कार समेत खो नदी में बह गए पांच दोस्त

0
59

बिजनौर में 5 दोस्त कार समेत खो नदी के तेज बहाव में बह गए। वह कोटद्वार से पिकनिट मनाकर लौट रहे थे। भारी बारिश के कारण सिद्धबली पौड़ी रोड पर पानी के बहाव के साथ कार नदी में जा गिरी। इसके बाद एक युवक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि दूसरे को एस डी आर एफ की टीम ने बचाया। वहीं, एक का शव बरामद किया गया। जबकि 2 की तलाश अभी भी जारी है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक शख्स पानी की धारा के बीच पत्थर के सहारे करीब 3 घंटे तक बैठा रहा। वह हाथ हिलाकर मदद की गुहार लगाता रहा। इस बीच, एस डी आर एफ और पुलिस टीम की उस पर नजर पड़ी। लाइफ जैकेट और रस्सी की मदद से उसे पानी की तेज धारा के बीच से निकाला गया। इसमें किरतपुर के बसेड़ा गांव का रहने वाला गुलशेर, वसीम, मेमन के रहने वाले साहिल, शहाबुद्दीन और बरेला के इसरार सवार थे। परिजनों को सूचना मिली तो सभी के घरों में कोहराम मच गया। साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल है। दर्जनों ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद इसरार की बॉडी नदी से मिल गई। जबकि 2 अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।