यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये बिजनौर में भी सेैंटर बनाये गये, परीक्षा को षांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये कुल 14 परीक्षाकेन्द्र बनाये गये, जहां हज़ारेा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिये प्रषासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखा, परीक्षाकेन्द्र सीसीटीवी कैमरो से लैस रहे इसके अलावा परीक्षाकेन्द्रो पर पुलिस की भी समुचित व्यवस्था रही, 27 और 28 फरवरी को होने वाली परीक्षा के जरिये उत्तरप्रदेष में 48 हज़ार सिपाहियों की भर्ती होनी है जिसके लिये परीक्षाकेन्द्रो पर परीक्षार्थियों की सघन चैकिंगे की गई, परीक्षाकेन्द्रो पर इस्पैंक्टर रेैंक के पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई वही पुलिस के वरिश्ठ अधिकारियों ने भी परीक्षा केन्द्रो पर पहुंुचकर जायजा लिया