बुधवार, अप्रैल 30, 2025
होम ब्लॉग पेज 293

स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे आरोग्य मेले

नजीबाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें आम जनता के लिए निशुल्क दवाई मुहैया कराई गई प्रत्येक रविवार  लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजो़ ने इसका लाभ उठाया काफी संख्या में मरीज दिखाई दिए मेले में डॉक्टर द्वारा जांच व दवाई व रक्त जांच सभी प्रकार का सुझाव निशुल्क जनहित में इस मेले का आयोजन किया गया है इस कार्य की सभी लोगों ने सराहना की नजीबाबाद प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया यह मेला प्रत्येक रविवार को प्रातः 10से शाम 4बजे तक लगाया जाता है जिसमें सभी मरीजों की समस्या को देखते हुए उनका उपचार निशुल्क किया जाता है गोल्डन कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में की  गई है जिसमें जरूरतमंदो ने इसका लाभ उठाया आम जनता के लिए मेला लगाया गया है जिससे जनता को फायदा पहुंचे इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  नजीबबाद के समस्त डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहे

अल्पसंख्यकों की पार्टी कांग्रेस पार्टी है – प्रदेश सचिव नासिर

स्योहारा के कांग्रेस पार्टी को और गति देने तथा अल्पसंख्यको को पार्टी से जोड़ने के लिये कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव  एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के आह्वान पर और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस  के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देशन  में पूरे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ  कांग्रेस के द्वारा चलाये जा रहे 16 सूत्रीय संकल्प पत्र कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुरी हाउस स्योहारा में  कांग्रेस नगर अध्यक्ष चैधरी फईम उर रहमान तथा प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस  चैधरी नासिर अली के नेतृत्व में  धूमधाम से कार्यक्रम  आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए डॉक्टर खालिद मोहम्मद खान कहा है कि जब से अल्पसंख्यक विशेषकर मुसलमान वोट कांग्रेस पार्टी से हटा है और अन्य दूसरी क्षेत्रीय पार्टीयो  से जुड़ा तो अन्य दूसरी पार्टीयो जैसे समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी  ने मुसलमानों का शोषण किया और उन्हें वोट बैंक समझकर इस्तमाल किया। भारतीय जनता पार्टी का डर दिखा कर इन्हें छलने का काम किया है। 1989 से पहले तक  मुसलमान  पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी सर जुड़ा रहा है कांग्रेस पार्टी ने देश के अलग अलग राज्यो में  पांच पांच मुसलमान मुख्यमंत्री बनाए हैं।  मुसलमानो को कांग्रेस से हटने का नुकसान उठाना पड़ा है। जैसे अंदोलन में कांग्रेस पार्टी ने साथ दिया।जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन पार्टी नदारद रही । आज समाजवादी पार्टी ने अपने महबूब नेता आज़म खान का साथ छोड़ दिया है तो वह आम आदमी का का क्या साथ देगी।  उन्होंने 16 सूत्रीये बिंदु पर भी चर्चा की कि उतर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन 16 सूत्रीये संकल्प पत्र पर काम किया जाएगा। अल्पसंख्यको, युवाओ,किसानों ,व्यपारियो  से कांग्रेस पार्टी में जुड़ने का आह्वाब किया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव नासिर चैधरी ओर कांग्रेस नगर अध्यक्ष चैधरी फ़हीम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

वीआईपी प्रोग्राम के दृष्टिगत अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आगामी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित बिजनौर दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर दौरे के दौरान निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास कर सकते हैं। वीआई प्रोग्राम तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर, जिलाािकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने ग्राम स्वाहेड़ी में निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्यायें

चांदपुर के तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायत सुनी। इस मौके पर शिकायत करने के लिए काफी संख्या में फरियादी तहसील पहुंचे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायत सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।
उधर नजीबाबाद के तहसील परिसर में भी जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में मुख्य रूप से एडीएम बिजनौर ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका समाधान कराने के लिए संबंधित विभाग  के अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने बताया कि समाधान दिवस में लगभग 32 शिकायतें आई जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य समस्याओं का निस्तारण 5 दिन के अंदर ही कराने के निर्देश दिये।

रौशन अली शाह बाबा के उर्स पर कार्यक्रम का आयोजन

जनपद बिजनौर के नगीना में स्थित रौशन अली शाह बाबा के मज़ार पर वार्षिक उर्स के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावते कलाम-ए-पाक और नाते रसूल-ए-पाक से किया गया और फातिहा ख्वानी का कार्यक्रम कर मुल्क की सलामती और अमन के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम के उपरांत सरकार रौशन अली शाह बाबा की याद में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होकर अकीदतमंद फैज़याब हुए। इस मौके पर बाबा रौशन अली शाह साहब के बारे में जानकारी देते हुए इरशाद धामपुरी ने बताया कि ये मज़ार करीब 110 साल पुराना है और यहां मन्नत लेकर आने वाले सभी अकीदतमंदों की मन्नत पूरी होती है। उन्होंने एक ऐतिहासिक किस्सा बयान करते हुए बताया कि धामपुर की रानी फूल कुंवारी के पिता एक समय औलाद न होने के कारण परेशान था जिसके बाद किसी के बताने प रवह बाबा रौशन अली साहब के पास दुआ कराने के लिए गये थे उस समय बाबा ने उन्हें दुआ दी थी जिसके बाद उनकी दो बेटियां हुई जिनमें से एक रानी फूल कुंवारी थी और दूसरी हल्दौर की रानी थी। साथ ही इरशाद धामपुरी ने नगीना नगर पालिका प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि पालिका कर्मचारी रौशन अली शाह बाबा के मज़ार पर सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें क्योंकि यहां सफाई न होने के कारण आस-पास बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। कार्यक्रम के अंत में आयोजनकर्ता मौ0 आबिद सकलैनी और मौ0 कासिम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर काफी संख्या में अकीदतमंद उपस्थित रहे।

विद्यालय में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

अफज़लगढ़ के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक मुनीष कमार जैन ओर अध्यक्ष अनिल कुमार रस्तौगी तथा विद्यालय स्टाफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनको बधाई दी था विद्यालय परिवार ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर इस अवसर पर खुशियां मनाई। इस मौके पर विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार रस्तौगी ने सभी लोगों से कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने की अपील की ताकि प्रधानमंत्री मोदी जी का दो करोड़ लोगों को वैक्सीन का लक्ष्य पूरा हो सके।

महिलाओं को दी समूह की जानकारी

शेरकोट क्षेत्र के गांव नसीरदीवाला स्थित एक स्कूल में समूह की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अल्हैपुर ब्लाॅक के अधिकारी विवेक त्रिवेदी ने महिलाओं को संबेाधित करते हुए समूह चलाने की जानकारी दी। विवेक त्रिवेदी ने कहा कि आपको बैंक में खाता खोलने के बाद 15000 से 110000 तक का समूह ऋण मिल सकता है जिससे सभी महिलाएं अपना-अपना रोजगार चला सकें। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपना रोजगार स्वयं मालिक बनकर चला सकती हैं जिससे उनका भरण पोषण भी होगा और घर में खुशहाली आएगी। इस मौके पर समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

क्षत विक्षत अवस्था में मिला महिला का शव

अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के गांव उद्धोवाला में नैशनल हाईवे 74 पर सड़क किनारे एक युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बीती रात गांव उद्धोवाला में सड़क किनारे युवती का शव सड़क क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला था, जिसके अवशेष दूर तक बिखरे पड़े थे। मौके पर बड़े टायरों के निशान भी थे जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि संभवतः किसी बड़े वाहन ने युवती को बुरी तरह कुचल दिया हो। लेकिन न तो युवती के पांच में चप्पल थी न ही कोई अन्य सामान उसके आस-पास मिला। युवती के पास कोई सामान न मिलने से ये भी कयास लगाये जा रहे हैं कि कहीं और से महिला का शव वहां लाकर डाला गया था जिसके बाद उस शव को किसी गाड़ी ने कुचल दिया।
मौके पर जमा भीड़ की मानें तो महिला आस-पास के गांव की नही है। जबकि पुलिस द्वारा शव की बारीकी से जांच करने पर उसके बायें हाथ पर प्रभुदीप नाम लिखा मिला है। संभावना है कि यह महिला का ही नाम हो। युवती का चेहरा बुरी तरह कुचल जाने पर उसकी शिनाख्त भी नही हो पाई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया और कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से लगातार जनपद बिजनौर में शव मिलने की घटनायें सामने आ रही हैं। बिजनौर की महिला खो-खो खिलाड़ी सहित नहटौर के गांव में चैकीदार का शव मिलने जैसी भयावह घटनाओं से लोग अकेले कहीं जाने में भयभीत महसूस कर रहे हैं

गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न

अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के अगवानपुर स्थित वृहद गौरक्षण केन्द्र पर राष्ट्रीय गौरक्षा दल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गौरक्षा तथा गौ सेवा के सकारात्मक उपाय किये जाने पर चर्चा की गई साथ ही इस अवसर पर जिला ईकाई के पुनर्गठन का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसमें राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री गौ पीठाधीश्वर स्वामी श्यामाचार्य महाराज के सानिध्य में क्षितिज रस्तौगी को बिजनौर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। स्वामी श्यामाचार्य ने कहा वह आशा करते हैं कि संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष क्षितिज रस्तौगी जनपद में गौ रक्षा सेवा संबंधित प्रयास करते रहेंगे और राष्ट्रीय गौरक्षक दल को संगठित बनाने में प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर गौरक्षा प्रभारी विनय भार्गव्, जिला महासचिव जितेन्द्र सिंह सहित गौसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ई.ओ. की हठधर्मिता के खिलाफ धरने पर सफाई कर्मचारी

नहटौर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर और अधिशासी अधिकारी की हठधर्मिता के विरोध में धरने पर बैठ गये। कर्मचारियों की मांग है कि उनकी हाजरी लगाई जाये और पूर्व की भांति उनसे कार्य कराया जाये। साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार हफ्तों तक कार्यालय पर नही आते जिस कारण उनका वेतन समय पर नही मिल पाता और नगर पालिका के कार्य भी अधर में लटके रहते हैं। अधिशासी अधिकारी के इस रवैय्ये से नगर की जनता और संविदा सफाई कर्मचारियों में राष व्याप्त है। अपनी मांगों को लेकर संविदा सफाई कर्मचारी धरने पर तो बैठे हैं लेकिन अधिशासी अधिकारी की गैर मौजूदगी में उनकी बात सुनने वाला कोई नही है।