जैन समाज द्वारा भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा बैंडबाजो व मनमोहक झांकियां के साथ निकाली गई

    0
    68

    दसलक्षण पर्व की समाप्ती पर जैन समाज नगीना व कोतवाली देहात के जैन बधओ द्वारा संयुक्त रूप से भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा बैंडबाजो व शहनाई एवं मनमोहक झांकियांे के साथ निकाली गई। रथ यात्रा में जैन समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं युवा श्रद्धालु शामिल हुए, रथ यात्रा भगवान पार्श्वनाथ जी की पूजा अर्चना व अभिषेक के बाद साहुवान स्थित श्रीदिगंबर जैन मंदिर से जैन समाज के अध्यक्ष कोमल प्रसाद जेन के नेतृत्व में शुरू हुई। रथ यात्रा मुख्य मार्गाे व बाजारो से होती हुई, मंडी मोलगंज स्थित व्यापारी निर्मल जैन के निवास पर पहुंची, यहां से श्रीजी की आरती व अभिषेक एवं कुछ देर विश्राम के बाद वापस इसी मार्ग से होती हुई, श्रीदिगंबर जैन मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई। रथ यात्रा में जहां एक आकर्षक बैंड मधुर धुन बजाता चल रहा था, रथ यात्रा में भगवान श्री जी की पालकी भगवान महावीर जी के तीन गडूलने व भगवान श्री जी का झंडा दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस मौके पर प्रमोद जैन, विमल जैन, विक्की जैन, मनोज जैन, संजीव जैन,व जैन समाज के सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे, वही रथ यात्रा मे सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।