मंगलवार, मई 20, 2025
होम ब्लॉग पेज 241

शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए लगाया कैंप

नहटौर के एच.ए. आई इंटर काॅलेज पर एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के माध्यम से 32 वी एनसीसी यूपी बटालियन धामपुर के सूबेदार अजीत सिंह व हवलदार मित्र सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने कारगिर और देश की सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों के परिवार के लिए चंदा किया। इस अवसर पर दान पेटी में दान कर लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। वहीं नहटौर डिग्री काॅलेज के अध्यापक आबिद हुसैन व एनसीसी कैडेट्स ने भी अपना सहयोग दिया। कैंप में विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स उपस्थित रहे।

कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन

कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र स्थित बुढ़नपुर ब्लाॅक के डबाकरा हाॅल में राशन डीलरों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ0 विशाल दिवाकर ने जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना एक घातक वायरस है जिसका बचाव सिर्फ टीकाकरण है। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग टीकाकरण करायें और अपने आस-पास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। क्योंकि अगर हमारे आस-पास कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से रह गया तो वह अपने साथ कई लोगों को इस संक्रमण का शिकार बना सकता है। डाॅ0 विशाल दिवाकर ने कहा कि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते सभी लोग टीकाकरण करायें और लोगों को प्रेरित करें। जिस तरह से सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है उसी तरीके से आम लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। गोष्ठी के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह और विभिन्न राशन डीलर उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

जनपद बिजनौर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने विधिवत रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौराान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत में सड़क दुर्घटनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि आम अपराधों की तुलना मं सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादा मृत्यु होती हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा समय≤ पर चलाये गये यातायात जागरूकता अभियानों से विगत वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि वाहन चलाते समय हैल्मेट केवल पुलिस की ही नही अपितु सबकी जिम्मेदारी है। हैलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में 25 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

गरीबों को वितरित किये लिहाफ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका एवं आभा फाउंडेशन की संस्थापिका आभा सिंह द्वारा जनसेवा अभियान के अंतर्गत नूरपुर में मुरादाबाद रोड स्थित अपने कार्यालय पर लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को 610 लिहाफ वितरित किये गये। आपको बता दें कि इससे पहले भी आभा सिंह द्वारा नूरपुर क्षेत्र के ग्राम जयरामपुर में 560 लोगों को लिहाफ वितरित किये जा चुके हैं। वितरण कार्यक्रम के दौरान आभा सिंह ने लोगों को लिहाफ वितरित किये और उनसे संवाद किया। आभा सिंह ने बताया कि जन सेवा दृढ़ संकल्प के साथ वह लम्बे समय से निरंतर जनता की सेवा कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी।

दो राज्यों के अधिकारियों के बीच गोष्ठी का आयोजन

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। नांगल थाना क्षेत्र की बरकातपुर शुगर मिल के गैस्ट हाउस में आयोजित समन्वय गोष्ठी में आगामी चुनाव को देखते हुए सीमा पर संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर रोक, अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु कार्यवाही, अवैध शस्त्रों की रोकथाम, सीमावर्ती ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों पर मतदान के दृष्टिगत एक दिन पूर्व से सीमा पर चैकसी, सीमावर्ती बैरियरों पर संयुक्त रूप से चैकिंग आदि विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही जनपद बिजनौर के अपराधी जो उत्तराखण्ड में अपराध करते हैं और उत्तराखण्ड के जो अपराधी जिला बिजनौर में अपराध कारित करते हैं ऐसे अपराधियों पर सामंजस्य बनाकर कार्यवाही करने पर सहमती बनी। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगीना व उत्तराखण्ड के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

मानसिक रूप से बीमार युवक ने की आत्महत्या

अफज़लगढ क्षेत्र के गांव चौहड़वाला में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने खेत में लगे लिप्टिस के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार गांव निवासी युवक काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। परिजनों के अनुसार वह सुबह घूमने के लिए घर से बाहर निकला था लेकिन काफी समय तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने युवक की तालाष की तो एक खेत में पेड़ से लटका युवक का शव मिला। घटना की सूचना पर पहुंची   पुलिस ने शव  को कब्ज़े में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी

जरूरतमंदों को वितरित किये गये लिहाफ

जनपद बिजनौर के कस्बा झालू में हर वर्ष की भांति इस वर्श भी मुस्लिम फण्ड किरतपुर की झालू ब्रांच द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठड से बचाव के लिए लिहाफ वितरित किये गये। इस मौकके पर मुस्लिम फण्ड के मैनेजर अकीलुद्दीन ने बताया कि गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए मुस्लिम फण्ड द्वारा पिछले 13 वर्षो से लगातार लिहाफ वितरित किये जाते हैं। इसी के तहत इस वर्श भी करीब 40 लोगों को लिहाफ वितरित किये गये हैं। इस अवसर पर लाभार्थियों ने मुस्लिम फण्ड के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुस्लिम फण्ड के सचिव हसीनुद्दीन, कोशायक्ष यासीन अंसारी, झालू ब्रांच ऑपरेटर नासिर खान सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

कलम के सिपाहियों को किया सम्मानित

  जनपद बिजनौर के चांदपुर स्थित एक होटल में कलम के सिपाही के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जलीलपुर की ब्लाॅक प्रमुख कुंतेश देवी ने नगर के कलम के सिपाहियों यानि पत्रकारों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख ने कहा कि पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से मजबूर व वंचित लोगों की आवाज़ को अखबार व न्यूज़ चैनल के माध्यम से सार्वजनिक मंच पर लाकर लोगों की मदद का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कलम से आने वाली आंधी कभी रूकती नही है बल्कि कुछ लोगों को इंसाफ दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होती है। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख द्वारा पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों और सदस्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार, विनीत लांबा, कपिल चैधरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

भाजपा द्वारा किया गया पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन


धामपुर के अल्हैपुर ब्लाॅक परिसर में भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रियंकर राणा और विशिष्ट अतिथि रश्मि रावल, स्योहारा ब्लाॅक प्रमुख उज्जवल चैहान और अल्हैपुर ब्लाॅक प्रमुख क्षमा हेमलता चैहान ने संयुक्त रूप से पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक पुत्र प्रियंकर राणा ने बताया कि भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ द्वारा ब्लाॅक स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाना है। वहीं भाजपा की प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री रश्मि रावल ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार इस तरह के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों को सबल बनाना है और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाये। कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख पति नीरज प्रताप सिंह, भाजपा नेत्री अनीता चैहान, मयंक चैहान, ग्राम प्रधान अशोक कुमार सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

सपा कार्यालय पर किया गया सैनी सम्मेलन का आयोजन


धामपुर में समाजवादी पार्टी से पूर्व राज्यमंत्री मूलचन्द चैहान के कैम्प कार्यालय पर सैनी समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैनी समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा पूर्व राज्यमंत्री मूलचन्द चैहान को माल्यार्पण कर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैनी समाज के नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री मूलचन्द चैहान की प्रशंसा करते हुए बताया कि वह हमेशा समाज के लोगों के साथ खड़े रहते हैं। साथ ही समाज के लोगों से आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ देने की अपील की गई। वहीं इस मौके पर स्योहारा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष अवधेश माहेश्वरी के साथ दर्जनों लोगों ने पूर्व राज्यमंत्री मूलचन्द चैहान की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री मूलचन्द चैहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इतने कम समय में जितना विकास किया है इतना विकास देश के किसी भी प्रदेश में किसी भी सरकार ने नही कराया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देकर पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनायें और अखिलेश यादव को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में अपना योगदान दें। इस दौरान कार्यक्रम में धामपुर विधानसभा अध्यक्ष बहादुर अंसारी, धामपुर नगर अध्यक्ष नसीम राणा, लालबहादुर चैहान और अरमान अली सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।