जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आयोजित जिला सैनिक बंधु की बैठक का किया गया आयोजन #dm

0
12

जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा बिदुर सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आयोजित जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा, कि हमारे देश के सैनिक कठिन परिस्थितियों में देश के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। अतः उन्हें अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को निपटाने के लिए बहुत कम समय मिल पाता है। उन्होंने उक्त समस्या के दृष्टिगत सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कि कोई भी सैनिक अगर अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए उनके पास आए, तो उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए, कि शासन द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ भी प्राथमिकता के आधार उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए, संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात कर निस्तारण के निर्देश दिये, और उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा, कि सभी पूर्व सैनिक धैर्य एवं सामंजस्य के साथ प्रशासन का सहयोग करें। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए, जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शिकायतों एव समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनें, और यथा संभव मौके पर ही उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के भूमि विवाद। बैंक से ऋण। पेंशन। शिक्षा। चिकित्सा। आर्थिक अनुदान। सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों को बड़ी गंभीरता पूर्वक सुना गया। जिनमें से कुछ शिकायतों को निस्तारण टेलीफोन के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर करा दिया। जबकि अवशेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता द्वारा, बैठक में सर्वाेच्च वरीयता एवं प्राथमिकता एजेंडा बिंदुओं, एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये। वर्तमान में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं, जिला स्तर पर कृतकार्यवाही एवं कार्यप्रणाली तथा राज्य सरकार द्वारा, चलायी जा रही, योजनाओं को विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार गोयल। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन ए के गुप्ता। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।