सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 20

नहटौर गुड शेफर्ड स्कूल में क्रिसमस एवं वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

0

नहटौर में गुड शेफर्ड स्कूल में क्रिसमस, एवं वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। छोटे छोटे बच्चों ने सांता क्लॉज की पोशाक पहनकर अभिनय किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल में आयोजित क्रिसमस, एवं वार्षिक उत्सव का शुभारंभ, धर्मेंद्र सिंह ने बाइविल के नीतिवचन से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जावेद नसीम रहे। इस दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए गब्बर का दर्द, पर्यावरण सुरक्षा, एवं शिक्षा विषय पर नाटय प्रस्तुति पर कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के प्रबंधक डेनियल मेटे ने ईशा मसीह के जीवन के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि, पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला क्रिसमस का पर्व शांति, एवं प्रेम का संदेश लेकर आता है। कार्यक्रम में 2022 – 23 में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं, कक्षा नर्सरी में उजैर ने प्रथम, जैना ने द्वितीय, मौहम्मद शाद द्वितीय जुनेरा ने तृतीय, यूकेजी में आरवी प्रथम, अलीना द्वितीय, एवं सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विशिष्ट अतिथि पत्रकार डॉक्टर सुशील शर्मा, मुनीश राणा, अकबर अली, आबिद अंसारी, तथा विपिन वर्मा ने मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापिका अनु कुमारी, पारुल शर्मा, एवं अध्यापक महेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया

युवती से दुष्कर्म का मामला… पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

झालू में अवैध संबंधों की सोशल मीडिया वायरल वीडियो ने मचाया गांव में बवाल, अवैध संबंध, व आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर, लड़की ने अपने परिजनों को बताया लड़की के पिता ने, पुलिस को तहरीर देकर, कार्यवाही की मांग की। हल्दौर कोतवाल ने तहरीर के आधार पर एक को उठाया, तथा एक आरोपी फरार हो गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम खारी की युवती का प्रेम निकटवर्ती ग्राम धर्मपुरा निवासी, हेमेंद्र, पुत्र विष्णु से, चल रहा था जिसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर, ग्राम खारी निवासी नावेद पुत्र फुरकान ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी। उधर युवती ने उपरोक्त घटना अपने परिजनों को बता दी। इस पर परिजनों ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी। सूचना पर हल्दौर पुलिस कोतवाल रामप्रताप सिंह ने एक आरोपी हेमेंद्र, पुत्र विष्णु, निवासी ग्राम धर्मपुरा को पकड़ लिया है। दूसरा आरोपी नावेद, पुत्र फुरकान अंसारी, ग्राम खारी फरार है। इस संबंध में हल्दौर थाना प्रभारी ने बताया है कि, परिजनों के द्वारा तहरीर मिल गई है। तहरीर में दिसंबर 2022 में हेमेंद्र पर रेप का आरोप लगाया गया है। तथा नावेद को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। और हेमेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की हुई मौत… परिजनों में मचा कोहराम

0

स्योहारा में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में रामलीला मैदान के पास देर रात उस वक्त हुआ जब स्योहारा के हयात नगर का रहने वाला, आरिफ, पुत्र मोहम्मद अहमद, रामलीला के पास किसी काम से गया था, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी, की वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरिफ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि, आरिफ की पत्नी की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी। जबकि उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। पिता की मौत के बाद बच्चों सिर से मां बाप का साया उठने से बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच में जुट गई। वहीं इस मामले में स्योहारा थाना प्रभारी धीरज सोलंकी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है

सिटी हॉस्पिटल की निर्माणधीन तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर की गिरकर हुई मौत

0

बिजनौर के मंडावर रोड पर स्थित सिटी हॉस्पिटल की निर्माणधीन तीसरी मंजिल पर काम कर रहे एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, जमकर हंगामा कर जाम लगाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बूझकर शांत किया।
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडावार रोड पर स्थित डॉक्टर पंकज त्यागी के सिटी हॉस्पिटल का है। जहां पर हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा हैं। निर्माण कार्य में मोहलडपुर का रहने वाला रामेंद्र पुत्र मुनीश मजदूरी का काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि रामेंद्र सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल कर्मचारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रामेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा है। देर शाम परिजन उसका शव एंबुलेंस में लेकर सिटी हॉस्पिटल पहुंचे और मण्डवार रोड पर गाड़ी खड़ी कर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर शहर कोतवाल और मण्डावर एस ओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि, अस्पताल प्रबंधन ने घटना को छिपाया है, उन्हें देरी से जानकारी दी गई है। सुबह घटना थी, लेकिन दोपहर बाद बताया गया। गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए बताया कि, अस्पताल के निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरती गई है। सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते हादसा हुआ। परिजन दो घण्टे से अधिक तक शव अस्पताल के सामने एंबुलेंस में रखे रहे। हंगामा कर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। काफी मशक्कत के पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझा बूझकर शांत किया, और कार्रवाई, व मदद का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं इस मामले में शहर कोतवाल का कहना है कि, तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर सिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक उमेंद्र त्यागी का कहना है कि, निर्माण की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। मजदूर का पैर फिसल गया था। उसका इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। परिवार की हर सम्भव मदद की जायेगी

अचानक मारा झपट्टा, फिर खेत में खींच ले गया, गुलदार के हमले में बच्ची की हुई मौत

0

धामपुर के नेहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़िया वाला में साएं बाइक से देवता पर चिराग जलाते समय रास्ते में, एक गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे एक 10 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ क्षण, बाद उक्त बालिका को उपचार हेतु लाया गया। एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु लाते समय, उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार, नेहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़िया वाला निवासी महेंद्र सिंह की पत्नी की 1 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी, महेंद्र की पत्नी के निधन के बाद उसके, दो बच्चे नैना 10 वर्ष, व रोशन 12 वर्ष को अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण करने हेतु, भिलाई शुगर मिल में कार्यक्रत इसी ग्राम निवासी यशवीर को सौप दिया था। यशवीर सिंह ने दोनों बच्चों का दाखिला ग्राम के ही प्राइमरी स्कूल में कर दिया था। यशवीर सिंह साम लगभग 4 बजे अपनी बाइक से देवता पर चिराग जलाने जा रहा था। जब यशवीर सिंह अपनी बाइक रोककर देवता पर, पैदल चिराग जलाने जा रहा था। तो पीछे से आ रही 10 वर्षीय नैना के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया। यसवीर सिंह द्वारा शोर मचाने पर गुलदार बच्ची को घायल कर भाग गया। यशवीर सिंह घायल बच्ची को उपचार हेतु, धामपुर के एक निजी अस्पताल में ला रहा था। बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्ची के अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा निकाली भारत विकसित यात्रा

0

बिजनौर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा भारत विकसित यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा को लेकर बिजनौर जिले में, यूपी भाजपा उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल सरकारी योजनाओं को गिनाने के लिए जिले के मंडावर क्षेत्र के साहबाजपुर के गांव में पहुंचे थे, इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार में जहां जनता त्रस्त थी, तो वही पिछली सरकारों द्वारा ना तो, कोई विकास कराया गया उल्टा जनता को लूटने का काम किया गया। लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा जनता को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे किए जा रहे हैं। इन्हीं वादों के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा, भारत विकसित यात्रा नाम का एक सफल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल बिजनौर जिले पहुंचे मोहित बेनीवाल ने, शाहबाजपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में जहां देश में लगातार विकास हो रहा हैं, तो वही सबका साथ सबके विकास के साथ केंद्र, व प्रदेश सरकार जनता के हित में काम कर रही है। साथ ही भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार देश में लोगों को रोजगार देकर साथ ही देश की तरक्की के लिए, हाईवेज बनाकर लोगों को समृद्ध बनाने का काम किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से जहां केंद्र, व प्रदेश में हुए विकसित कामों की सालाना की जा रही है। तो वहीं कई योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है

जिलाधिकारी ने तहसील धनौरा के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र इब्राहिमपुर आबाद का किया औचक निरीक्षण

0

अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर यादव की उपस्थिति में तहसील धनौरा के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र इब्राहिमपुर आबाद का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूरे केन्द्र पर भ्रमण कर आवश्यक बिंदुओं पर क्रय केन्द्र लिपिक से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अपने सामने इलेक्ट्रिक कांटे पर ट्रैक्टर और बांट रखवा कर वजन कराकर कांटों का परीक्षण किया। उन्होनें पहले ट्रैक्टर का वजन कराया तत्पश्चात् ट्रैक्टर व बांट रखकर घटतौली की सत्यता का परीक्षण किया। उन्होनें एक दिन में कितनी तौल की जाती है, आज कितनी तौल की गई, कितने किसानों का गन्ना आज तुलवाया गया, कुल कितना गन्ना तौला गया सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कर रजिस्टरों का अवलोकन किया। गन्ना क्रय केन्द्र पर लोडिंग किये जा रहे ट्रक में कितना गन्ना लोड करने का परमिट है और कितना गन्ना लोड किया गया है जानकारी प्राप्त की और परमिट से अधिक गन्ना लोड होने पर नाराजगी व्यक्त कर परमिट के अनुसार गन्ना लोडिंग के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
जिलाधिकारी ने उपस्थित क्रय केन्द्र लिपिक को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र पर किसानों को तौल सम्बन्धित किसी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिये, उनके साथ सहानुभूति का व्यवहार करते हुये उन्हें उचित सुविधा क्रय केन्द्र पर दी जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि क्रय केन्द्र खुलने का जो समय से उस समय तक रहकर किसानो को गन्ना क्रय किया जाये। तौल के अभाव में किसी भी किसान को परेशान न होना पडे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान बंधु मौजूद रहे

छात्राओं ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

0

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहउल्लापुर खास मे धामपुर की छात्राओं को सडक सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई, तथा इस संबंध में सडक सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई, रैली मे छात्राओं ने पोस्टर व बैनर के माध्यम ने से लोगों से यातायात के निमयो का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान रैली मे विद्यालय की समस्त छात्राओं एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मिथिलेश एवं समस्त शिक्षिकाओं का सहयोग रहा

तालाव की भूमि में दर्ज पालिका की भूमि को पालिका प्रशासन ने जेसीबी चलाकर कराया कब्जामुक्त

0

धामपुर मे पहाडी दरवाजा में तालाव की भूमि में दर्ज पालिका की भूमि को पालिका प्रशासन ने जेसीबी चलाकर कब्जामुक्त करा लिया। इस दौरान राजस्व विभाग तथा पुलिस बल भी मौजूद रहा। पालिका की इस कार्रवाई के दौरान कब्जा धारको के समर्थन में दर्जनों लोगो ने विरोध करते हुये हंगामा किया। इस दौरान कब्जा धारको तथा पालिका टीम के बीच जमकर नोकझोक भी हुई। विरोध कर रही एक महिला को पुलिस ने जबरन गाडी में बैठाने का प्रयास किया तो महिला गाडी से कूद गई। तथा पुलिस की गाडी के नीचे आने से बाल बाल बच गई। इस दौरान मौहल्ले वासियों ने पालिका पर उत्पीडन का आरोप भी लगाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका की पहाडी दरवाजा में तालाव की भूमि के नाम पर बेशकीमती भूमि है। आरोप है कि उक्त खाली पडी भूमि पर कुछ लोगो ने पिछले काफी समय से कब्जा जमाया हुआ है। विगत 12 दिसम्बर को पालिका की टीम ने गौके पर पहुंचकर कब्जा धारको जीशान खान पुत्र इब्ने खान, रूवीना, शाकिव तथा इजहारूल हसन सहित चार लोगो को मुनादी कराते हुये दो दिन मे अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी। जबकि इससे पहले भी पालिका टीम ने 30 नवंबर को चारो को नोटिस जारी करते हुये अवैध कब्जा छोडने की चेतावनी दी थी। मगर इसके बाबजूद किसी के द्वारा भी अवैध कब्जा नही छोडा गया। इसलिये पालिका टीम ने राजस्व विभाग तथा पुलिस के साथ पहाडी दरवाजा पहुंच गई। बताया जाता है कि पालिका टीम के साथ जेसीबी तथा भारी पुलिस बल देखकर कब्जा धारको में हडकम्प मच गया। बताया जाता है कि कार्रवाई के दौरान जहां एक कब्जा धारक ने चुपचाप अपना कब्जा तुडवाया तो वही एक महिला जेसीबी के आगे आकर खडी हो गई। पुलिस ने उत्तेजित महिला को जबरन वहा से हटाकर पुलिस की गाडी में बैठाने का प्रयास किया तो महिला पुलिस से छूटकर चलती गाडी से नीचे गिर गई। बाद में मौहल्लेवासियो मे इस बात को लेकर हंगामा बढ गया। मौहल्लेवासियो ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कोतवाली प्रभारी कृष्ण अवतार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। जब लोग नहीं माने तो पुलिस को लाठी फटकार कर उन्हें भगाना पड गया।इस दौरान अधिशासी अधिकारी पत्रकारो द्वारा पूछे गये सवालो का गोलमोल जबाब देते नजर आये , इस दौरान राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार विवेक तिवारी, लेखपाल प्रभात कुमार, छतरपाल सिंह, ईओ सुभाष कुमार, सम्पत्ति लिपिक सुनील कुमार, नितिन कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, अमित गुप्ता, विकास अग्रवाल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा

नगर पालिका अध्यक्ष चैयरमैन शेख फैसल वारसी द्वारा आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप

0

स्योहारा नगर पालिका में नगर पालिका और चेयरमैन फैसल वारसी द्वारा आयोजित, निशुल्क स्वास्थ्य कैंप सफल, और सरहानीय रहा, जहां आए सेकडो मरीजों ने अपनी जांच कराते हुए, निशुल्क दवा पाई, और राहत पाकर दुआओ से नवाजा। कैम्प की जानकारी देते हुए चेयरमैन फैसल वारसी ने बताया कैंप में नसों का इलाज, हड्डी का इलाज, कमर दर्द, पैर दर्द, नाकदृ कान गला, व बच्चो का इलाज, गांठ, पित्था, अपेन्डीश आदि ऑपरेशन की जानकारी जांच व दवाई निशुल्क दी गई। इस मौके पर डॉक्टर इरम वारसी के अलावा, वेक्टेशवरा हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर जिक्रा महिला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मनीषा बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर लक्ष्मण, औषधि विभाग, डॉक्टर पार्थ शर्मा सर्जन, मोहितटीम प्रभारी, विनय शादाब जहां अजीम खान के अलावा अजीम चौधरी, वारिस चौधरी, आमिर, आदि भी मौजूद रहे