कई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सड़कें तालाब में तब्दील

0
48

पहाड़ो व मैदानी इलाकों में हो रही बेतहाशा मुलसलाधार बारिश से, गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार के भीम गोड़ा बाँध से, कई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाने की वजह से, बिजनौर के गंगा खादर इलाके के दर्जनों गाँव की मुसीबतें बढ़ने लगी है। कई कई फ़ीट पानी सड़को पर चल रहा है। जिसकी वजह से सड़के तालाब में तब्दील होती नजर आ रही है, सड़को से होता हुआ पानी किसानों की लहलहाती फसलों में दाखिल हो चुका है। जिससे फसलें चौपट होने की कगार पर जा पहुँची, प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद दर्जन भर गाँव मे, बाढ़ का खतरा मंडराने के साथ साथ गाँव का मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है। ये है बिजनौर का गंगा खादर का चाँदपुर दतियाना मेरठ मार्ग, ंजहाँ पर हरिद्वार बाँध से पानी छोड़ें जाने के बाद, लोगो की मुसीबतें बढ़ती हुई साफ तौर से देखी जा सकती है। सड़को पर दौड़ रहा तेज़ बहाव के साथ कई कई फ़ीट पानी, अचानक आने के बाद खेतो पर काम कर रहे किसान, सड़को पर जान जोखिम में डाल कर होकर गुजर रहे है । तीन से चार फीट पानी सड़को से होता हुआ किसानों के खेतों में जा घुसा, जिसे लेकर किसानो को नुकसान होने का पूरा अंदेशा है। तेज़ी से आता पानी खेतो में जलमग्न हो चुका है। जिधर भी नज़र डालो चारो तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है। सड़के पानी मे सराबरो होने के बावजूद, जान जोखिम में डालकर स्कूली वाहन गुज़र रहे है। ऐसे में किसान से लेकर राहगीर पानी के सैलाब को देखकर खौफज़दा है। सड़को व खेत खलियान में घुसे पानी से निकलने के लिए किसान अपनी बैल गाड़ी में अपने घर की और जाते नज़र आ रहे है।