देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत के जिस सपने को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान और योजनायें तैयार कर रहे है पीएम के इस सपने को लेकर सरकारी अमला और जनप्रतिनिधि कितने गंभीर है ये जानना बेहद जरूरी है दरअसल मोदी के सफाई अभियान की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी सफाई कर्मी जिस पर लोगो के घरो से लेकर सार्वजनिक स्थानो तक की साफ सफाई का जिम्मा है उन्हे ही दूसरे कामो में लगाया जा रहा है ऐसा ही एक मामला हल्दौर के अम्हेड़ा गांव से देखने को मिला है दरअसल इस गांव में तैनात सफाई कर्मियों से ग्राम प्रधान सफाई के काम को छोड़कर बाकी काम करा रहा है दरअसल इस गांव में तीन सफाई कर्मियों की तैनाती है गांव में तो गंदगी का ढ़ेर लगा है लेकिन सफाई कर्मियों को गांव के दूसरे कामो में लगाया जा रहा है गांव के ही सफाई कर्मी रामपाल को जब गैस सिलेंडर ढ़ोने के काम पर लगा दिया गया तो सफाई कर्मी का दर्द बाहर आ गया सफाई कर्मी की माने तो प्रधान उनसे गांव के दूसरे काम कराता रहता है सफाई कर्मी की माने तो छोटे पद पर कार्यरत सफाईकर्मी अगर कही शिकायत भी करे तो उनकी सुनवाई कहा होती है फिलहाल अधिकारी भी इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है