रेहड़ में कुत्ते की वफादारी के तमाम किस्सों में हरकिशनपुर की एक कहानी और जुड़ गई। जहां कुत्ते ने गुलदार के चंगुल से अपने मालिक को छुड़ाते हुए अपनी जान गंवा दी। आबादी के नजदीक हुई इस घटना से गांववासी बुरी तरह भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की हैं।
दरअसल, रेहड़ थाना क्षेत्र के गाँव हरकिशनपुर निवासी भूदेव सिंह पुत्र नन्हे सिंह गाँव स्थित त्रिखूटीं मंदिर जा रहा था। इस दौरान भूदेव सिंह का जर्मन शेफर्ड प्रजाति का पालतू कुत्ता भी, भूदेव के आगे चल रहा था। अचानक मंदिर के निकट पहुचतें ही किसान महीपाल सिंह के खेत से निकलकर आयें, गुलदार ने भूदेव पर हमला कर दिया। भूदेव के चिल्लाने पर कुत्ता गुलदार से भिड़ गया, और अपने मालिक भूदेव को गुलदार के चंगुल से छुड़वा लिया। गुलदार को हमलावर होता देख भूदेव के शोर मचाने पर लाठी डंडे लेकर मौके पर आयें, ग्रामीणों की भीड़ को देखकर गुलदार गन्ने के खेत में भाग गया। लेकिन गुलदार के हमले में गंभीर घायल कुत्ते ने दम तोड़ दिया। घायल भूदेव को भी परिजनों ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। ग्राम प्रधान हुकुम सिंह। मदनपाल सिंह। धर्मेन्द्र सिंह। हेतराम सिंह। बनवारी सिंह आदि का कहना हैं, आबादी के पास अक्सर गुलदार देखा जा रहा हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की हैं। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचें, उपक्षेत्रीय वनाधिकारी सरोप सिंह रावत व सेक्शन इंचार्ज जगत सिंह राणा ने, शीघ्र पिंजरा लगाकर गुलदार पकड़ने का आश्वासन देते हुए, सूर्यास्त के बाद गुलदार प्रभावित क्षेत्र में न जाने की सलाह दी हैं।