शनिवार, मई 24, 2025
होम ब्लॉग पेज 236

बच्ची के अपहरण का प्रयास नाकाम

जनपद बिजनौर के कस्बा झालू में शांतिपूर्ण माहौल कुछ लोगों को रास नही आ रहा है। कस्बे का माहौल बार-बार बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि झालू में पूर्व में भी एक सपा नेता की पुत्री व एक अन्य बच्ची के अपहरण की नाकाम कोशिश की जा चुकी है। बीती रात भी झालू में एक ऐसी ही घटना सामने आई जहां शरारती लोगों द्वारा एक बच्ची के अपहरण की कोशिश कुछ जागरूक लोगों के चलते नाकाम हो गई। जानकारी के अनुसार झालू के मौहल्ला महाजनान निवासी दिलशाद की 8 वर्षीय पुत्री बीती रात अपने दो भाईयों के साथ मूंगफली लेने बाजार गई थी। जब वह वापस लौट रही थी तभी अचानक एक युवक ने बच्ची का मुंह दबाकर उठा लिया और वहां से भागने लगा। बच्ची के भाईयों ने ये देखकर शोर मचा दिया वहीं बच्ची ने भी किसी तरह अपना मुँह छुड़ाकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर वहां से गुज़र रहे कुछ लोगों ने पीछा किया तो अपहरणकर्ता बच्ची को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद लोग बच्ची और उसके भाईयों को लेकर उसके घर पहुँचे जिससे बच्ची के परिवार में भी हड़कम्प मच गया। पीड़ित परिवार ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी हरीश कुमार का कहना है कि घटना की तहरीर मिल चुकी है और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जा रही है। चौकी प्रभारी के अनुसार शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा और शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।

युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

जलीलपुर ब्लाॅक क्षेत्र के गांव घंसूरपुर में युवा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं एवं बच्चों ने प्रतिभाग कर अपना उत्कृष्ण प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफज़ाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग और प्रतिभागी उपस्थित रहे।

गुरू तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया गया

जनपद बिजनौर के जलीलपुर ब्लाॅक क्षेत्र स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में श्री गुरू तेेगबहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया गया। शहीदी दिवस के मौके पर पिछले तीन दिन से अखंड पाठ का समापन किया गया। इस मौके पर जत्थेदारों ने कार्यक्रम में  उपस्थित सिख संगत को शबद कीर्तन से निहाल किया और गुरू तेगबहादुर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में गुरूद्वारा में अटूट लंगर वरताया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित किया। इस मौेक पर मेजर सिंह जत्थेदार, सरदार बूटा सिंह, डाॅ0 निर्भय सिंह, बलजिंदर सिंह, प्रताप सिंह चाहल आदि लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 738 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

0

जनपद संभल के बहजोई में  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में 536 हिन्दू तथा 202 मुस्लिम जोड़ों का विवाह पूर्ण रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। इस तरह जनपद भर में कुल 738 जोड़ों को विवाह योजना के अंतर्गत सम्पन्न कराया गया।
सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी जोड़ों को सरकार की ओर से 51 हज़ार रूप्ये उपहार स्वरूप भेंट किये गये जिसमें 35 हज़ार रूप्ये का चेक कन्या के खाते में, 10 हज़ार रूप्ये का सामान और 6 हज़ार रूप्ये भोजन एवं पंडाल खर्च आदि के लिये दिये गये। विवाह समारोह सम्पन्न होने के उपरांत जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र भेंट कर शुभकानाएं दी गई। वहीं कार्यक्रम में राज्यमंत्री गुलाो देवी, उनकी बेटी सुगन्धा सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा दौड़ का आयोजन

  जनपद बिजनौर में नूरपुर स्थित आर.आर. पब्लिक स्कूल द्वारा स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सभी शिक्षण संस्थाओं से छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग व वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। तिरंगा दौड़ नूरपुर ब्लाॅक के मुख्यालय से शुरू होकर आर.आर. पब्लिक स्कूल पर पहुंचकर  सम्पन्न हुई। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौराान सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित हैलीकाॅप्टर हादसे में मृत्यु को प्राप्त हुई उनकी पत्नी और सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं तिरंगा दौड़ कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह, अरविंद अहलावत, प्रधानाचार्य मनु गुप्ता सहित अध्यापक, छात्र-छात्राएं और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पुलिस ने किया अभियुक्तों को गिरफ्तार

जनपद बिजनौर की थाना अफज़लगढ़ पुलिस और स्वाट टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने चोरी और लूट की दो मोटरसाईकिलों और एक मोबाईल फोन सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल जनपद बिजनौर में  पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अफज़लगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में  स्वाॅट टीम और अफज़लगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी की दो मोटरसाईकिल और एक मोबाईल फोन भी बरामद किया। जिसके संबंध में  थाना अफज़लगढ़ में मुकदमा पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि एक मोटरसाईकिल उनके द्वारा अफज़लगढ़ क्षेत्र से लूटी गई थी जबकि दूसरी मोटरसाईकिल जनपद मुरादाबाद के डिलारी क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपियों  के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
वहीं दूसरी ओर जनपद बिजनौर की थाना मण्डावर पुलिस ने भी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मण्डावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनामपुरा पुलिस के निकट तमंचा बेचने के लिये बैठे अभियुक्त नजाकत पुत्र हमीद को 01 तमंचे सहित गिरफ्तार किया गया।
मामले का खुलासा करते हुए बिजनौर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने बताया कि जब अभियुक्त से तमंचे के स्रोत के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि उक्त अभियुक्त अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए अपने घर पर ही अवैध तमंचों का निर्माण कर उन्हें बेचता है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से करीब 20 बने अधबने तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर लिये हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

नही रूक रही चोरी की घटनायें

जनपद बिजनौर में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही हैं। प्रतिदिन जनपद के किसी न किसी स्थान से चोरी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ से जहां सड़क किनारे एक जनरल स्टोर को शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव जिकरीवाला में अब्दुल सत्तार की जनरल स्टोर की दुकान है। जहां बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और कीमती सामान लेकर फरार हो गये। पीड़ित अब्दुल सत्तार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात हुइ्र्र चोरी में  उनका लगभग डेढ़ लाख रूप्ये का सामन चोरी हुआ है। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बताया जा रहा है कि आस पास के गांव में महीने भर में ही छोटी बड़ी कई चोरियां हो चुकी हैं। वहीं ग्रामीणों  द्वारा चोरी की फिराक में आये कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस को भी सौंपा जा चुका है। किन्तु चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। जिससे ग्रामीणों  में भय का माहौल है।

धामपुर में होगा सबसे बड़ी दावत का आयोजन

जनपद बिजनौर के इतिहास में धामपुर नगर में सबसे बड़ी दावत का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लगभग 1 लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था होगी।
दरअसल ये दावत धामपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा उनके पौत्र एवं पौत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में रखी गई है। बताया जा रहा है कि इस दावत में विधायक अशोक राणा द्वारा करीब 1 लाख लोगों  की दावत का इंतेज़ाम किया जा रहा है जिसके लिए लगभग 500 नामचीन कारीगर व्यंजन तैयार करने में जुटे हैं। इस दावत के लिए धामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों जिले भर के गणमान्य लोगों तथा बड़े राजनेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है। आपको बता दें कि ये जनपद बिजनौर के इतिहास में सबसे बड़ी दावत होने जा रही है।

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराई जोड़ों की शादियां

मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत जनपद बिजनौर स्थित सभी ब्लाॅक परिसरों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कई जोड़ों का पूर्ण रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।
जनपद बिजनौर के जलीलपुर ब्लाॅक परिसर में  सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 80 जोड़ों की शादी कराई गई। जिसमें 77 हिन्दू जोड़े और 3 मुस्लिम जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंध गये। साथ ही प्रत्येक जोड़े को 35 हज़ार रूप्ये रूप्ये का चेक, 10 हजार रूप्ये की कीमत का जरूरी सामान और 6 हज़ार रूप्ये खाना खर्च लगाकर प्रति जोड़े को 51 हज़ार रूप्ये की मदद दी गई। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी जलीलपुर संदीप कुमार, समाज कल्याण विभाग अधिकारी अनुराज सिंह, ब्लाॅक प्रमुख कुंतेश देवी, कपिल चैधरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी और जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ ब्लाॅक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सौ जोड़ो का विवाह कराया गया। इस अवसर पर विवाह समारोह में आये अतिथियों के कारण उत्सव जैसा माहौल रहा।

अफज़लगढ़ के बीडीओ रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि ब्लाॅक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 82 हिन्दू, 16 मुस्लिम तथा दो सिख जोड़ो का विवाह पूर्ण रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया साथ ही सरकार द्वारा दिया जाने वाला 35 हज़ार रूप्ये का चेेक और जरूरी सामान भी प्रत्येक जोड़े को भेंट किया गया। विवाह सम्पन्न होने पर सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह, संजीव गहलौत सहित ब्लाॅक के अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधानों ने खाद्य कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जनपद बिजनौर के चांदपुर में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संगठन के तत्वाधान में तहसील परिसर स्थित क्षेत्रीय खाद्यय कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि राशन डीलरों द्वारा कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा से 01 किलो कम खाद्यान्न दिया जा रहा है। प्रधानों का आरोप है कि अधिकांश राशन डीलर पूर्ति विभाग की मिलीभगत से ये खेल खेल रहे हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही खाद्यान्न योजना को पूर्ति विभाग के अधिकारी मिलकर पलीता लगा रहे हैं। ग्राम प्रधानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि राशन कार्ड धारकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त ही किया जायेगा। अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो वे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
वहीं इस मामले में  डीएसओ बिजनौर का कहना है कि यदि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आयेगा तो जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी। जब डीएसओ से पूछा गया कि प्रधानों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या के निस्तारण न करने का आरोप लगाया है तो डीएसओ ने कहा कि ये सभी राजनीतिक शिकायतें हैं यदि वास्तव में कहीं ऐसा मामला पाया गया कि राशन डीलर द्वारा राशन कम दिया जा रहा है तो ऐसे डीलर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।