शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई अलविदे जुमे की नमाज़

0
273
जनपद भर में अलविदा जुमे की नमाज़ शांति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लाॅकडाउन के नियमो को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज के लोगो ने घरो पर ही रहकर नमाज़ अदा की, कई जगहो पर मस्जिदो में महज 5 लोगो ने सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अलविदा जुमे की नमाज अदा की, इसके अलावा बाकी लोगो ने अपने घरो पर ही नमाज़ अदा कर देष में अमनो आमान की दुआ मांगी, अलविदा जुमे को लेकर जनपद बिजनौर का पुलिस प्रशासन भी सतर्क दिखा, मस्जिदो के  बाहर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई, स्योहारा में असिस्टेंट कमिशनर वाणिज्यकर प्रवीण कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त कर मस्जिदो की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई, इससे पहले मुस्लिम धर्मगुरूओं ने भी लोगो से अलविदा जुमे की नमाज घरो पर ही अदा करने की अपील की थी, जिसका असर भी देखने को मिला
अलविदा जुमे की नमाज़ के बाद पुलिस प्रशासन की नज़र ईद के त्यौहार को लेकर है ईद के मददेनज़र भी मुस्लिम धर्मगुरूओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगो से घरो पर ही नमाज़ अदा करने और सामाजिक दूरी बनाये रखकर ईद मनाने की अपील की
उधर नगीना में भी अलविदा जुम्मे की नमाज षांतिपूर्ण ढंग से घरों पर ही अदा की गई, और देश के अमनो अमान की भी दुआ की गई।