुलिस ने बताया कि मकान में एक जगह शराब की बोतलों को सलीके से सजाकर रखा गया था, ऐसा लगा मानों बार खुली हो। पुलिस टीम ने इस घर से एक-एक कर कुल 109 शराब की बोतलें बरामद की, सभी बोतल हरियाणा और हिमाचल मार्का हैं। मौके से हरेंद्र सिंह निवासी दरगोपुर नंगली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि विवेक कुमार निवासी कृष्णापुरम कॉलोनी बिजनौर फरार है।

चौड़ीकरण के लिए चल रहे कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और चौड़ाई और मोटाई गहराई की अपने सामने नाप करवाई

0

जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी द्वारा गजरौला से धनौरा के लिये जा रहे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए चल रहे कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और चौड़ाई और मोटाई गहराई की अपने सामने नाप करवाई । गहराई को स्वयं खुदवा कर देखा कि मानक के अनुसार सामाग्री प्रयोग की गई है या नहीं मोटाई कितनी है इसका परीक्षण किया। जिलाधिकारी अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो मानक हैं उसकी पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए गिट्टी डामर का एक जो निश्चित अनुपात है वह लगाया जाना चाहिए । कहा कि अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी समय समय पर निरीक्षण करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें । कहा की सड़क निर्माण में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्रा जी अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यू डी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इण्टर कालेज बिजनौर में 67वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन 4 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0

बिजनौेर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इण्टर कालेज बिजनौर में 67वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन 4 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित, भारोत्तोलन की फीता काट एवं आसमान में गुब्बारे उड़ाकर कर किया गया।
जिलाधिकारी अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है कि प्रदेश स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का हमारे जिला बिजनौर में किया जा रहा है, प्रतियोगिता जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अन्य जिलों से आये हुए खिलाडियों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि जिस उन्होंने अपने जिले और मण्डल का नाम रोशन किया है, इस प्रतियोगिता में और अधिक अच्छा करने का प्रयास करें और पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग करें। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर 67वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन 4दिवसीय प्रतियोगिता सुव्यस्थित एवं सुविधाजनक रूप से सम्पन्न कराने के लिए हर सम्भव सहयोग उपलब्ध करायी जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता में आए प्रतिभागी खिलाडियों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने जिले व मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर यहां तक पहुंचे है, निश्चित रूप आप सब लोग बेहतर खिलाडी हैं। उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूरे उत्साह और जोश के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें और अपने देश, जिले और परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिता से आगे बढ़ कर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर देश और जिले का नाम रोशन करना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा यूपी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 05 खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मण्डल मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर, प्रधानाचार्या के पी एस इण्टर कालेज श्रीमती संगीता गुप्ता, प्रधानाचार्य आर जे पी इण्टर कॉलेज कैप्टन बिशन लाल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व विभिन्न स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आये भारोत्तोलन प्रतिभागी खिलाड़ी व स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे

संभल में गला घोंटकर महिला की हत्या

0

संभल में एक 26 साल की महिला की अर्धनग्न लाश जंगल के बीच बाजरे के खेत में मिली। महिला के दुपट्टे से ही गला घोंटकर उसे मारा गया था। परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि महिला सुबह अचानक गायब हो गई थी। परिवार के लोग उसे खोज रहे थे, तभी शाम को उसकी लाश घर से थोड़ी दूरी पर खेत में पड़ी मिली। भाई रोता हुआ बहन की लाश गोद में उठाकर घर लेकर लाया।
अर्धनग्न हालत में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। परिजनों से पूछताछ के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वारदात कोतवाली बहजोई क्षेत्र के एक गांव की है। घटना पर पीड़िता के भाई ने बताया, हम लोग सुबह अपने खेत में धान काटने गए थे। लौटकर आए तो बहन के साथ चाय पी। उसके बाद फिर खेत में धान काटने चले गए। दोपहर को जब हम लोग लौटे तो बहन घर में नहीं थी। उस समय लगा किसी के घर गई होगी। थोड़ी देर में लौट आएगी, लेकिन वो शाम तक नहीं आई तो आसपास के लोगों से पूछा गया। लेकिन पता नहीं चला।
पीड़िता की मां ने बताया,जब बिटिया का कोई पता नहीं चला तो हम लोग उसे खोजते हुए खेतों की तरफ निकले। तभी पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे कुछ युवकों ने बेटी की लाश बाजरे के खेत में पड़ी देखी। उसकी कमर के नीचे के कपड़े गायब थे। उसके ही दुपट्टे से उसका गला कसा गया था। ये मंजर देखकर लोगों ने हम लोगों को सूचना दी। पूरा गांव मौके पर इकट्ठा हो गया। बेटे ने अपनी बहन पर कपड़ा डाला और रोते हुए उसकी लाश को गोद में उठाकर घर लाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पीड़िता की मां ने बताया, बेटी की शादी 5 साल पहले की थी। लेकिन उसका पति उसे मानसिक रूप से कमजोर बताकर छोड़ गया था। जबकि मेरी बेटी ठीक थी। करीब 3 साल से बेटी हम लोगों के साथ ही रह रही थी। बेटी घर के सभी कामों में हाथ बंटाती थी। इसके अलावा खेती के काम में अपने पिता की भी मदद करती थी। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

राष्ट्रीय किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन बिजनौर गन्ना समिति में किया गया

0

राष्ट्रीय किसान यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन बिजनौर गन्ना समिति में किया गया। जिसमें राष्टीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी महिपाल सिंह और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में लखीमपुर खीरी में जो किसान शहीद हुए थे उन्हें श्रद्धांजलि अपने अर्पित की गई। इसके बाद किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और किसानों ने बैठक में सरकार से मांग की की गन्ने का रेट पाचसौ रूपये कुंतल घोषित किया जाए। आवारा पशु जो किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन आवारा पशुओं के लिए गौशाला की व्यवस्था की जाए। बिजली विभाग द्वारा किसानों के नलकूपों पर मीटर ना लगाये जाए।

जैन समाज द्वारा भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा बैंडबाजो व मनमोहक झांकियां के साथ निकाली गई

0

दसलक्षण पर्व की समाप्ती पर जैन समाज नगीना व कोतवाली देहात के जैन बधओ द्वारा संयुक्त रूप से भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा बैंडबाजो व शहनाई एवं मनमोहक झांकियांे के साथ निकाली गई। रथ यात्रा में जैन समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं युवा श्रद्धालु शामिल हुए, रथ यात्रा भगवान पार्श्वनाथ जी की पूजा अर्चना व अभिषेक के बाद साहुवान स्थित श्रीदिगंबर जैन मंदिर से जैन समाज के अध्यक्ष कोमल प्रसाद जेन के नेतृत्व में शुरू हुई। रथ यात्रा मुख्य मार्गाे व बाजारो से होती हुई, मंडी मोलगंज स्थित व्यापारी निर्मल जैन के निवास पर पहुंची, यहां से श्रीजी की आरती व अभिषेक एवं कुछ देर विश्राम के बाद वापस इसी मार्ग से होती हुई, श्रीदिगंबर जैन मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई। रथ यात्रा में जहां एक आकर्षक बैंड मधुर धुन बजाता चल रहा था, रथ यात्रा में भगवान श्री जी की पालकी भगवान महावीर जी के तीन गडूलने व भगवान श्री जी का झंडा दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस मौके पर प्रमोद जैन, विमल जैन, विक्की जैन, मनोज जैन, संजीव जैन,व जैन समाज के सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे, वही रथ यात्रा मे सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

संभल में फंदे से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका

0

संभल में प्रेमी प्रेमिका के शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एएसपी, सीओ एवं थाना पुलिस पहुंच गई। पेड़ पर लटके प्रेमी प्रेमिका के शवों को नीचे उतारने के बाद पंचनामा भरकर पीएम के नियम भेजा गया है। पूरा मामला थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघौला का है। जहॉ प्रेमी प्रेमिका एक खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके मिले। गांव में जैसे ही यह खबर फैली तो क्षेत्र में सनसनी मच गई, उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस अधिकारियों ने प्रेमिका के परिजनों से अलग अलग बातचीत की है। साथ ही पुलिस ने गांव के लोगों से भी बातचीत कर पूरे घटनाक्रम के बारे में जांच पड़ताल की है। मृतकों की पहचान महेश कुमार 25 वर्शीय पुत्र ऋषिपाल राणा और कविता 20 वर्शीय पुत्री कुंवर पाल राणा के रूप में हुई है। थाना रजपुरा प्रभारी अमृतलाल ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के गांव सिंघौला की है। पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके मिले हैं। शवों का पंचनामा भरने के बाद उन्हें पीएम के लिए भेजा गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।