सोमवार, मई 5, 2025
होम ब्लॉग पेज 25

धामपुर के रिसोर्ट में हुई फायरिंग के दौरान हुआ विवाद, एक युवक हुआ घायल

0

धामपुर के एक रिसॉर्ट में चंडीगढ़ से आई बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान विवाद हो गया। बारात में आए कुछ युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रिसोर्ट के पास नाले में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल आपको बता दे की जनपद बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के एक रिसॉर्ट मे चंडीगढ़ से बारात आई थी। बारात चढत के दौरान हर्ष फायरिंग को लेकर विवाद हो गया। अजय कुमार 53 वर्ष पुत्र दिलावर सिंह ने बताया कि, बारात की ओर से आए कुछ युवक शराब के नशे में डीजे पर हर्ष फायरिंग कर रहे थे। आसपास छोटे छोटे बच्चे खेल रहे थे। मैंने उनका विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर मुझे नाले में फेंक दिया। उधर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी

राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर बिजनौर के करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

0

बिजनौर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जयपुर में हुई राष्टीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गोली मारकर की गई हत्या को लेकरए नुमाईश ग्राउंड से प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और इस हत्या कांड के शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी दिये जाने की मांग को लेकर एक ग्यापन बिजनौर पुलिस अधीक्षक को सौंपा। ग्यापन में कार्यकर्ताओ ने बताया कि राजस्थान के जयपुर में हुई राष्टीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम हत्या कांड से क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। भारत सरकार से हमारी मांग है कि स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या में संलिप्त सभी लारेस विश्नोई जैसे देशद्रोही आतकवादियों व अन्य सभी आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी दी जाए। जल्द ही आरोपियों को सजा न दिए जाने पर भी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व समस्त क्षत्रिय समाज द्वारा एक विशाल आदोलन इस राष्ट्र की घरा पर किया जाएगा। जिसके परिणाम की जिम्मेदारी सरकार की होगी

जिलाधिकारी ने किया नहरों के सिल्ट सफाई, लेबलिंग खुदाई साफ सफाई के कार्य का मौके पर निरीक्षण

0

अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा देर शाम मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र व सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जूनियर अभियंता के साथ नहरों की सिल्ट सफाईए घास कटिंगए खुदाई के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने काजीखेड़ा माइनर नहर की लंबाईए छावी माइनर नहर लंबाई 2 किलोमीटरए रामगंगा मुख्य नहर लंबाई का मौके पर निरीक्षण कियाए और अवर अभियंता सिंचाई से मुख्य बिंदुओं पर जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौके पर नहर में लंबी दूरी तक चलकर गंभीरता के साथ कार्य को देखा। निरीक्षण करने पर जिलाधिकारी को नहरों की सिल्ट सफाई घास कटिंग लेबलिंग का संतोष जनक कार्य न मिलने पर कराए गए कार्यों की पत्रावली व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अवर अभियंता सिंचाई को दियेए तथा मुख्य विकास अधिकारी को अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 8 टीमें गठित कर जनपद की सभी नहरों की सिल्ट सफाई घास की कटिंग लेबलिंग का कार्य कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। टीमों को जिलाधिकारी ने गठित कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को पानी से संबंधित परेशानी नहीं होना चाहिए। नहरों की साफ सफाई कराकर पानी छोड़ा जाए यह सुनिश्चित किया जाए की टेल तक नहर का पानी जल्द से जल्द पहुंचने की कारवाई किया जाए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जूनियर अभियंता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 180 मरीजों को परामर्श दिया

0

धामपुर के ग्राम नंगला भज्जा मे ग्राम वासियों के सहयोग से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का शुभआरंभ गांव के बुजुर्ग मदनपाल सिंह व गांव के प्रधान अनुकूल चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर आदित्य अग्रवाल सर्जन व अनिल दास फिजिशियन व डाक्टर अमित गुप्ता आप्टोमेरिस्ट ने 180 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की। साथ ही सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में पॉलिथीन मुक्त अपना देश प्रदेश अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपडे के बने थैले भी 10 रूपये सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में साहिल, पंकज अग्रवाल, सतीश वर्मा, अखिलेश शर्मा, नन्हे कुमार, गौरव चौहान, संकेत अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।
इस मौके पर मदनपाल सिंह, यशवंत सिंह, दुष्यंत सिंह, दीपांशु शर्मा, केशव शर्मा, कैलाश सिंह, बलराम चौहान, जसवंत शर्मा, अर्जुन शर्मा, वीरेंद्र सिंह, यशपाल शर्मा आदि संयुक्त रूप से मौजूद रहे

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के सभी शिक्षकों को वितरित किए गए टेबलेट

0

बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बहुत अच्छा कदम उठाया गया हैए बेसिक शिक्षा विभाग में पहले चीजें ऑनलाइन नहीं होती थी। प्रदेश सरकार द्वारा इसको ऑनलाइन करने के लिए टेबलेट वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराते हुए आप सभी को टेबलेट के माध्यम से डिजिटिलाईज कर आपको ज्ञान की अपार सम्भावनओं के क्षेत्र में प्रवेश कराना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर साईंस एवं टैक्नालॉजी का है इस दौर मंे वही समाज एवं राष्ट्र सशक्तिकरण और विकास के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता हैए जो आधुनिक तकनीकी को न केवल अंगीकार करेए बल्कि विज्ञान के क्षेत्र में नए नए अविष्कार भी करे। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग तेजी से आगे बढ रहा है और इसके लिए नितांत आवश्यक है। कि विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में आवश्यक जानकारी उपलब्ध की जाए और अपनी योग्यता एवं स्किल को निर्मित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ टेबलेट वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी शिक्षकगणों का आहवान करते हुए कहा कि नई पीढी को वर्तमान समय के अनुसार शिक्षित एवं प्रशिक्षित करना उनके दायित्वों में शामिल है। उन्होंने बताया कि आज भारत विश्व के पटल पर आईटी टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में नए आयाम तैयार कर दुनिया की अगुवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही साइंस और टेक्नोलॉजी की शिक्षा कराई जाएगी तो वे शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकेंगे। उन्होंने शिक्षकों का आहवान किया कि बच्चों में आईटी एवं विज्ञान के प्रति रूची पैदा करें और उनका उचित मार्गदर्शन करें।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव सहित बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक गण एवं कर्मचारी मौजूद रहे

रामपुर विधायक की बॉलिंग पर मोहम्मद शमी की बैटिंग

0

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने रामपुर के शहर विधायक आकाश सक्सेना को अपने घर आमंत्रित किया। विधायक आकाश सक्सेना मोहम्मद शमी के अमरोहा के आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच कई घंटे बातचीत चली।
शमी ने क्रिकेट से जुड़े अपने अनुभव साझा किए तो विधायक ने भी शमी को भारतीय राजनैतिक व्यवस्था को समझाया। इस दौरान विधायक ने बॉलिंग की जिस पर बैट्समैन बने शमी ने चौके छक्के लगाए। वहीं शमी की बॉलिंग पर विधायक शाट्स मारते दिखे।
मुलाकात के बारे में आकाश सक्सेना ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपनी मेहनत और जज्बे के दम पर मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के साथ ही भारत का नाम दुनिया में रोशन किया। उनकी इसी प्रतिभा की वजह से वह देश के सितारे के रूप में यूथ आइकॉन बन चुके हैं। इस दौरान विधायक ने कहा कि मोहम्मद शमी एक बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही साथ बेहतरीन इंसान भी हैं। अपने प्रदर्शन और प्रतिभा की वजह से शमी देश के यूथ आइकॉन बन चुके हैं। इस देश का युवा मोहम्मद शमी को इसलिए आदर्श मानता है क्योंकि वह शमी के संघर्ष को अच्छी तरह से जानता है। एक गांव के युवा ने किस तरह से सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में मेहनत के बल पर सफलता के नए आयाम हासिल किए। आकाश सक्सेना जब भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के फार्म हाउस पर पहुंचे तो पिच पर एक बॉलर बनकर उतरे। विधायक ने शमी को बॉलिंग कराई। इस दौरान शमी ने चौके छक्के मारे। इस बीच समर्थकों ने शमी को एक बैट्समेन के रूप में देखा और काफी मस्ती की

टेबलेट वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

स्योहारा मे टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निपुण भारत लर्निंग रिसोर्स के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार व संचालन कपिल कुमार त्यागी ने किया। बता दें जनपद बिजनौर के स्योहारा में खण्ड विकास कार्यलय के डबाकरा हाल में प्राथमिक विद्यालयों व कम्पोज़िव विद्यालय के प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायकों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में 231 टैबलेट वितरित किए गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया सरकार की मंशा अनुसार शिक्षा को डिजिटल बनाने के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत टैबलेट वितरित किए गए, ताकि शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।
इस मौके पर एबीएसए दिनेश कुमार ,कपिल कुमार त्यागी,कुलदीप कुमार, दिनेश सिंह एडीओ आइएसबी, अरुण प्रताप सिंह,विनय कुमार, सहित शिक्षक व ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे

गुरु नानक देव जी के 554 वे जन्मदिवस पर निकाली गई शोभायात्रा

0

चांदपुर नगर में गुरुद्वारा साहिब समिति के तत्वधान में गुरु नानक देव जी के 554 वे जन्मदिवस पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा धनोरा रोड स्थित गुरुद्वारे से चलकर नेहरू चौकए दिल्ली बाजारए शंकर बाजारए बाजार बजरिया होते हुए निकाली गई। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां थीं। एक झांकी में बाज पक्षी आकर्षण का केंद्र रहा। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार अच्छन सिंह लोहियाए सचिव प्रवींद्र सिंह रिक्कीए खजांची कोमल सिंह डिगावाए ऑडिटर गुरु ज्ञान सिंह पोथीवालए संचालक प्रभु दीवान सिंह प्रेमी। साहित सैकडो श्रद्धालु शोभायात्रा में चल रहे थे। शोभायात्रा में रिक्शा ऊपर गुरु नानक जी के सुंदर चित्र लागे हुए महिलाएं कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रही थीं। दो अखाड़ों में बच्चे अपनी शक्ति का दर्शन कर रहे थे। सेवनिवृत्त सैनिकों का बैंड भी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा। छोटे बच्चों की टोली भी कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रही थी। अंत में एक सुंदर बस में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ चल रहा थाए जिसमें प्रसाद भी वितरित किया जा रहा था। शोभायात्रा के मंडी कोटला पहुंचने पर श्री रामलीला समिति चांदपुर के पदाधिकारियो ने स्वागत किया। समिति की और से फलए चायए एवं समोसो का वितरण किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ताए ब्रिजेश कौशिकए राकेश गुप्ताए सौरभ राणाए आशु गोयलए आदि स्थापित रहे

अधिशासी अधिकारी के आए दिन छुट्टी पर रहने से है परेशान, सभासद, जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत

0

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम चला रखी है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों पर बहुत से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। यहां तक की भ्रष्ट एवं निकम्मे अधिकारियों ने अपनी आदतों में सुधार कर लिया हैए परंतु चांदपुर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी आए दिन छुट्टी पर रहती है। जिस कारण सभासद अपनी समस्याओं को लेकर बेहद परेशान हैं। सरकार का जनता दर्शन का समय प्रतिदिन 10 बजे से 12 बजे तक निश्चित है। जनता दर्शन कार्यक्रम चांदपुर नगर पालिका में हवा हवाई साबित हो रहा है। प्रात 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करने के लिए अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं बैठती हैं। अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नगर पालिका में नहीं बैठता है। जे ई नगर पालिका से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने किसी प्रकार का भी उत्तर नहीं दिया। सभासदों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी माह में एक या दो दिन बैठती हैं ।अन्य दिनों में बीमारी या कोई बहाना लेकर छुट्टी पर रहती हैं। सभासदों ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी का अटेंडेंस रजिस्टर भी नगर पालिका में नहीं है ।नगर पालिका में यह भी पता नहीं चलता है कि अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में किस अधिकारी पर नगर पालिका का चार्ज है। अधिकांश सभासद अधिशासी अधिकारी निरंतर अनुपस्थित रहने के रवैये से बेहद परेशान हैं। सभासदों का कहना है कि नगर में सफाईए लाइटए पानी एवं सड़क की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरायी हुई है ।हमारे वार्ड की जनता हमारे ऊपर काम न कराने जैसे गंभीर आरोप लगा रही है ।जबकि सच्चाई यह है कि जो काम अधिशासी अधिकारी के स्तर से संपन्न होने हैं। वह जानबूझकर पेंडिंग पड़े हुए हैं। सभासदों रोष व्यक्त करते हुए बताया कि अधिशासी अधिकारी का रवैया इतना खराब है कि जिस दिन कार्यालय में बैठती हैं। वह अपना मूड खराब करके बैठती हैं ।नगर पालिका के कर्मचारी एवं सभासदों के साथ पब्लिक से गंदा व्यवहार करती हैं। नगर पालिका की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए सभासदों ने कहा कि अधिशासी अधिकारी के रवैये से सरकार बदनाम हो रही है। साथ ही नगर चांदपुर में विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं । ऐसी स्थिति में अधिशासी अधिकारी को तुरंत हटाया जाना जनहित में आवश्यक है। सभासदों ने कहा कि अधिशासी अधिकारी चांदपुर की आए दिन छुट्टी पर रहने की उच्च स्तरीय जांच भी कराई जानी चाहिए तथा नगर पालिका में स्थाई रूप में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की जाए। जो प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर सभासदों सहित जनता की समस्याओं को सुन सके। उधर अभी तक के संवाददाता ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चांदपुर से बात की तो उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर तक मैं अवकाश पर थी। 7 दिसंबर को में कार्यालय में उपस्थित हूं

सिंचाई विभाग के पानी छोड़ने से किसानों की फसले हुई बर्बाद धरना जारी

0

शेरकोट सिंचाई विभाग कॉलोनी दफ्तर के सामने तीसरे दिन भी धरना है जारी। अधिकारी नही ले रहे सुध। किसानो की की समस्या का नहीं हो रहा है कोई भी निस्तारणए इतना ही नहीं तीन दिन से धरने पर बैठे है किसान। किसानो की समस्या का निस्तारण करने के लिए नहीं पहुंच रहे है कोई भी उच्च अधिकारी रामगंगा नदी के पानी से नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों का धरना जारी।
रामगंगा नदी के पानी से नष्ट हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों का तीसरे दिन भी धरना शेरकोट में सिंचाई विभाग के खिलाफ जारी रहा। देर रात तक बात न बनने पर किसानों को ऐसी ठंड मे खुले आसमान के नीचे किसान सौ रहे हैं। धरने पर बैठे किसानो ने कहा की हरेवली बैराज द्वारा पहले दीपावली पर और अब 2 दिसंबर को पोशक नहर मे पानी न छोडकर रामगंगा नदी मे पानी छोड दिया। जिसके चलते मुबारकपुर हाफिजबाद गांवडी आदि गाव की गेंहू ब सरसो की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। पहले पानी की अधिकता के कारण गन्ने की फसल नष्ट हो गई थी। किसानों ने फसलों के मुआवजे की माग को लेकर धरना दिया। धरने मे ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमारए योगेंद्र सिंहए चंद्रभान सिंहए नरेंद्र कुमारए अमित कुमार एरूपेश कुमार आदि किसान मोजूद रहे