गुलदार के हमले से अब तक 12 लोगों की मौत, किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

0
55

बिजनौर जनपद में लगातार गुलदार के हमले से अब तक 12 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। जिसको लेकर किसान संगठनों द्वारा, लगातार जिले के प्रशासन से गुलदारों को पकड़ने की मांग की जा रही है। साथ ही आदमखोर गुलदारो को नरभक्षी घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। उसी के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, और जिला प्रशासन से आदमखोर गुलदारो को पकड़ने और आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। बता दें की जनपद में लगातार गुलदारो के हमले से लोग अपनी जान गवा रहे हैं। खेत में काम कर रहे किसानों पर गुलदार हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला रहे हैं। जिसको लेकर किसानों के संगठनों में आक्रोश है। बिजनौर जनपद में 500 से अधिक गुलदारों के होने की आशंका किसान संगठनों द्वारा जताई जा रही है।