जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ में पुलिस द्वारा ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गये एक व्यक्ति की बिजनौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा व्यक्ति की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीती रात अफज़लगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी की नगर की गाजी नगर कालोनी के पास कोई व्यक्ति पड़ा हुआ है जो काफी बीमार है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीमार व्यक्ति को उपचार के लिए अफज़लगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया लेकिन उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई।
अफज़लगढ़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति बीमारी के कारण अपना नाम पता कुछ नही बताया पाया था। फिल्हाल व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत शिनाख्त कराने के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
रेलवे का सामान कबाड़ी की दुकान से बरामद
जनपद बिजनौर के स्येाहारा में आरपीएफ की टीम ने कबाड़ी की दुकान में छापेमारी कर रेलवे की सम्पत्ति का चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है।
रेलवे विभाग के जे.ई. के अनुसार रेलवे की सम्पत्ति का कुछ सामान चोरी हो गया था जिसकी तालाश की जा रही थी। इसी क्रम में अपनी ड्यूटी और फर्ज़ के प्रति सदा अग्रणी भूमकिा निभाने वाले आरपीएफ के एसआई विकल चैधरी के नेतृत्व में रेलवे पुलिस ने रेलवे फाटक के निकट एक कबाड़ी के यहां छापेमारी की तो वहां रेलवे से चोरी हुई सामग्री बड़ी मात्रा में बरामद हुई। जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने चोरी के सामान को कब्ज़े में लिया और कबाड़ी सहित एक अन्य व्यक्ति को पकड़कर अपने साथ ले गई। एसआई विकल चैधरी ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पूछताछ एवं जांच के बाद जारी की जाएगी।
नदी के बहाव के बीच से गुजरने को मजबूर ग्रामीण
अफज़लगढ़ ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र में राहगीर नदी के बीच बहाव से गुज़रने को मजबूर हैं। वहां पुल बनाने के लिए कई बार नाप तोल भी हो चुकी है लेकिन नतीजा बेअसर ही रहा।
जानकारी के अनुसार अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव नारायणवाला और माधोवाला के बीच धारा नदी बहती है और साल के 12 महीने ग्रामीणों और राहगीरों को नदी के बहाव के बीच से ही गुज़रना पड़ता है। बरसात के मौसम में पानी अधिक होने की वजह से राहगीरों के वाहन रेत में फंसने का खतरा भी बना रहता है और कई बार ग्रामीणों के वाहन नदी के बीच रेत में फंस जाते हैं जिससे काफी नुकसान होता है। इन सब परेशानियों के बावजूद भी बीमार लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी नदी के बहाव के बीच से ही गुज़रना पड़ता है। कई बार तो पानी का बहाव तेज़ और पानी अधिक होने के कारण स्कूली बच्चों को वापस घर लौटना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि दशकों से ग्रामीण नदी पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं किन्तु कोई सुनवाई नही होती। चुनाव के समय ग्राम प्रधान से लेकर विधायक तक पुल बनवाने का आश्वासन तो देते हैं किन्तु आज तक पुल का निर्माण नही हो सका है। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अभी तक चैनल के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से नदी पर पुल बनाये जाने की गुहार लगाई है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
बिजनौर में महिला खो-खो खिलाड़ी की हत्या के मामले में मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने बिजनौर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
दरअसल कुछ दिन पूर्व महिला खो-खो खिलाड़ी का शव बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हुआ था जिसके संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। अब इस मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तालाश की जा रही है और मामले का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने महिला खिलाड़ी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।
हिन्दू धर्म सम्मेलन का आयोजन
नूरपुर क्षेत्र के गांव राजा का ताजपुर में प्रथम बार हिन्दू धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाज ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दुओं को संगठित करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्म व्यवसाय से होती है ना कि जाति से और कोई भी व्यक्ति छोटा बड़ा नही होता न ही कोई कर्महीन होता है, क्योंकि एक व्यक्ति का कार्य दूसरा व्यक्ति नही कर सकता इसलिए सभी अलग-अलग अवस्थाओं में सम्पन्न होते हैं। इस मौके पर उन्होंने समाज निर्माण हेतु अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान व्यक्तित्व के बारे में भी बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक दिग्विजय सिंह चौहान सहित अतिथि और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
महिला की जिद से युवक का नुकसान
नजीबाबाद में कोटद्वार रोड पर स्थित टायर पर रबड़ चढ़ाने की दुकान में भीषण आग लग गई जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण एक महिला को बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि एक शादीशुदा महिला शादीशुदा व्यक्ति से जबरन शादी करना चाहती है जबकि युवक का कहना है कि वह दो बच्चों का बाप है वह शादी नही कर सकता। लेकिन उक्त महिला शादी करने पर अड़ गई और युवक शादाब की दुकान पर पहुंच गई और दुकान में रखा सिलोचन फेंकर कर आग लगा दी। आग लगने से दुकानदार युवक शादाब का बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची युवक की पत्नी ने बताया कि उसके पति के पीछे एक महिला पड़ी हुई है जो जबरन शादी करना चाहती है। शादाब की पत्नी ने बताया कि वह उक्त महिला के खिलाफ थाने में तहरीर देने जा रहे हैं। उक्त प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गरीब का आशियाना जलकर राख
जलीलपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर भसौड़ी में गरीब मजदूर का आशियाना जलकर राख हो गया जिसके बाद परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
दरअसल बीती शाम शाहपुर भसौड़ी निवासी राम सिंह की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और झोपड़ी आग का गोला बन गई। ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित राम सिंह के अनुसार लगभग 50 हज़ार रूप्ये का सामान जलकर राख हो गया पीड़ित के अनुसार परिवार के रहने के लिए एक ही झोपड़ी नुमा घर था जो अब आग लगने के कारण जलकर राख हो गया। अब उसका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
युवा मोर्चा के महामंत्री का स्वागत
मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर महामंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद गौरव द्रविड़ का वाल्मीकि पार्क में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए भाजपा द्वारा लगातार लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में गौरव द्रविड़ को भाजपा युवा मोर्चा का महामंत्री बनाया गया है। गौरव द्रविड़ के महामंत्री बनने पर वाल्मीकि समाज में भी खुशी की लहर दौड़ गई और समाज के लोगों ने नागफनी क्षेत्र स्थित वाल्मीकि पार्क में फूल-माला और पगड़ी पहनाकर नवनियुक्त महामंत्री का जोरदार स्वागत किया। वहीं नवनियुक्त महामंत्री गौरव द्रविड़ ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें भाजपा युवा मोर्चा का महामंत्री चुना गया है और वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचायेंगे।
ग्रामीणों ने पकड़ा गौवंशो से भरा वाहन
जनपद संभल में गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव पुशावली में ग्रामीणों ने गौवंशों से भरा ट्रैक्टर ट्राला पकड़ लिया। ग्रामीणों की भीड़ देख ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग वहां से फरार हो गये। जबकि एक व्यक्ति ट्रैक्टर पर बैठा रहा। ग्रामीणों ने पुलिस को पशु तस्कर पकड़ने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां ट्रैक्टर के साथ मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पशु चिकित्सा विभाग का कर्मचारी है और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के आदेश पर गौवंश पशुओं को गांव फतेही स्थित गौशाला में छोड़ने जा रहे थे। लेकिन ग्रामीणों की भीड़ को देख डर से चालक और अन्य दो व्यक्ति फरार हो गये। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया।
थानाध्यक्ष ने निकाला पैदल मार्च
जनपद संभल के सरायतरीन में हयातनगर थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं बाजार से अतिक्रमण समाप्त करने के लिए पैदल मार्च निकाला। थानाध्यक्ष सतेन्द्र भड़ाना के नेतृत्व में पुलिस चौकी से रिक्शा स्टैण्ड होते हुए मुख्य बाजार में फलैग मार्च किया गया। मार्च के दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं रेहड़ी, ठेले वालों में हड़कंप मचा रहा। सभी अपना सामान अंदर करते देखे गए वहीं जिन दुकानदारों ने दुकानें आगे बढ़ा रखी थी उनको अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। वहीं क्षेत्र की आम जनता ने पुलिस के इस कदम को सराहनीय बताया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बाजार में अतिक्रमण के कारण क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है।