रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 12

सामूहिक विवाह में 240 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

0

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलाधिकारी की मौजूदगी में दो सौ चालीस जोडों का विवाह हुआ सम्पन्न, 5 मुस्लिम जोडे भी हैं शामिल।
जानकारी के अनुसार विकासखंड बनियाखेडा स्थित आई टी आई ग्राउंड चंदौसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका यादव मौजूद रही। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में दो सौ चालीस जोडे मंत्र उच्चारण व रीति रिवाजों के उपरांत शादी के पवित्र बंधन में बंधे। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विकासखंड बहजोई, पवांसा, वनियाखेडा, नगर पालिका बहजोई एवं चंदौसी के पात्र जोडों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ये विवाह संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि सभी जोडों को रजिस्टर्ड कर दिया गया है। कुुल दो सौ सत्तावन पात्रों जोडों को इस अवसर पर चिन्हित किया गया था। जिनमें से दो सौ चालीस पात्र जोडो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। समारोह में 5 मुस्लिम जोडे भी हैं।
संभल से अंजुम इशरत की रिपोर्ट।

ज्ञानवापी का मुद्दा भाजपा के लिए सबसे बड़ा मुद्दा: चंद्रशेखर

0

स्योहारा पहुंचे आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, प्रेस वार्ता कर भाजपा पर साधा निशाना।
आपको बता दे जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही सियासी पार्टियों की सरगर्मियां बढने लगी है, और पार्टियों के नेताओं ने अपने अपने संभावित क्षेत्रों में दौरे करने शुरू कर दिए। बीती रात स्योहारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष फैसल वारसी से मिलने पहुंचे, नगीना लोकसभा के संभावित प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद। चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि देश में बहुत मुद्दे हैं। बेरोजगारी, शिक्षा इस वक्त देश का सबसे बडा मुद्दा है। चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी बुनियादी मुद्दों व बुनियादी अधिकारों पर काम नहीं कर रही है। ज्ञानवापी का मुद्दा उनके लिए सबसे बडा मुद्दा है।
स्योहारा से नजम सिद्दीकी की रिपोर्ट।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत

0

स्योहारा में एक युवक की माल गाडी की चपेट में आने से हुई मौत।
प्राप्त समाचार के अनुसार स्योहारा मेवा नवादा के बीच स्थित बगवाडा से पुलिस को सूचना मिली की, एक युवक की रेलवे की अप लाइन खंबा संख्या 1439 बटे 19 पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सहसपुर चौकी प्रभारी ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया तो, मृतक की पहचान सरवन 25 पुत्र हरनाम सिंह निवासी ग्राम रतनपुरा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक शराबी किस्म का व्यक्ति था जो सुबह से घर से निकला हुआ था।
स्योहारा से नजम सिदद्ीक़ी की रिपोर्ट।

स्कूल बस के नीचे आने से दो साल के बच्चे की मौत

0

घर के आसपास खेल रहे एक बच्चे की स्कूल बस के नीचे आने से हुई मौत, मृतक के परिजनो में मचा कोहराम, परिजनो ने पडोस की एक महिला पर बच्चे को बस के आगे फेकने का लगाया आरोप।
जानकारी के अनुसार धामपुर तहसील के रेहड़ थाना क्षेत्र में के एस बी डी स्कूल की बस के नीचे आने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के परिजनो ने पडोस की एक महिला पर बच्चे को बस के आगे फेकने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर रेहड पुलिस मौके पर पहुंची ओर घटना की जानकारी कर स्कूल बस व चालक को अपने कब्जे मे ले लिया है। वहीं सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ अफजलगढ अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और बच्चे को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गए है।
धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

जलीलपुर के कृष्ण इंटर कॉलेज में प्रबंधक समिति का चुनाव हुआ सम्पन्न

0

    जलीलपुर ब्लॉक स्थित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में प्रबंधक समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें निर्विरोध निर्वाचित किए गए। और पवनराज सिंह कृष्ण इंटर कॉलेज माहू जलीलपुर के प्रबंधक चुने गए। जिसमें स्कूल के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह और प्रबंधक पवन राज सिंह को निर्विरोध चुना गया है। कॉलेज में प्रबंधक समिति चुनाव की देखरेख पीठासीन अधिकारी रविंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर, पर्यवेक्षक अधिकारी जितेंद्र कुमार प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज अफजालगढ की देखरेख में सोमवार को प्रबंधक समिति का चुनाव संपन्न किया गया। प्रबंधक समिति चुनाव में स्कूल का समस्त स्टाफ और सदस्य गण उपस्थित रहे।

    एक महिला ने बिजनौर बैराज पर सुसाइड करने पहुंची और कहा?

    0

    बिजनौर में पति से परेशान एक महिला सुसाइड करने के इरादे से गंगा बैराज पर पहुंच गई। महिला ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वीडियो में महिला पति द्वारा दूसरी शादी करने व पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का, आरोप लगाते हुए पुलिस को जिम्मेदार बताकर सुसाइड करने की बात कह रही है।
    वीडियो का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
    दरअसल बिजनौर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला जो की फरीदपुर दरगो की रहने वाली है वह अपना नाम कविता बता रही है। महिला गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की बात कह रही है। महिला वीडियो में कह रही है की मैं मरने वाली हूं। अपनी जान दे दूंगी। मैं बहुत ही परेशान हूं। मैं अब अपने आप को बहुत ही दर्दनाक मौत देने वाली हूं। बिजनौर पुलिस मेरी लाश बैराज पर से उठा कर ले जाए। मेरा नाम कविता है और मैं पिछले 5 महीने से बहुत परेशान हूं। मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है। मैंने इस मामले में बिजनौर पुलिस थाने में सूचना दी। जिन्होंने कोई भी कार्रवाई नहीं कि। अब मैं अपने आप को मृत्यु दण्ड देने वाली हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पति, बिजनौर पुलिस और मेरे ससुराल वाले होंगे।
    पुलिस ने महिला को बचाकर काउंसलिंग करा कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं पुलिस द्वारा बताया जा रहा है, कि इस मामले में महिला ने शहर कोतवाली में धारा चार सौ अट्ठानबे ए, तीन सौ सतहत्तर,तीन सौ तेईस, तीन सौ चौवन, पाँच सौ छह, चार सौ चौरानबे, तीन सौ छिहत्तर, पाँच सौ ग्यारह, संदीप, हरपाल, नीरज, विपुल उर्फ अभिषेक, सोनू उर्फ मोहित, पवन, कुमारी नीलू, अंजू, जूली, और फूलवती के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना के बाद पन्द्रह दिसंबर को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया है। उधर महिला के ससुर हरपाल ने महिला के परिवार जनों के खिलाफ भी कोर्ट में केस दायर कर दिया है। वहीं मामले में सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अपने पति बिजनौर पुलिस और ससुराल से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की बात कह रही है। वीडियो के संज्ञान में आते ही तत्काल कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया। उसकी काउंसलिंग की गई है। सीओ का कहना है की महिला से जानकारी करने पर पता चला कि महिला द्वारा अपने पति व ससुरालियों पर दहेज संबंधित केस दर्ज कराया गया था। जिसकी चार्जशीट कोर्ट जा चुकी है। महिला के खिलाफ भी उसके ससुराल वालों द्वारा केस दर्ज कराया गया है। महिला उस केस में कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। महिला को आश्वासन दिया गया है, की उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पूरे मामले में अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    IIT BHU मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग

    0

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के आवहान पर जिले भर के सभी कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कार्यालय से, जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान के नेतृव में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुये जिला कलेक्ट्रेट में पहुँचे और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को दिया। मांग पत्र में जिले के कांग्रेस जनो ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 नवम्बर 2023 को आई आई टी बी एच यू की छात्रा की तीन भाजपा के युवाओं द्वारा बेखोफ होकर जबरन गनपाइंट पर नग्न वीडयो बनाई गई। एवं 8 नवम्बर 2023 को पीड़ित द्वारा उनकी पहचान कर लेने और आरोपियों की पुष्टि होने के बावजूद भाजपा द्वारा उन्हें बचाने की नियत से मध्यप्रदेश के चुनाव में भेज दिया गया। कांग्रेस की मांग हैं, कि इस मामले में जो भी अपराधी हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए

    सात साल की बच्ची की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

    0

    नहटौर में 7 वर्षीय मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन घर से लापता एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची का शव घर से दूर डंपिंग ग्राउंड के नाले में पड़ा मिला था। डॉग स्क्वॉड की मदद से नाले में मिले बच्ची के शव को पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई थी।
    दरअसल बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम छापेग्राम के रहने वाले तहसील अहमद की 7 वर्षीय पुत्री बीते दिन घर से लापता हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी और इस दौरान पुलिस को डॉग स्क्वायड की मदद से बच्ची का शव घर से दूर डंपिंग ग्राउंड के नाले में पड़ा मिला था। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अफसरो ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, चार टीमों का गठन किया था तो वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल में जुट गई थी। वहीं पुलिस ने जांच में मोहल्ले के ही रहने वाले शादाब नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि मोहल्ले का ही एक युवक शादाब 7 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और बच्ची की हत्या कर उसका शव नाले में फेंक दिया था

    धामपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन 

    0

    धामपुर में के एम इंटर कॉलेज के मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को विकसित भारत योजना के अंतर्गत चल रही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथी भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने भारत सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें पीएम स्वाधीन निधि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सही पोषण देश रोशन योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा सभी को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में भाजपा विधायक अशोक राणा, महेंद्र धनोरिया, लींना सिंघल, अनीता चौहान, नीरज प्रताप सिंह, राकेश चौधरी, उदित जैन सभासद संतोष राजपूत, सभासद सुमित महेश्वरी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार द्वारा किया गया

    प्राण प्रतिष्ठा के लिए RSS ने निकाली श्रीराम शोभा यात्रा 

    0

    झालू में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्साह से मनाने के लिए आर एस एस, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने झालू में श्रीराम शोभा यात्रा बडे धूमधाम के साथ निकाली गई। पुष्प वर्षा कर रामभक्तों का किया गया भव्य स्वगत।
    आपको बता दें कस्बा झालू में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिन्दू परषिद के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की मूर्ति को ढोल बाजे, बैंड बाजे नगाडो व आतिशबाजी करते हुए, हर्षाेल्लास के साथ झालू के रामलीला मैदान में पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे। भगवान का पूजन करके यात्रा बैंड बाजे व ढोल नगाडे के साथ भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ बडा महल, छत्तरी वाला कुंआ, मेन बाजार, नसिरियान, जोशियान, मिर्दगान से होते हुए वापस अपने गंतव्य पहुंच गई। श्रीराम शोभायात्रा में झालू में प्रसाद वितरण किया गया। वही नगर वासियों ने शोभायात्रा का तिलक व पुष्प वर्षा कर रामभक्तों का भव्य स्वगत किया। इस दौरान लोकेंद्र चौधरी, ज्ञानेश्वर सिंह, उमंग काकरान, शिवम अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सत्यम, अभिषेक गर्ग, पुरु एवं महिलाओं में चिंकी गुप्ता, रमा, शालू, कमलेश आदि मौजूद रहे