कमीशनखोरी के खेल में स्टेशनर्स अभिभावको की जेब पर डाल रहे डाका

0
275

 

 

 

हर साल नया शिक्षण सत्र शुरू होते ही कमिशनखोरी के चक्कर में प्राइवेट स्कूलो की मिलीभगत के चलते बुक डिपो संचालक अभिभावको की जेब पर खुलेआम डाका डालने का काम शुरू कर देते है पहले कमीषन के चक्कर में अभिभावको को सिलेबस के नाम पर हज़ारेा रूप्यें कोर्स थमा दिया जाता है और दूसरे ग्राहको को पक्का बिल न देकर सरकार से टैक्स की चोरी का धंधा भी जोरो पर चलता रहता है और कही कोई अभिभावक पक्का बिल मांग ले तो दुकानदार उलटे दबंगई पर उतारू हो जाते है चंदौसी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कोर्स लेने के बाद जब कुछ अभिभावको ने बुक डिपो संचालक से पक्का बिल मांगा तो उसने पक्का बिल देने से इंकार कर दिया, दरअसल प्राइवेट स्कूल संचालक कमीषन के चक्कर में नगर के किसी एक बुक डिपो पर सिलेबस का ठेका दे देते है जिससे अभिभावक मजबूरी बस सिर्फ उसी दुकान से किताबे खरीदपाता है और दुकानदार इस मजबूरी का दंबगई के साथ फायदा उठाते है चंदौसी में जब दुकानदार द्वारा पक्का बिल न देने पर ग्राहको ने सेल्स टैक्स असिंस्टेंट कमिष्नर से षिकायत की तो उन्होने जांच के कार्यवाही का आष्वासन दे दिया, कई बार देखा गया है कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते भी बुक डिपो संचालक खुलेआम अभिभावको की जेबो और सरकार के टैक्स पर डाका डालते रहते है