दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 180 मरीजों को परामर्श दिया

    0
    43

    धामपुर के ग्राम नंगला भज्जा मे ग्राम वासियों के सहयोग से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का शुभआरंभ गांव के बुजुर्ग मदनपाल सिंह व गांव के प्रधान अनुकूल चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में धामपुर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर आदित्य अग्रवाल सर्जन व अनिल दास फिजिशियन व डाक्टर अमित गुप्ता आप्टोमेरिस्ट ने 180 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की। साथ ही सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई। शिविर में पॉलिथीन मुक्त अपना देश प्रदेश अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपडे के बने थैले भी 10 रूपये सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में साहिल, पंकज अग्रवाल, सतीश वर्मा, अखिलेश शर्मा, नन्हे कुमार, गौरव चौहान, संकेत अग्रवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।
    इस मौके पर मदनपाल सिंह, यशवंत सिंह, दुष्यंत सिंह, दीपांशु शर्मा, केशव शर्मा, कैलाश सिंह, बलराम चौहान, जसवंत शर्मा, अर्जुन शर्मा, वीरेंद्र सिंह, यशपाल शर्मा आदि संयुक्त रूप से मौजूद रहे