सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 30

शराबी युवक ने बाइक में मारी टक्कर…. हादसे में तीन लोग हुए घायल

शराब पीकर बाइक चला रहे, व्यक्ति ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारकर, तीन लोगों को घायल कर दिया। जोर दार टक्कर में शराबी बाइक सवार भी घायल हुआ है। चारो घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। चांदपुर पुलिस कोतवाली के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी पांडव नगर के पास दतियाना रोड पर चांदपुर की ओर से जा रहे, बाइक सवार सुनील, पुत्र राकेश, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ने, दतियाना की ओर से आ रहे, शादाब, व सोनू, पुत्रगण, मुन्ने एवं शबाना पत्नी मुन्ने की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सोनू अपने भाई, एवं मां को बाइक से, चांदपुर दवाई दिलाने के लिए जा रहा था। दोनों बाइकों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, शादाब के पैर में गंभीर चोट आई, वही सोनू के हाथ में, तथा शबाना के कूल्हे में चोट आई है। सूचना पर पांडव नगर पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार मौके पर पहुंचे, तथा घायलों को सरकारी एंबुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा के लिए सीएचसी भिजवाया गया।

ससुराल में रह रहे व्यक्ति ने शराब के नशे में तालाब में कूदकर दी जान…. ससुराल वालो पर हत्या का आरोप

चांदपुर के ग्राम पावटी निवासी नरेश की शादी ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम नारनौर में हुई थी। नरेश के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी लड़की है, जो 16 वर्ष की है। नरेश शराब पीने का आदती है। वह कोई भी कारोबार नहीं करता था। घर की समस्या को देखते हुए, वह अपनी ससुराल में रहता था। परंतु उसने शराब पीना नहीं छोड़ा। जिस कारण आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था। कल देर शाम किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ। वह घर से निकलकर पांडव नगर पुलिस चौकी की ओर चला। पुलिस चौकी से पहले बहती नदी के पुल पर पहुंचकर उसने गहरे पानी में छलांग लगा दी। जिस कारण, वह पानी में डूब गया। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची। गांव के गोताखोरों ने रात्रि में नरेश की शव को ढूंढने का काफी प्रयास किया। परंतु नरेश का शव हाथ नहीं लग सका। प्रातरू सवेरे फिर से गांव के गोताखोर पानी में कूदे, तथा नरेश के शव को तलाशा। एक घंटे की कड़ी में मश्कत के बाद, गांव निवासी सुरेश पुत्र विजयपाल गोताखोर ने नरेश की लाश को ऊपर लाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, शव को अपने कब्जे में ले लिया, तथा पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। उधर नरेश के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, तथा नरेश को देखकर रोने बिलखने लगे। नरेश अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया है। सबसे बड़ी लड़की है, जिसकी उम्र 16 वर्ष है। मृतक के परिजनों ने चांदपुर थाने में पहुंचकर हंगामा काटा। उनका कहना है कि, नरेश की हत्या करके तालाब के पानी में डाला गया है। नरेश के परिजनों ने भी थाने में तहरीर दे दी है।

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री विधायक नगीना मनोज पारस

पूर्व मंत्री, विधायक नगीना माननीय मनोज पारस ने सेंट मेरी स्कूल नगीना में वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचकर, दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में बच्चो, और बच्चो के अभिभावको से कहा की, सभी अपने बच्चो को मेहनत से पढ़ाए। जिससे आने वाले समय में यही बच्चे, देश का भविष्य बने, एवं सेंट मेरी की संस्था के माध्यम से, नगीना में इंग्लिश मीडियम का पहला स्कूल बनने पर संस्था, और स्कूल के पूरे स्टाफ को बधाई दी। जिसमे सभी अभिभावक अपने बच्चो को एक अच्छे इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने पर गौरवान्वित महसूस करते है। उसके पश्चात बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत पूर्व मंत्री विधायक मनोज पारस ने, बच्चो को पुरुस्कार वितरण किए। इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन प्रत्याशी हाजी रूहुल इस्लाम उर्फ रोशन साहब, काजी सुहैल इकबाल नगर अध्यक्ष नगीना, एडवोकेट संजीव चौधरी, जयप्रकाश चंदेल, कमर कुरैशी, काजी मंसूर आलम, आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी एवं राजस्व अरबिंद कुमार ने चांदपुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचकर गायो को खिलाया चारा

अपर जिलाधिकारी वित्त, एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने चांदपुर नगर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में पहुंचकर, वहां रह रही गायों को देखा, तथा गायों को चारा खिलाया। उन्होंने गाय के छोटे बच्चों को भी प्यार किया। अपर जिलाधिकारी को गौशाला के संचालक उमेश कुमार गोयल ने, गायों की नस्ल के संबंध में जानकारी दीते हुए बताया।
उन्होंने गोबर से बनाई जा रही खाद, एवं गाय का दूध निकालने वाली मशीनों को भी दिखाया। श्री कृष्ण गौशाला नगर के समाजसेवी, एवं गौ प्रेमियों के द्वारा संचालित की जा रही है। आधुनिक तकनीक से संचालित गौशाला में गायों को रखना, उनको चारा देने, एवं दूध निकालने की उचित व्यवस्था की है। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने, स्थानीय श्री कृष्ण गौशाला की अपर जिलाधिकारी वित्त, एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह से, प्रशंसा की थी, इसी के आधार पर अपर जिलाधिकारी श्री कृष्ण गौशाला पहुंचे, तथा गौशाला के संचालन संबंधी सभी व्यवस्थाओं को देखा। अपर जिलाधिकारी ने, गौशाला संचालकों की प्रशंसा की, तथा कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। स्थानीय लोगों के द्वारा एक गौशाला का संचालन किया जा रहा है। यह कार्य प्रसंसनीय है। अपर जिलाधिकारी के साथ गौशाला के संचालक उमेश कुमार गोयल, विशाल कर्णवाल, प्रमोद शर्मा, संदीप जिंदल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

झालू के मोहल्ला रामलीला निवासी एक श्रमिक के छप्पर में लगी भीषण आग

झालू में कस्बा झालू के मोहल्ला रामलीला निवासी, एक श्रमिक के छप्पर में भीषण आग लग गई। मोहल्लेवासियों ने आग पर पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया। नगर के मोहल्ला रामलीला निवासी, राजू सैनी मजदूरी करता है। वह अपने परिवार के साथ, मजदूरी करने एक किसान के खेत पर गया था। मोहल्लेवासियों के अनुसार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे, और पानी डाला, और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे, और मोहल्लेवासियों की मदद से, आसपास घरों से पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने से श्रमिक की गाय की मौत हो गई। और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया गया है। श्रमिक छप्पर के नीचे रह कर अपना, व अपने जीवन यापन करता है। राजू सैनी की पत्नी का लगभग दो वर्ष पूर्व देहांत हो गया था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह अपने दो बच्चो का पालन पोषण मेहनत मजदूरी, व गाय का दूध बेचकर करता है।

अफजलगढ़ इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी को गन्ने से भरे ट्रक ने मारी टक्कर

अफजलगढ़ थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अफजलगढ़ इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी को शेरकोट नेशनल हाईवे पर गन्ने से भरे ट्रक ने, जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें इंस्पेक्टर सहित, 3 पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। गाड़ी मे इंस्पेक्टर सहित, पांच पुलिसकर्मी सवार थे। उधर सड़क हादसे की सूचना मिलते ही, अफजलगढ,़ तथा शेरकोट थाना मे हड़कंप मच गया। जिसमें, शेरकोट थाना अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, सहित स्टॉफ घटनास्थल पर पहुंचा, और घायल पुलिस कर्मियों को, धामपुर सीएससी में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अफजलगढ़ इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह क्राइम मीटिंग में शामिल होने के लिए बिजनौर जा रहे थे। इंस्पेक्टर के साथ कार मे कांस्टेबल रवि मलिक, सचिन, आसिफ, रमेश, व एक अन्य सिपाही सवार थे। इस दौरान जैसे ही गाड़ी शेरकोट नेशनल हाईवे पर गांव घोसियावाला के पास पहुंची, तभी गन्ना सेंटर से गन्ना भरकर हाईवे पर चढ़ रहे ट्रक ने, अफजलगढ़ इंस्पेक्टर की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल रवि मलिक, कांस्टेबल आसिफ, कांस्टेबल सचिन, मामूली रूप से घायल हो गए। जिनको धामपुर सीएससी में पहुंचाया गया। शेरकोट पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया, और कार्यवाही शुरु करदी। नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।

महिला का प्रेमी ही निकला घटना का मास्टरमाइंड

बिजनौर के नगीना देहात इलाके में व्यापारी के घर में घुसकर डकैती, व महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों का पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 24 घंटे में किया खुलासा। पीड़ित महिला का प्रेमी पुष्पेंद्र निकला घटना का मास्टरमाइंड। महिला ने प्रेमी को घर बुलाकर दिए थे जेवरात, स्कूटी व नगदी। पुलिस ने आरोपियों के पास से ज्वेलरी व रुपए किया बरामद। पुलिस ने महिला के प्रेमी को भी किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अन्य बिंदुओं पर जांच करने की भी कहीं बात।

अध्यापकों और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी समस्याओं को सुना

0

स्योहारा मे शिक्षक विधायक डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लों ने क्षेत्र के कादराबाद खुर्द में स्थित दक्ष इंटर कॉलेज में अध्यापकों और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह प्रजापति, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार त्यागी, प्रबंधक साई इंटर कॉलेज रूपपुर, प्रबंधक मिठ्ठापुर इंटर कॉलेज, डॉक्टर वेद प्रकाश सहसपुर, डॉक्टर विनित देवरा, डॉक्टर अभयवीर सिंह ढाका पूर्व अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता देशबंधु चौहान, यश चौहान, गुड्डू तथा विद्यालय के स्टाफ के द्वारा शिक्षक विधायक का स्वागत किया गया। इस मौके पर शिक्षक विधायक ने अध्यापकों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया। अध्यापकों ने बताया कि सभी वर्गों के कर्मचारियों, सांसदों, विधायकों, मंत्रियों को पुरानी पेंशन की सुविधा है परंतु दो हजार पंाच के बाद नियुक्त अध्यापकों और कर्मचारियों पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। पुराने पेंशन को दिया जाए। रिक्त पदों की पूर्ति की जाए, वित्त विहीन अध्यापकों को नियमित अध्यापकों का दर्जा दिया जाए तथा विभिन्न कार्यालय में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए। शिक्षक विधायक ने कहा कि वह समय समय पर विधान परिषद में शिक्षकों की मांग को उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समय समय पर अध्यापकों की मांगों को पूरा किया जाता रहा है, और जो मांगे चल रही है उन पर भी विचार किया जा रहा है।
इस दौरान नूरपुर नगर पालिका अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला प्रचार मंत्री कांता प्रसाद पुष्पक भी शिक्षक विधायक के साथ रहे। उन्होंने भी अध्यापकों की समस्याएं बताईं।

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

0

धामपुर नूरपुर रोड पर ग्राम उमरी मे दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता संजय चौहान, डॉक्टर सुनील चौहान तथा डॉक्टर अजय पाल सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आदित्य अग्रवाल सर्जन व अनिल दास फिजिशियन ने एक सौ अस्सी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। डॉक्टर अमित गुप्ता ने निशुल्क आंखों का चेक करके 20 मरीजों को चश्मे के लिए चिन्हित किया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाईयां वितरण की व सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में पॉलिथीन मुक्त नगर अपना अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपड़े के बने थैले भी 10 रूपये सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में साहिल, अखिलेश शर्मा, नन्हे कुमार, मोहित कुमार, रजनीश शर्मा, आदित्य पांडे, संकेत अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।

हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम महात्मा विदुर सभागार कलेक्ट्रेट परिसर बिजनौर में आयोजित किया गया

0

मिशन शक्ति फेज 4 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम महात्मा विदुर सभागार कलेक्ट्रेट परिसर, बिजनौर में आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, कन्या भु्रण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा, लैंगिक असमानता तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में जिले की महिलाओं से सीधे पारस्परिक संवाद किया गया, जिसमें कुल 98 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा प्रत्येक पीड़ित महिलाओं की शिकायत को सुना एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि, प्राप्त शिकायतो का निस्तारण शीघ्रता से करायें। जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं से पारस्परिक संवाद के दौरान विभागीय योजनाओं का लाभ पीड़ित महिलाओं को दिलाये जाने के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया। हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार, श्रीमती संरक्षण अधिकारी रूबी गुप्ता, महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी, रूशना फारूकी, केन्द्र प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहें।