बिजनौर में पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के चलते बिजनौर की नदियां उफान पर हैं। पानी के तेज बहाव के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। साथ ही जिले में कई जगह नदी के तेज बहाव के चलते सड़कें कट गई हैं। बढ़ापुर का नगीना से संर्पक कट गया है। आवागमन बंद होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजनौर जिला उत्तराखंड से सटा हुआ जिला है। जब जब उत्तराखंड में तेज बारिश होती है तो बिजनौर जिले से होकर गुजरने वाली कई, नदियां उफान पर आ जाती हैं। जिसके चलते बिजनौर जिले के अधिकांश इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
ताजा मामला बिजनौर के बढ़ापुर इलाके का है। जहां उत्तराखंड में हो रही तेज बारिश के चलते खो नदी उफान पर है। खो नदी के उफान पर होने के चलते नगीना से बढ़ापुर को जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी के तेज बहाव में बह गई है। बढ़ापुर का नगीना से संपर्क कट गया है। सड़क बन्द होने से बढ़ापुर में रहने वाले लोगों व नगीना से बढ़ापुर जाने वाले लोगों को रास्ता बंद होने की वजह से, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय बिजनौर जिले की गंगा, मालन, कोटावली और खो नदी सहित कई नदियों तेज बहाव से बह रही हैं। नदियों के उफान के चलते जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। खुद जिले के अफसरों ने मौके का मुआयना कर अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को यह भी हिदायत दी जा रही है कि वह नदियों के पास ना जाएं।