सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

0
288

जनपद बिजनौर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने विधिवत रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौराान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत में सड़क दुर्घटनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि आम अपराधों की तुलना मं सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादा मृत्यु होती हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा समय≤ पर चलाये गये यातायात जागरूकता अभियानों से विगत वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि वाहन चलाते समय हैल्मेट केवल पुलिस की ही नही अपितु सबकी जिम्मेदारी है। हैलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में 25 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply