सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 23

धामपुर के प्रियंका मॉडर्न स्कूल में बच्चों को दिखाया गया एक मैजिक शो

0

प्रियंका मॉडर्न स्कूल में बच्चों को एक मैजिक शो दिखाया गया। जिसमें जादूगर सम्राट वर्मा द्वारा अनेक जादू के खेल दिखाए गए। इन खेलों का मुख्य आकर्षण समाचार पत्र के टुकड़े करके पैसों की वर्षा करना और फिर समाचार पत्र को पूरा दिखाना, खाली डिब्बों से बोतले निकालना, रस्सी को काटकर फिर से साबूत करना, कटी रस्सी से भाईचारे का संदेश देना, छोटे लड़को को लड़की बनाने जैसा हंसी का मैजिक के माध्यम से भूण हत्या जैसी कुरीति पर रोक लगाने का संदेश देना आदि अन्य बहुत से खेल रहे। इस कार्यक्रम का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधिका अदिति राणा, प्रधानाचार्य डी एस नेगी, राजीव चौहान, तबरेज खान, एस के देवरा, हेमा सिंह, सलोनी अग्रवाल तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ आदि भी रहें

सड़क पार कर रही महिला को तेज़ रफ्तार टैंकर ने रौंदा

0

बिजनौर सड़क हादसे में महिला हुई गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। स्योहारा नूरपुर मार्ग रेलवे क्रोसिंग के पास, रॉड पार कर रही महिला को तेज रफ्तार टैंकर ने रौंदा, सड़क से गुज़र रहे युवक ने पुलिस की मदद से सी एच सी स्योहारा में कराया भर्ती। बता दें की कमला पत्नी रामस्वरूप सिंह निवासी कुरी बांगर स्योहारा में खरीदारी करने को आई थी। अपने गांव वापस जाते समय सड़क पार कर रही थी, जिसको तेज गति से आ रहे टैंकर ने रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था की लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सदाफल निवासी विपुल राजपूत ने जब महिला को तडपते देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस, और विपुल राजपूत ने महिला को घायल अवस्था में सी एच सी मे भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला की गंभीर हालत देखते हुए, हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया

कर्ज से परेशान युवक ने की आत्महत्या

0

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम पित्थापुर निवासी दिनेश कुमार, पुत्र ग्यासन सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि, उसका पुत्र, सौरभ जो कि पृथ्वीराज महाविद्यालय सरकड़ा में, बी ए सेकंड ईयर का छात्र था। उसने सूद खोरो से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दिनेश कुमार का कहना है कि, उसने कर्ज उतारने के लिए ग्राम मसूर सराय निवासी, इकरामुद्दीन, पुत्र रमजानी निवासी मंसूर सराय, तेजपाल, पुत्र नन्हे यादव, निवासी रसूलपुर कुली वुडरन से, लगभग 4 5 लाख का कर्जा लिया था। दिनेश कुमार का कहना कि उसने कर्ज उतारने के लिए अपने 3 बीघा जमीन भी पिछले साल बेच दी थी, और कर्ज के 60 70 हजार रुपए भी दे दिए थे। परंतु सूदखोर लगातार उसके पुत्र को कर्ज उतारने का दबाव बना रहे थे, और उसे धमका रहे थे। इतना ही नहीं उसके पुत्र ने पवन, पुत्र हरकेश से भी कुछ कर्ज ले रेखा था, जिसके बदले मे उसने उसकी बाइक 6 महा पूर्व छीन ली थी। जिससे उसका पुत्र बहुत परेशान था, और उसने इसी परेशानी से त्रस्त होकर बीती रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं

अफजलगढ़ क्षेत्र में तालाब में डूबकर युवक की मौत

0

अफजलगढ़ क्षेत्र में तालाब में डूबकर युवक की मौत। युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम। दरअसल आपको बता देंए कि जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेजो सराय में स्थित हानी के मछली के तालाब में युवक के डुबने से नगर में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर के गोताखोरों की मदद से कुछ घंटे बाद शव बरामद कर लिया हैं। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग

0

बिजनौर के मंडावर इलाके में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लग गईए जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसलए यह पूरा मामला बिजनौर के मण्डावर थाना क्षेत्र के बालावाली इलाके का है। जहां एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही कौशल घायल हो गया। पुलिस टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़ा गया बदमाश मंडावर थाना क्षेत्र के बिलासपुर का रहने वाला जितेंद्र उर्फ जेकेए पुत्र कामेंद्र है। वह जानलेवा हमले का वांछित है। पकड़ा गया बदमाश जितेंद्र मण्डावर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अस्पताल में घायल सिपाही कौशल ने बताया कीए सुबह सूचना मिली की थाने का हिस्ट्रीशीटर कहीं भागने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पकड़ा गया। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने बदमाश और सिपाही को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। फरार बदमाशों की तलाश जारी है

नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम, बिजनौर के ग्राउण्ड में क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन

0

नेहरु स्पोर्ट्स स्टेडियम, बिजनौर के ग्राउण्ड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, बिजनौर द्वारा जनपद के अन्य न्यायिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रतिभाग किया गया। उक्त मैच डीएम इलेवन और डीजे इजेवन टीमों के मध्य हुआ। डीजे इजेवन टीम के कप्तान जनपद न्यायाधीश मदनपाल सिंह व डीएम इलेवन टीम के कप्तान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल रहे। डीएम इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाये, जिसके पश्चात डीजे इजेवन टीम 128 रन बनाकर विजयी रही। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव यादव 58 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे

युवक से मिलने थाने आ रहे माता-पिता में भाई की कार से टक्कर.. हादसे में माता पिता की हुई मौत भाई घायल

0

नहटौर मे युवतियों के गायब होने के मामले में पुलिस द्वारा उठाए गए युवक से मिलने थाने आ रहे युवक के माता पिता व भाई की कार से टक्कर हो गई। जिसमें पिता की मौके पर ही तथा मां की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि भाई की हालत चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने पर शव रखकर जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीती 20 नवंबर को ग्राम कासमपुर लेखराज निवासी दो युवतियां गायब हो गई थीं। युवतियों के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर पुत्रियों को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस युवतियों की बरामदगी के प्रयास में लगी हुई थी। आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए परिवार के साथ हरिद्वार के रोशनाबाद में नोकरी कर रहे नीरज को उठाया हरिद्वार से घर लौट रहे दम्पत्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनका पंद्रह वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
गांव कासमपुर निवासी राजेश सैनी हरिद्वार के रोशनाबाद में एक कम्पनी में काम करता था। शनिवार को राजेश सैनी अपनी पत्नी दयावती व पन्द्रह वर्षीय पुत्र धीरज को साथ लेकर रोशनाबाद से अपने घर आ रहा था। श्यामपुर में उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में राजेश सैनी 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी दयावती 45 ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं धीरज की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। दम्पत्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं गांव में शोक व्याप्त है

दहेज प्रताड़ित महिला का सफाई कर्मचारी द्वारा किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण वीडियो हुआ वायरल

0

धामपुर में जनता को जीवन दान देने वाले चिकित्सकों की करतूत आए दिन सामने आ रही है। आज रविवार को एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जांच चिकित्सा के स्थान पर एक महिला का स्वास्थ्य परीक्षण सफाई कर्मी को करता देखा गया।
धामपुर के मौजमपुर जैतरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रामा सेंटर पर दहेज से प्रताड़ित एक विवाहित महिला उपचार हेतु उक्त अस्पताल में गई थी। दहेज के लिए प्रताड़ित व्यवस्था के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सक के स्थान पर अस्पताल में तैनात एक सफाई कर्मी करता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को बयां कर रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथाई शेख निवासी जीनत परवीन का निकाह करीब 1 वर्ष पहले गांव के ही नावेद के साथ हुआ था। आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग जीनत को पिछले काफी समय से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। देर रात्रि दहेज की मांग को लेकर एक बार फिर से विवाहिता तथा ससुराल पक्ष के बीच नोंकझोग तथा मारपीट तक हो गई। विवाहिता के ऊपर ज्वलषीलन पदार्थ तक डाल दिया गया। किसी तरह ससुराल के चंगुल से बचने के बाद जीनत के परिजन देर रात जीनत को एंबुलेंस में लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तत्काल विवाहिता को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। परिजन जीनत को लेकर सीएचसी पहुंचे। मगर दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड के बीच स्वास्थ्य सेवाएं भी ठप नजर आई। परिजनों की मौजूदगी में चिकित्सक की गैर मौजूदगी में अस्पताल के सफाई कर्मचारी अपने मोबाइल टॉर्च ऑन कर जीनत का परीक्षण करता देखा गया। सफाई कर्मचारी के द्वारा उपचार का यह पूरा नजारा किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जो स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई। मरीज को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा समुचित स्टाफ सहित दवाइयो की व्यवस्था की गई है। लेकिन इमरजेंसी में मरीजों का इलाज सफाई कर्मी के द्वारा किया जाना शासन के द्वारा समुचित इलाज के दावों की पोल खोल रहा है

संभल एसपी कुलदीप गुनावत ने किया नकली नोट के गिरोह का पर्दाफाश

0

संभल जनपद के गुन्नौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने नकली करेंसी के साथ 7 अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों को किया गिरफ्तार, गुन्नौर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ पर लाखों के नकली नोट किए बरामद, गुन्नौर पुलिस ने नकली नोट छापने के कागज भी किया गया बरामद, घटना का पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने किया खुलासा, सभी गिरफ्तार शातिर अभिक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल, पुलिस ने गिरोह के मनसूबों पर फेरा पानी,..गिरोह के सात तस्कर गिरफ्तार, एक तस्कर फरार ,तलाश कर रही खाकी, संभल गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने नरौरा रोड जी एस एस डिग्री कॉलेज के नजदीक किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 570 जोड़ों की शादी हुई संपन्न।

0

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज मुख्यालय बिजनौर तथा अन्य विकास खण्डों में 570 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक, डीआरडीए, ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि नगर पालिका बिजनौर में 30, ब्लॉक किरतपुर में 81 जोड़े, मोहम्मदपुर देवमल में 105 जोड़े, नूरपुर में 117 जोड़े, कोतवाली में 237 जोड़े इस प्रकार कुल 570 जोड़ों की शादी संपन्न हुई। उन्होंने यह भी बताया कि आज संपन्न होने वाले सामुहिक विवाह समारोह में 103 मुस्लिम व 467 हिंदू जोड़ों की शादी संबंधित धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुई। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे