व्यवस्था न होने से परीक्षार्थी रहे परेशान

0
269

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तररादेश में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक दिन पहले ही परीक्षार्थियों ने अपने सैंटरो पर पहुंचना शुरू कर दिया, यूपी के अलग अलग जनपदो में 27 और 28 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिये बिजनौर में भी देर रात तक परीक्षार्थियों के पहुँचने का सिलसिला चलता रहा, बिजनौर में परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये 14 केन्द्र बनाये जहां लगभग 30 हज़ार परीक्षार्थियों के पेपर देने के लिये व्यवस्थायें कराई गई, लेकिन परीक्षा एक रात पहले परीक्षार्थियों के लिये कोई व्यवस्था न होने पर परीक्षार्थियों को कड़कड़ाती सर्दी में परेषान होना पड़ा, कई परीक्षार्थी तो भीशण सर्दी में ही जमीन पर रात गुजारने को मजबूर दिखे, बिजनौर में आसपास के कई जनपदो से छात्र-छात्रायें पेपर देने पहुंचे , लेकिन प्र्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था न होने पर रेलवे स्टेषन, रोडवेज़ बस स्टैंड आदि पर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ रही, कोई परीक्षार्थी सीढ़ीयो पर लेटा दिखा तो कोई कूड़ेदान के पास जमीन पर लेट कर पढ़ता मिला, दूर दराज के जनपदो से बिजनौर में परीक्षा देने आये छात्र-छात्राओं ने प्रषासन पर कोई व्यवस्था न करने का आरोप लगाया